Haryana Ration Card List 2024 : Apply Online [APL/BPL/AAY] New Ration List

Haryana Ration Card List : जो आवेदक हरियाणा राशन कार्ड सूची मे अपना नाम देखना चाहते हैं, अब वे लाभार्थी ऑनलाइन मोड के जरिये आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नाम देख सकते हैं| इस सुविधा का लाभ उन नागरिकों को ही प्रदान किया जाएगा, जिन्होने राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया हुआ है| जिन लोगो का नाम इस लिस्ट में आएगा उन लोगों को ही सरकार राशन की दुकानों पर भेजा जाने वाला राशन रियायती दरों पर राशन कार्ड के ज़रिये प्रदान करेगी | हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम कैसे देखें | इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा|

Haryana Ration Card List

Haryana Ration Card List 2024

हरियाणा खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग दवारा नए राशन कार्ड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद बिहार राशन कार्ड लिस्ट को जारी किया गया है। इस लिस्ट को देखने की प्रक्रिया अब ऑनलाइन शुरू की गई है| ऑनलाइन सुविधा मिलने से राज्य का नागरिक अपना नाम राशन कार्ड सूची में आसानी से देख सकेगा| अब लाभार्थीयों को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उन्हे सरकारी दफ्तर के चक्कर नही काटने पडेगें। वह आवेदक घर बैठे अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम राशन कार्ड सूची में आसानी से देख सकेंगे। वे सभी नागरिक जिनका नाम राशन कार्ड सूची में आएगा, उन्हे राशन कार्ड के जरिये रियाती दरों पर राशन प्रदान किया जाएगा|

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा राशन कार्ड लिस्ट
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
विभागखाद्य एवं रसद विभाग हरियाणा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताऑनलाइन मोड के जरिये राज्य के नागरिको राशन कार्ड लिस्ट मे अपना नाम देखने की सुविधा प्रदान करना है|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
अधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in

हरियाणा राशन कार्ड सूची का उद्देश्य

राज्य के नागरिको को आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से राशन कार्ड सूची उपलब्ध करवाना है। ताकि नागरिक घर बैठे अधिकारी वेबसाइट के माध्यम से अपना नाम राशन कार्ड सूची में से देख सके|

Haryana APL/BPL/AAY Ration List

राशन कार्ड सूची में राशन कार्ड धारको के जिलेवार तथा गांव के अनुसार नाम शामिल किये गए है | हरियाणा APL, BPL, AAY राशन कार्ड सभी श्रेणियों के लोगो के लिए जारी किये गए है | जिसमे से राज्य के जिन नागरिको ने हाल ही मे APL राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया हुआ है, वह हरियाणा राशन कार्ड नई सूची में अपना व अपने परिवार का नाम आसानी से चेक कर सकते है| जिस आवेदक ने BPL राशन कार्ड के लिए अप्लाई किया है वह BPL राशन कार्ड नई लिस्ट में तथा जिसने AAY राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है वह AAY राशन कार्ड लिस्ट में अपने व अपने परिवार के नाम की खोज कर सकते है |

हरियाणा राशन कार्ड लिस्ट – Latest Update

हरियाणा के राशन कार्ड धारको को केंद्र सरकार द्वारा आगामी 3 महीनों के लिए प्रति माह 7 किलोग्राम खाद्यान्न प्रदान करने की घोषणा की गई है, जिसमें लाभार्थीयों को चावल 3 रुपये प्रति किलो और गेहूं Rs 2 प्रति किलोग्राम के हिसाव से दी जाएगी | राशन कार्ड का उपयोग आप सिर्फ खाद्य पदार्थ खरीदने के लिए ही नहीं बल्कि अन्य कामो के लिए भी कर सकते है ।

राशन कार्ड के प्रकार

हरियाणा राशन कार्ड के प्रकार इस तरह से हैं –

  1. APL राशन कार्ड ये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा राशन की दुकानो से 15 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
  2. BPL राशन कार्ड ये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किये जाते है जो गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन कर रहे है । इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 25 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा|
  3. AAY राशन कार्ड ये राशन कार्ड राज्य के उन परिवारों को प्रदान किया जाता है जो बहुत ही ज़्यादा गरीब है और जिनकी कोई निश्चत आय नहीं है इस राशन कार्ड वाले परिवारों को सरकार द्वारा 35 किलो प्रतिमाह राशन उपलब्ध करवाया जाएगा|

