प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना | Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana 

 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 अगस्त 2019 से शुरू कर दी गई है। इस योजना के तहत छोटे और सीमांत किसानों को 60 साल की आयु पूरी होने के बाद उन्हें वित्तिय सहायता प्रदान की जाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान होगी। योजना के शुरूआती चरण में देश के 5 करोड़ किसानों को 3000/- रूपये की मासिक पेंशन दी जाएगी, बाद में इस योजना का विस्तार किया जाएगा, जिससे 14 से 15 करोड़ किसानों को इस स्कीम से जोडा जाएगा । प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना किसानों की आर्थिक दशा को सुधारने में काम करेगी।  

1

उद्देश्य | An Objective

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तिय सहायता प्रदान कर उनकी आर्थिक दशा में सुधार करना है।

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Pradhan Mantri Kisan Mandhan Yojana

  • इस योजना के लिए आवेद्क राज्य के नोडल ऑफिसर के द्वारा रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
  • अगर आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप CSC Portal Login पे किल्क करें।
  • यहां किल्क करते ही आपको लोगिन करना होगा।
  • यहां किल्क करते ही आपको आवेदन फार्म फिल करना है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आप सबमिट बटन पे किल्क करें।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता
  • भूमि रिकॉर्ड (खसरा, खतौनी)
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • स्थायी प्रमाण पत्र

लाभ | Benefits

  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन/ ऑफलाइन होगा।
  • यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा योजना के रूप में काम करेगी।
  • यह एक स्वैच्छिक पेंशन योजना है और कोई भी किसान इस योजना को बंद कर सकता है।
  • यदि कोई किसान योजना से हटता है, तो उसे जमा राशि ब्याज सहित मिलेगी।
  • योजना के तहत, 18 से 40 वर्ष तक का कोई भी छोटा और सीमांत किसान इसमें शामिल होने के लिए आवेदन कर सकता है
  • जीवन बीमा निगम (LIC) किसान पेंशन योजना के तहत निधि प्रबंधक और नोडल एजेंसी के रूप में कार्य करेगा।
  • सरकारी खजाने से इस योजना पर सालाना 10,5 करोड़ खर्च होगा।
  • ये योजना मासिक आधार पर पेंशन प्रदान करेगी।
  • इस योजना से जीवित लोगों को एक बेहतर विकल्प प्रदान होगा।
  • इस योजना से 60 वर्ष की आयु के बाद, किसान बेहतर आजीविका का खर्च उठा सकते हैं।

2

आयु / सदस्य का मासिक योगदान | Age/ Member’s monthly contribution 

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना का लाभ लेने के लिए आपको 18 से 40 उम्र तक की सम्पूर्ण लिस्ट दी गई है, जिसकी जानकारी आप नीचे से प्राप्त कर सकते हैं।

AgeMonthly contribution

18

55
1958
2061
2164
2268
2372
2476
2580
2685
2790
2895
29100
30105
31110
32120
33130
34140
35150
36160
37170
38180
39190
40

200

हेल्पलाइन नम्वर | Helpline number 

अगर आपको इस योजना के संवध में किसी भी प्रकार की दिक्क्त आ रही है तो आप दिए गए नम्वर पर संपर्क कर अपनी समस्या का समाधान ले सकते हैं।

किसान कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर – 1800-180-1551

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।