Haryana Rojgar Mela 2024 : ऑनलाइन आवेदन, रोजगार मेला लिस्ट

Haryana Rojgar Mela : हरियाणा के मुख्यमंत्री दवारा राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने और उन्हे आत्मनिर्भर बनाने के लिए हरियाणा रोजगार मेला को शुरू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य में मेले का आयोजन किया जाता है, इन मेलों में बडी-बडी कम्पनिया भाग लेती हैं और वे योग्य युवाओं की प्रतिभा को देखते हुए उन्हे उनकी पसंद की जॉब देती हैं| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – हरियाणा रोजगार मेला के बारे मे|

Haryana Rojgar Mela 2024

Haryana Rojgar Mela 2024

हरियाणा सरकार दवारा राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए हरियाणा रोजगार मेले का आयोजन किया गया है और उसके लिए एक job fair portal को लॉन्च किया गया है| जिसके अंतर्गत 10 वी, 12 वी, BA, BSc, B.Com और MA धारक युवा हरियाणा रोजगार मेला पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अगामी नौकरी मेले में भाग ले सकते हैं और अपनी पसंद की जॉब प्राप्त कर सकते हैं| इन मेलों के माध्यम से बड़ी संख्या में बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे| जिसमें से विभिन्न प्राइवेट तथा मल्टीनेशनल कंपनियां रोजगार मेले में हिस्सा लेती हैं और पात्र युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाती हैं| हर साल कई MNC कंपनियां हरियाणा में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन करती हैं, जहाँ पर लाखों छात्रों को प्लेसमेंट दिया जाता है|

Haryana Rojgar Mela का अवलोकन

योजना का नामहरियाणा रोजगार मेला
किसके दवारा शुरू की गईहरियाणा सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक 
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार उपलब्ध करवाना 
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटhttps://hrex.gov.in/#/

हरियाणा रोजगार मेला का उद्देश्य

रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार व शिक्षित युवाओं को रोजगार के नए-नए अवसर प्रदान करना है|

रोजगार मेला ऑनलाइन आवेदन

जो लाभार्थी नौकरी पाने के इच्छुक हैं और बेरोजगार हैं, वे लाभार्थी job fair portal पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं| इस पोर्टल पर हर प्रकार की योग्यता वाले लाभार्थी के लिए नौकरी उपलब्ध करायी जाती है | हर वर्ष जिला स्तरीय रोजगार मेले में देश विदेश की कम्पनियाँ भाग लेती है | जहाँ पर लाखो बेरोजगार युवाओ को कंपनियों द्वारा चुना जाता है और उन्हें अपनी कंपनी में नौकरी दी जाती है |

Haryana Rojgar Mela के मुख्य पहलु

  • हरियाणा सरकार द्वारा रोजगार मेले को राज्य के सभी बेरोजगार नागरिको को रोजगार के नए अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है।
  • जिसके माध्यम से सभी बेरोजगार नागरिको और नियोक्ताओं को एक जगह एकत्रित किया जाता है, ताकि बेरोजगार नागरिको के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा सकें।
  • रोजगार मेले के माध्यम से युवाओं को उनकी शैक्षणिक योग्यता, कौशल, अनुभव आदि के आधार पर रोजगार मिलता है|
  • राज्य सरकार की इस योजना से सभी नागरिक आत्मनिर्भर बनेंगे|
  • इससे राज्य मे बेरोजगारी दर में भी कमी आएगी|

हरियाणा रोजगार मेला के प्रमुख बिन्दु 

  1. हरियाणा राज्य में आयोजित रोजगार मेले के माध्यम से, बेरोजगार युवाओं को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर निजी कंपनियों में रोजगार प्रदान किया जाता है।
  2. हर साल कई MNC कंपनियां हरियाणा में एक मेगा जॉब फेयर का आयोजन करती हैं| जहाँ पर अनुभव प्राप्त करने वाले युवाओ को रोजगार दिया जाता है|
  3. यह रोजगार मेला अपनी पूर्ण निर्धारित तिथि पर राज्य के सभी जिलों में आयोजित की जाती है।
  4. इन मेलो मे बेरोजगार युवा अपनी इच्छानुसार काम करने के लिए संस्थानों और निजी कंपनियों का चुनाव करते हैं|
  5. हर एक शिक्षित बेरोजगार युवा इस हरियाणा रोजगार मेले का लाभ उठा सकता है|

Haryana Rojgar Mela

हरियाणा रोजगार मेले के लिए पात्रता

  • लाभार्थी हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • बेरोजगार व 10 वी, 12 वी, BA, BSc, B.Com और MA धारक युवा योजना के लिए पात्र हैं|
  • जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है वह रोजगार मेले के तहत आवेदन करने के लिए पात्र नहीं होंगे|

HR रोजगार मेले के लिए आवश्यक दस्तावेज़

  1. आधार कार्ड
  2. पहचान पत्र
  3. शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  4. पासपोर्ट साइज फोटो
  5. मोबाइल नंबर

