वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा | वर्ल्ड कप इंडियन टीम लिस्ट | वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 । Cricket world cup
इस आर्टीकल में ह्म आपको क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के वारे में वताने जा रहे हैं। जैसा कि सभी जानते हैं कि भारत में रहने वाले 85% लोग क्रिकेट के वहुत शौकिन हैं। क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच 30 मई 2019 को खेला जाना है और भारत अपना पहला मैच 5 जून 2019 को साउथ अफ्रीका से खेलेगी। सभी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है। अब ये देखना दिलस्चव होगा कि इस वार कौन सी टीम वर्ल्ड कप जीतेगी।
वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा | Indian team announced for World Cup
सोमवार को 15 सदस्यीय भारतीय टीम का वर्ल्ड कप 2019 के लिए ऐलान कर दिया गया है। टीम इस प्रकार है –
- विराट कोहली (कप्तान),
- रोहित शर्मा,
- शिखर धवन,
- केएल राहुल,
- विजय शंकर,
- महेंद्र सिंह धोनी,
- केदार जाधव,
- दिनेश कार्तिक,
- युजवेंद्र चहल,
- कुलदीप यादव,
- भुवनेश्वर,
- बुमराह,
- हार्दिका पांड्या,
- रवींद्रजडेजा,
- मोहमद शमी
वर्ल्ड कप इंडियन टीम लिस्ट 2019 | World Cup Indian Team List
- भारतीय टीम का पहला मैच – 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ साउथैम्पटन में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- दूसरा मैच – 9 जून को आस्ट्रेलिया के साथ लंदन में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- तीसरा मैच – 13 जून को न्यूजीलैंड के साथ नॉटिंघम में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- चौथा मैच -16 जून को पाकिस्तान के साथ मैनचेस्टर में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- पांचवा मैच – 22 जून को अफगानिस्तान के साथ साउथैम्पटन में शाम 3:00 बजे खेला जाना है।
- छठा मैच – 27 जून को वेस्ट इंडीज के साथ मैनचेस्टर में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- सातवां मैच – 30 जून को इंगलैड के साथ बर्मिंघम में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- आठवां मैच -2 जुलाई को बंग्लादेश के साथ बर्मिंघम में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
- नौवां मैच– 6 जुलाई को श्रीलंका के साथ लीडस में शाम 3:00 बजे खेला जाएगा।
वर्ल्ड कप का पूरा कार्यक्रम | World Cup schedule
Live Match देखने के लिए यहां किल्क करें
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।