Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन @pacsonline.bih.nic.in

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana : बिहार के किसानों को आत्मनिर्भर और आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना को लागू किया गया है। जिसके जरिए राज्य मे किसानों की फसलो को प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता डी जाती है। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा। तो आइए जानते हैं –  बिहार राज्य फसल सहायता योजना के बारे में।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024

बिहार सरकार दवारा राज्य के किसानों को सशक्त बनाने हेतु प्राकृतिक रुप से फसलों को होने वाले नुकसान की भरपाई करने लिए बिहार राज्य फसल सहायता योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदाओं ,मौसम की परिस्थितियों के कारण क्षति होने पर सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी| जिसमें किसानो की फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 % तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की धनराशि तथा वास्तविक उपज दर में 20 % से अधिक फसलों के नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 10,000 रूपये तक की धनराशि सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी |

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024

सरकार द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान की भरपाई करने के लिए तय राशि को उनके बैंक खाते में स्थानांतरित करेगी, तथा लाभार्थीयों को फसलों के बर्बाद होने पर मिलने वाली धनराशि के लिए किसी भी तरह का प्रीमियम भी नहीं भरना होगा| इस योजना से किसानों की स्थिति में सुधार होगा और फसलों की पैदावार बढ़ने से राज्य मे खेती को बढ़ावा मिलेगा। योजना का लाभ लाभार्थी को पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण करके ही प्राप्त होगा।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना का अवलोकन

योजनाबिहार राज्य फसल सहायता योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायताप्राकृतिक आपदाओं से फसलों को हानि पहुँचने पर सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://pacsonline.bih.nic.in/fsy/Login.aspx

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसानो की फसलो को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करने के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है।

Fasal Sahayata Yojana के लिए पात्रता 

  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग
  • वही किसान पात्र होगा, जिनकी फसल प्राकर्तिक आपदाओं ,मौसम की मार से बर्बाद हुई हैं |

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. बैंक खाता
  4. जमीनी दस्तावेज
  5. पासपोर्ट साइज फोटो
  6. मोबाइल नंबर
  7. भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र / स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (रेयत कृषक के लिए)
  8. स्व- घोषणा प्रमाण पत्र (गैर रेयत कृषक के लिए)

राज्य सरकार दवारा मिलने वाली आर्थिक सहायता 

  • फसलों की वास्तविक उपज दर में 20 %तक का नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 7500 रूपये की धनराशि लाभार्थीयो को सरकार द्वारा उपलव्ध करवाना
  • जविक 20 % से अधिक नुकसान होने पर प्रति हेक्टेयर की दर से 10000 रूपये तक की धनराशि लाभार्थीयो को प्रदान की जाएगी ।

बिहार राज्य फसल सहायता योजना के लाभ 

  1. फसल सहायता योजना का लाभ बिहार राज्य के किसान वर्ग को प्राप्त होगा।
  2. योजना के मुताविक जिन किसानो की फसले प्राकृतिक आपदा से नष्ट या वर्वाद हुई हैं, उनकी भरपाई सरकार दवारा की जाएगी।
  3. फसलो के 20% के नुकसान या इससे अधिक नुकसान होने पर लाभार्थी को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाई जाएगी।
  4. लाभार्थीयो को मिलने वाली धनराशि उनके बैंक खाते मे सीधे ट्रांसफर की जाएगी।
  5. इस योजना से राज्य मे खेती को वढावा मिलेगा।
  6. किसानो की आमदनी मे वढोतरी होगी, जिससे उनकी सिथति वेहतर वनेगी।
  7. आवेदन करने के उपरांत लाभार्थी योजना का लाभ उठा सकते हैं।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana की मुख्य विशेषताएं 

  • राज्य सरकार दवारा मिलेगी सहायता
  • फसलो के नुकसान की भरपाई के लिए दी जाएगी वित्तिय सहायता
  • आर्थिक सहायता मिलने से किसानो का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
  • लाभार्थीयो को किसी तरह का प्रिमियम नहीं भरना होगा
  • लाभार्थीयो को आत्मनिर्भर व जागरुक बनाया जाएगा

बिहार फसल सहायता योजना हेतु किए गए कुल आवेदन 

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

योजना के लिए आवेदन भरने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश 

  • तस्वीर (50 kB से कम होना चाहिए ) 
  • पहचान पत्र (भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त) (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए) 
  • बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ट की प्रति (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)
  • आवासीय प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए और पीडीएफ (PDF) प्रारूप में होना चाहिए)

1.रैयत कृषक के लिए 

  • भू-स्वामित्व प्रमाण पत्र (Land Possession Certificate) (1 MB से कम होना चाहिए )
  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (400 KB से कम होना चाहिए )

2.गैर रैयत कृषक के लिए 

  • स्व-घोषणा प्रमाण पत्र (केवल अधिप्राप्ति के लिए) (400 KB से कम होना चाहिए )

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana Online Registration

  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे चले जाओगे।
  • आपके सामने इस तरह का पेज ऑपन होगा।

  • यहां आपसे पुछा जा रहा है कि आपके पास आधार है या नही। अगर है तो आपको हां वाले वटन पे किल्क करना है और अगर आधार नहीं है तो नहीं वाले वटन पे किल्क कर देना है।

  • आपने अगर हां वाले वटन पे किल्क किया है तो आपको Aadhar authentication Details मे yes बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज मे आ जाओगे। यहां आपको आधार नंवर और नाम भरना होगा।

  • इसे भरने के बाद आपको Submit वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका योजना के लिए आवेदन कर दिया जाएगा।

Bihar Rajya Fasal Sahayata के लिए भुगतान की सिथति 

  • सबसे पहले आवेदक को अधिकारिक वेव्साइट पे जाना होगा। 
  • अब आपको किसान कॉर्नर मे जाकर बिहार राज्य फसल सहायता हेतु भुगतान की सिथति वाले विकल्प पे किलक करना होगा |
  • इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा |

  • इस पेज मे आपको सहकारिता विभाग की पावती संख्या दर्ज करके भुगतान की सिथति देखेँ वाले बटन पे किलक करना होगा |
  • इस बटन पे किलक करते ही सबंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी |

epacs.bih.nic.in Helpline Number

  • Helpline Number- 18003456290
  • Email Id- kisanreghelp@gmail.com

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana – Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।