हरियाणा रोजगार मेले के प्रमुख लाभ  

  • रोजगार मेले को हरियाणा सरकार दवारा राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार देने के लिए शुरू किया गया है|
  • इस मेले का आयोजन पूरे राज्य मे किया जाता है, जहाँ पर अनुभवी युवक-युवतियों की पहचान की जाती है|
  • इन मेलो मे बडी-बडी कंपनियां हर साल भाग लेती हैं|
  • जो युवा नौकरी की तलाश कर रहें हैं, उन्हे राज्य मे MNC कंपनियों दवारा उनकी पसंद की जॉब दिलाई जाती है|
  • जॉब प्राप्त करने वाले लाभार्थी को रोजगार मेला पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होता है|
  • उसके बाद ही पात्र लाभार्थी को शैक्षिक योगयता और अनुभव के आधार पर नौकरी मिलती है|
  • इस पोर्टल के जरिये राज्य के बेरोजगार नागरिक घर बैठे ऑनलाइन मोड के जरिये आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना से राज्य के युवाओ को नौकरी के लिए भटकना नहीं पडेगा|

Haryana Rojgar Mela की मुख्य विशेषताएँ

  1. राज्य के बेरोजगार युवाओ को रोजगार उपलव्ध करवाना
  2. लाभार्थीयों को नौकरी देने के लिए रोजगार मेले का आयोजन होगा|
  3. अब राज्य के युवाओ को मिलेगी उनकी पसंद की नौकरी
  4. बेरोजगारी दर को कम किया जाएगा|
  5. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

आवश्यक दिशा-निर्देश (हरियाणा रोजगार मेले के लिए आवेदन कर रहे आवेदक के लिए)

  • रोजगार मेले के लिए वेरोजगार व शिक्षित यवुक-युवतियाँ आवेदन कर सकती हैं|
  • आवेदन कर रहे लाभार्थी को अपनी शैक्षिक योगयता का विवरण देना होगा|
  • आवेदक दवारा रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन फार्म सही भरा होना चाहिए|
  • किसी भी आवेदक से रोजगार मेले में आवेदन करने पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा|
  • रोजगार मेले में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को किसी भी प्रकार का भत्ता नहीं मिलेगा।
  • इस रोजगार मेले के माध्यम से केवल निजी क्षेत्र की कंपनियों द्वारा ही रिक्तिया की जाएंगी।
  • पात्र लाभार्थीयों को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो, निबंधन प्रमाण पत्र, तकनिकी योग्यता एवं अनुभव प्रमाण पत्र साथ रखना अनिवार्य होगा|

Haryana Rojgar Mela Online Registration

Haryana Rojgar Mela online

  • अब आपको Menu मे जाकर Apply के विकल्प पे किलक करना है|
  • उसके बाद आपको Free job Seekers Registration के बटन पर क्लिक कर देना है। 

Haryana Rojgar Mela free job seekar

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल के आएगा|
  • अब आपको Job Seeker स्लेक्ट करके Sign Up बटन पे किलक कर देना है|

Haryana Rojgar Mela sign up

  • फिर आपको अपना मोबाइल नम्वर और कैप्चा कोड दर्ज करने के बाद Send OTP बटन पे किलक करना है|

Haryana Rojgar Mela verify

  • उसके बाद आपके मोबाइल नम्वर पे OTP भेजा जाएगा| जिसे आपको OTP BOX मे दर्ज करके Verify कर देना है|

Rojgar Mela sign up

  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे| जिसमे आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Sign Up कर देना है|
  • उसके बाद आपको E-mail के जरिये सूचित किया जाएगा|
  • अब आपको होम पेज मे जाकर लॉगिन करना होगा | लॉगिन करने के बाद आपके सामने employment exchange Rojgar Mela ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल कर आएगा |
  • आपको इस फॉर्म में पूछी सारी जानकारी जैसे व्यक्तिगत विवरण, नाम ,पता ,मोबाइल नंबर ,आधार नंबर,शैक्षित योग्यता आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

हरियाणा रोजगार मेला लिस्ट कैसे चेक करें

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Menu में “Upcoming Job Fairs Schedule के विकल्प पर क्लिक करना है। उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा।
  • जिसमे आपको Rojgar Mela List PDF दिखाई देगी होगी जहा आप रोजगार मेला लिस्ट देख सकोगे|

सिटीजन चार्टर चेक करने की प्रोसेस

Rojgar Mela citizen charter

  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा।
  • इस पेज मे आपको सिटीजन चार्टर से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

RTI चेक करने की प्रक्रिया

Rojgar Mela RTI

  • अब आपको RTI के विकल्प पर क्लिक कर देना है। 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा|
  • जिसमे आपको RTI से संबंधित सारी जानकारी देखने को मिल जाएगी।

Haryana Rojgar Mela Helpline Number

  • 1800-180-2403

Haryana Kaushal Rojgar Nigam

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।