युवा प्रधानमंत्री योजना [PM YUVA 2.0] | ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण प्रक्रिया

|| Yuva Pradhanmantri Yojana | युवा प्रधानमंत्री योजना | Yuva Pradhanmantri Yojana Apply Online | PM YUVA 2.0 | Registration Process || भारतीय संस्कृति एवं नवोदित लेखकों को बढ़ावा देने और उन्हे आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर मिलता है। लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए उनका चयन किया जाता है। उसके बाद चयनित लाभार्थीयों को 6 महीने तक प्रति माह 50000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। कैसे मिलेगा योजना का लाभ, कौन-कौन योजना के लिए पात्र हैं और योजना के अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – युवा प्रधानमंत्री योजना के वारे मे।

554

 

Yuva PM Yojana | YUVA 2.0 Author Mentorship Program

शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग दवारा युवा लेखकों को प्रोत्साहित करने के लिए युवा प्रधानमंत्री योजना को शुरु किया गया है। जिसके जरिए लेखक और युवा अपने लेखन कौशल को निखार सकते हैं। यह योजना सभी लेखकों को एक मंच प्रदान करती है। जिस पर वह अपने लेखों को प्रकाशित करा सकते हैं। इसके अलावा भविष्य यानी युवाओं से देश के इतिहास के बारे में उनका दृष्टिकोण को भी जाना जाता है। इस योजना से विश्व भर में मशहूर भारत की संस्कृति और यहां के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से भारतीय लेखकों को अवगत कराया जाता है और उनसे प्रेरणा लेने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है। जिसमे चयनित लाभार्थीयों को 6 महीने तक प्रति माह 50000/- रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके प्राप्त होगा।  

YUVA 2.0 योजना का अवलोकन

योजना का नामPM युवा 2.0
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीभारत के युवा और नवोदित लेखक
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटinnovateindia.mygov.in/yuva

युवा प्रधानमंत्री योजना – लेटेस्ट अपडेट

केंद्रीय कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा यह जानकारी प्रदान की गई है कि युवा प्रधानमंत्री योजना के माध्यम से उत्तराखंड सहित 10 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में युवा प्रधानमंत्री योजना को लागू किया जा रहा है। जिससे अब तक कुल 60000 उम्मीदवारों को लाभ पहुंचा है। जिनमे से 3836 उम्मीदवार उत्तराखंड राज्य के हैं। लाभार्थीयों को लाभ पहुंचाने के लिए उद्यमिता मंत्रालय द्वारा उद्यमियों की शिक्षा, प्रशिक्षण आदि के लिए एक नेटवर्क तैयार किया जा रहा है। जो प्रशिक्षण संस्थानों में उद्यमियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा । इस प्रशिक्षण के माध्यम से उद्यमियों का कौशल विकास होगा। भारतीय उद्यमिता संस्थान, गुवाहाटी द्वारा लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों को प्रशिक्षण, अनुसंधान एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान 2.5 लाख व्यक्तियों को 6700 से अधिक कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। जिससे की उद्यमिता के क्षेत्र को विकसित करने मे मदद मिलेगी|

PM YUVA

युवा प्रधानमंत्री योजना के चरण

युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए 4 जून 2021 से 31 जुलाई 2021 तक प्रतियोगिता का संचालन किया गया है। जिनमे से इस प्रतियोगिता में 75 लेखकों का चयन किया जाएगा। इन सभी चिन्हित लेखकों को 3 महीने का प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हे प्रोमोशन दिया जाएगा। यह प्रक्रिया 02 चरणों में आयोजित होगी| जो इस प्रकार है –

प्रथम चरण (प्रशिक्षण)

  • युवा प्रधानमंत्री योजना की नोडल एजेंसी नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 02 सप्ताह तक सभी चिन्हित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन होगा।
  • इन दो सप्ताहों में चिन्हित लेखकों को नेशनल बुक ट्रस्ट के पैनल के दो प्रख्यात लेखकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
  • चिहित लेखकों के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम के पूरा होने के बाद नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा 2 सप्ताह तक और प्रशिक्षण प्रदान होगा। जो कि विभिन्न ऑनलाइन व ऑन-साइट राष्ट्रीय शिविरों के माध्यम से किया जाएगा।

द्वितीय चरण (प्रोमोशन)

  • लेखकों को विभिन्न प्रकार के अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम जैसे कि साहित्य उत्सव, पुस्तक मेले, आभासी पुस्तक मेले, संस्कृत आदान-प्रदान कार्यक्रम आदि के माध्यम से अपने ज्ञान का विस्तार करने व कौशल विकास करने का अवसर दिया जाएगा।
  • मेंटरशिप के अंत में प्रत्येक लेखक को 50000 रूपये प्रति माह 6 माह तक प्रदान किए जाएंगे। यह राशि मेंटरशिप योजना के जरिये प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना के परिमाण के रूप में नेशनल बुक ट्रस्ट लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तको को प्रकाशित करेगा।
  • मेंटरशिप प्रोग्राम सफलतापूर्वक पूरा होने के बाद लेखकों को उनकी पुस्तक के सफल प्रकाशन के बाद 10% की रॉयल्टी दी जाएगी ।
  • लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तक का विभिन्न प्रकार की भारतीय भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा। जिससे कि भारत के विभिन्न राज्यों के बीच संस्कृति और साहित्य का आदान-प्रदान होगा।

युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए चयन प्रक्रिया 

युवा प्रधानमंत्री योजना में सम्मिलित होने के लिए सबसे पहले इच्छुक युवाओं और लेखकों को अखिल भारतीय प्रतियोगिता में भाग लेना होगा। उसके बाद प्रतियोगिता में कुल 75 सर्वश्रेष्ठ लेखकों का चयन किया जाएगा। जिसमे विजेताओं की सूची 15 अगस्त को सरकार द्वारा घोषित की जाएगी। लाभार्थीयो को योजना का लाभ देने के लिए सभी चयनित लेखकों को सरकार द्वारा मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान लेखकों को विस्मृत नायको ,स्वतंत्रता सेनानियों, और भारत के आज़ादी के इतिहास और राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अपने विचार एवं भावनाओं को प्रकट करने के लिए पुस्तकों के रूप में लिखना  होता है। 15 दिसंबर तक लेखकों द्वारा लिखी गई सभी पांडुलिपियों का निरीक्षण किया जाता है और 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर इन सभी पांडुलिपियों का विमोचन होगा। जिसमे सभी विजेता युवकों को 6 माह तक प्रति माह 50000/- रुपये की छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।  

युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट की अहम रहेगी भूमिका 

योजना को गति देने के लिए नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) नोडल एजेंसी की अहम भूमिका रहेगी। जिसमे नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) ही लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तको का प्रकाशन भारतीय एवं अन्य अनुवादों में करेगी। जिसके माध्यम से सभी नवोदित लेखकों को भारतीय विरासत, संस्कृति और उसके इतिहास के बारे में अपने दृष्टिकोण प्रकट करने का का अवसर मिलेगा। ये योजना देश के नौजवानों में देशभक्ति और देशप्रेम जैसे भावों को जगाने में काफी कारगर साबित होगी|

युवा प्रधानमंत्री योजना का मुख्य उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं नवोदित लेखकों को बढ़ावा देकर उन्हे 6 महीने तक प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान करना है।

Yuva Pradhanmantri Yojana के लिए पात्रता 

  • देश के स्थायी निवासी
  • भारत के युवा और नवोदित लेखक

युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

PM YUVA 2.0 के लिए आयु सीमा

  • युवा और नवोदित लेखको की आयु 30 वर्ष से कम होनी चाहिए।  

युवा प्रधानमंत्री योजना के लाभ 

  • प्रधानमंत्री युवा योजना का लाभ भारत के युवा और नवोदित लेखको को मिलेगा।
  • योजना के माध्यम से उन सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर मिलता है।
  • योजना में चयनित लाभार्थीयों को 6 महीने तक प्रति माह 50000 रुपए की छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
  • योजना का लाभ देने के लिए भारतीय लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों को नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
  • इस योजना के माध्यम से भारतीय संस्कृति एवं साहित्य का आदान-प्रदान विश्व भर में होगा ।
  • यह योजना एक लेखक परामर्श कार्यक्रम के रूप में सामने आई है।
  • भारत की नौजवान पीढ़ी और अल्पायु लेखकों का भारत के स्वतंत्रता एवं राष्ट्रीय आंदोलनों के प्रति अभिनव व रचनात्मक तरीके से उनका दृष्टिकोण को जाना जा सकता है।
  • इसके माध्यम से पढ़ने, लिखने और पुस्तक संस्कृति को बढ़ावा दिया जाएगा।
  • योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयो को ऑनलाइन पंजीकरण करके प्राप्त होगा।

Yuva PM Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • ये योजना उन सभी नवोदित लेखकों और युवाओं को अपने लेखन रुचि को आगे बढ़ाने एवं निखारने का अवसर देती है।
  • भारत की संस्कृति और यहां के स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं से भारतीय लेखकों को अवगत कराना है, ताकि उनसे प्रेरणा लेकर लाभार्थीयों को प्रोत्साहित किया जा सके।
  • देश के भविष्य यानी युवाओं से देश के इतिहास के बारे में उनके दृष्टिकोण को जानना है।
  • भारत की संस्कृति और भारतीय लेखन को विश्व स्तर पर प्रदर्शित एवं प्रकाशित करना है।

युवा प्रधानमंत्री योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

1

  • अब आपको PM Scheme of Mentoring Young Authors के सेक्शन के अंतर्गत दिए गए participate के विकल्प पर क्लिक करना होगा | 

2

  • उसके बाद आपको Click here to submit के ऑप्शन पे किल्क कर देना है| 

3

  • अब आपको Register Now वाले विकल्प पे किलक करना होगा|

4

  • यहाँ आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Create New Account बटन पे किलक कर देना है|

5

  • इस तरह आपके दवारा रजिस्टर करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपको लॉगइन आईडी तथा पासवर्ड दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है ।
  • उसके बाद आपको युवा प्रधानमंत्री योजना के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन फार्म में पुछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • उसके बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा युवा प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।

Last Updated on March 19, 2023 by Abinash

error: Content is protected !!