जानिए whatsapp business ऐप के बारे में | इसके फीचर्स व डाउनलोड करने की जानकारी
व्हॉट्सऐप (Whatsapp) एक ऐसी ऐप है, जिसने कुछ ही समय मे दुनिया मे लोगों के दिलों मे अपनी छाप छोडी है। व्हॉट्सऐप अब दूसरी ऐप को सीधे-सीधे ट्क्कर दे रही है। जैसे – फेसबुक, टेलीग्राम, लाइन, वी-चेट। व्हॉट्सऐप मे कुछ ऐसे फिचर्स हैं, जो इसे दूसरी एप्स के मुकावले मजबुत वनाते हैं।
व्हॉट्सऐप बिजनेस ऐप | Whatsapp Business App in Hindi
व्हॉट्सऐप पे आपने – मैसेज, विडीयो, ओडियो, डोकुमेंट, पिक्चर्स, लोकेशन आदि फीचर्स देखे होगें। लेकिन व्हॉट्सऐप अब नई एपलीकेश्न लेके आ रहा है, वो है – व्हॉट्सऐप बिजनेस । इस ऐप से बिजनेस करने वाले लोगों को जवरद्स्त फायदा होने वाला है। जो लोग ऑनलाइन बिजनेस के शोकिन हैं वो इस ऐप के द्वारा अपना बिजनेस वढा सकते हैं।
ये ऐप्लिकेशन अभी गूगल प्ले पर सिर्फ बीटा टेस्टर्स के लिए ही उपलब्ध रखी गई है, और जल्द ही इसे सवके लिए जारी कर दिया जाएगा। व्हॉटस्ऐप ने इसे बिजनेस ऐप्लिकेशन ऐंड्रॉइड पर उतारा है।
व्हॉट्सऐप बिजनेस ऐप के फीचर्स
बिजनेस ऐप उन लोगों के लिए फायदेमंद सावित होने वाला है, जो internet पर जोव्स और बिजनेस से जुडी लेटेस्ट जानकारी लेते हैं। इस ऐप से उन लोगों को बिजनेस की हर जानकारी मिलेगी। बिजनेस एप और इसके फीचर्स इस प्रकार हैं –
- बिजनेस व्हॉटस्ऐप में आप लैंडलाइन नंबर भी एड कर सकते हैं
नए बिजनेस व्हॉटस्ऐप में यूजर्स लैंडलाइन नंबर्स को भी व्हॉटस्ऐप पर एड कर सकते हैं।
रेग्युलर व्हॉटस्ऐप में सिर्फ मोबाइल नंबर को ही एड किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
- आप इस एप में ऑटो रिप्लाई को भी सेट कर सकते हैं
इस व्हॉटस्ऐप में यूजर्स ऑटो रिप्लाई सेट कर सकते हैं। यहां आप किसी पर्टिकुलर दिन या घंटे के लिए भी ऑटोरिप्लाई सेट कर सकते हो।
नॉर्मल व्हॉटस्ऐप में ये फीचर्स नहीं है।
- इसका लोगो का आइकन मे B वना है।
इस व्हॉटस्ऐप ऐप का logo नॉर्मल व्हॉटस्ऐप से अलग है। इसमें बीच में टेलिफोन के आइकन की जगह B बना हुआ है।
जो इसे नई लुक देता है।
- रिसीव और सेंड किए मैसेज का रिकार्ड देख सकते हैं
इस नए व्हॉटस्ऐप में सेंड किए और रिसीव हुए मैसेज के बारे में जानकारी ले सकते हैं, और ये भी चेक कर सकते हैं कि कितने मैसेज आपने सेंड किए हैं और कितने आपको रिसीव हुए हैं।
ये यह नया फीचर व्हॉटस्ऐप में आपको देखने को नहीं मिलेगा।
- बिजनेस रजिस्टर और बिजनेस चूज कर सकते हैं
यहां आप अपने बिजनेस को रजिस्टर करके जो बिजनेस को चुनना चाहते हैं, उसकी पूरी लिस्ट यहां दी गई है।
अगर आपका बिजनेस उस लिस्ट में नहीं है तो ऐसे मे आप others वाला ऑप्शन ही चूज करें।
· सत्यापित व्यापार खाता (Verified business account)
रजिस्टर होने और अपना बिजनेस चुनने के बाद आपका बिजनेस अकांउट वैरिफाई हो जाएगा। व्हाट्सएप व्यापार खातों की भी पुष्टि करता है, और साथ ही उन्हें ब्लू टिक के साथ प्रमाणित भी किया जाएगा।
इस तरह उपभोक्ताओं को यह विशवास दिलाया जाता है कि वे एक फायदेंमद और अच्छे व्यवसाय के साथ जुडे हैं, और यह फ्रोडी या फेक अकाउंट नहीं है।
· ये ऐप बड़े व्यवसायों के लिए अलग है (The App is different for big businesses)
ऐप बड़े व्यवसायों के लिए कॉफी अलग है। यहां आपको ‘Away messages’ की शेड्यूलिंग की सुविधा भी दी गई है,
और यहां आपको इसका उपयोग करने के लिए अपने बिजनेस को स्थापित और सुरक्षित करना पडेगा।
· व्यवसायों को ब्लॉक करें (Block Businesses)
कुछ व्यवसाय फेक होगें, जो आपको स्पैम करने का प्रयास करेंगे,
लेकिन आप इस अवसर पर उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं।
·आप मेसेज शेडयूल कर सकते हैं (You can schedule a message)
आप अच्छा बिजनेस करते हैं, तो आप अपने व्हॉटस्ऐप business अकाउंट में अपने व्यापार से संबंधित सभी प्रकार की चैट को शामिल कर लें, और ‘Away messages’ को शेड्यूल करें। ऐसा करने से अगर आप मैसेज नही देखते या ऑनलाइन नही हो तो आपकी गैरमोजुदगी मे स्वीकार करने वाला एक स्वचालित संदेश प्राप्त कर लिया जाएगा।
· विश्लेषिकी उपकरण (Analytics Tool)
ऐप में एक Analytics Tool भी होगा, जिसमे आप अपने दवारा भेजे गए संदेश, प्राप्त संदेश, पढ़ें गए संदेश आदि की जानकारी आपको Analytics Tool वाले option मे मिल जाएगी।
WhatsApp Business App कहां से डाउनलोड करें
इस ऐप को इंस्टाल/ डॉउनलोड करने के लिए आप — यहां किल्क कर सकते हैं।