जिलेवार राशन Haryana Ration Card List

जो आवेदक जिलेवार राशन सूची प्राप्त करना चाहते हैं तो वे नीचे दिए गए इमेज से प्राप्त कर सकते हैं – 

district list hr

Haryana Ration Card List Apply Online

haryana list online

  • अब आपको Ration Card के विकल्प पे किलक कर देना है| 
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा| जिसमें आपको जिला के DFSO नाम दिखाई देंगे। यहां पर आपको अपने जिला के नाम पर क्लिक करना होगा।

haryana online list

  • अब आपके सामने आपके जिले के अंतर्गत आने वाले सभी AFSO के नाम की सूची दिखाई देगी। जिसमे आपको अपने क्षेत्र के AFSO के नाम पर क्लिक करना है|

haryana online afso list

  • उसके बाद आपको अपने क्षेत्र के FPS ID पर क्लिक करना होगा।

haryana online list ID

  • अब आपके सामने आपके क्षेत्र के राशन कार्ड धारकों के नाम की लिस्ट खुल जाएगी|
  • अब आपको राशन कार्ड धारकों के नाम, राशन कार्ड संख्या, उनके पिता का नाम, उनके माता का नाम और राशन कार्ड का प्रकार आदि की जानकारी प्राप्त होगी।

haryana online list details

  • इसके बाद आप अपना, अपने परिवार अथवा अपने क्षेत्र के जिस सदस्य का नाम देखना चाहते हैं। उसका नाम Search करना है। नाम मिलने पर आपको “View” के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप “VIEW” के बटन पर क्लिक करोगे, तो आपके सामने राशन कार्ड धारक का राशन कार्ड खुल के आ जाएगा|

haryana online list check

  • यहां पर आपको राशन कार्ड धारक की पूरी डिटेल्स मिल जाएगी । जिसमें राशन कार्ड धारक का नाम , उसके पिता का नाम, उसकी आयु , उसका पता, उसके परिवार के सभी सदस्यों के नाम, आधार कार्ड नंबर आदि जानकारी आप देख सकोगे।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको ये पेज प्रिंट करके सुरक्षित रख लेना है|
  • इस तरह आपके दवारा हरियाणा लिस्ट मे नाम देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

उचित मूल्य दूकान की डिटेल्स कैसे देखें

  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Menu में FPS के ओप्शन पे किलक करके FPS Details पर क्लिक कर देना है|
  • उसके बाद आपके सामने FPS Details आ जाएगी। जिसमे आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है| 

haryana online list FPS

  • यहाँ क्लिक करते ही आपके सामने आपके District की ASO FPS Details आ जाएगी

haryana online FPS list

  • इसके बाद आपको अपने AFSO के नाम पर क्लिक कर देना है|

FPS detils Haryana

  • उसके बाद अगले पेज में आपके सामने आपके शहर की पूरी डिटेल्स आ जाएगी।

पोर्टल पर लॉगिन कैसे करे

haryana online list login

  • अब आपके सामने Login Form खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको User ID/ Password/ capcha code दर्ज करने के बाद login कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप पोर्टल पर Login कर सकोगे|

राशन कार्ड की डिटेल्स कैसे देखे

haryana ration card details

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको RC No. भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही राशन कार्ड डिटेल्स आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी।

FPS Stock Details देखने की प्रोसेस

  • सबसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको FPS के ओप्शन मे जाकर Stock Details के विकल्प पे किलक कर देना है| 

haryana ration card stock details

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Month, Year, District और FPS का चयन करना है|
  • फिर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • Submit के बटन पर क्लिक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

FPS Transaction Status कैसे देखें

FPS status

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको FPS ID भरने के बाद Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पर क्लिक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

NFSA Sales Details देखने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Sales के सेकशन मे जाकर NFSA Sales के विकल्प पे किलक कर देना है| 

NFSA Sales Details Haryana

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • जिसमे आपको Month / Year का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आपकी स्क्रीन पर NFSA Sales से सवन्धित जानकारी आ जाएगी|

Haryana Marriage Registration Portal

आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें|