हरियाणा निशुल्क बाल सर्जरी योजना | Haryana Free Child Surgery Scheme
हरियाणा राज्य दवारा जन्मजात वच्चों को निशुल्क सर्जरी सुविधा देने के लिए नई योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसका नाम है – हरियाणा निशुल्क बाल सर्जरी योजना। इस योजना के तहत प्रदेश में आठ बीमारियों से ग्रसित बच्चों का ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा। इनमें आंखों का काला मोतिया, आंखों में टेढ़ापन, आंखों के परदों में कमी होना, रीढ़ की हड्डी में दिक्कत होना, कटे हुए ओंठ, कान में दिक्कत होना, हाथ-पांव का टेढ़ा होने पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
इससे पहले इस योजना के तहत केवल दिल में छेद होने पर ही निशुल्क ऑपरेशन बच्चों को होता था। लेकिन अब तक 148 बच्चों की सर्जरी इस योजना के तहत की जा चुकी है। इस योजना के तहत उन परिवारों के वच्चों को शामिल किया गया है, जो गरीव हैं/ या जिनके पास वच्चों का ऑपरेशन करने के लिए पैसे नहीं हैं।
प्रदेश में राज्य सरकार दवारा दस टीमें स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा कर रही हैं। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य की जांच होगी, अगर बच्चों में बीमारियां सामने आती हैं, तो उन्हें इलाज के लिए जिला नागरिक अस्पताल में रेफर किया जाएगा। गंभीर बीमारियों से पीडित बच्चों की पहचान कर उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया जाएगा। अब तक किए गए सर्वे में बच्चों में खून की कमी होने से संबंधित ज्यादा केस सामने आए हैं। इसके साथ-साथ कम सुनना, आंखों की रोशनी का कमजोर होना जैसे केस भी मिले हैं। ऐसे बच्चों का इलाज विभाग दवारा शुरू कर दिया गया है।
उद्देश्य | An Objective
हरियाणा निशुल्क बाल सर्जरी योजना का मुख्य उद्देश्य उन बच्चों का निशुल्क आप्रेशन करना है, जो गंभीर बिमारी से ग्रसित हैं, और उनके परिवार के पास अपने वच्चों की सर्जरी करवाने के लिए पैसे नहीं हैं।
लाभ | Benefits
- निशुल्क बाल सर्जरी योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इस योजना का लाभ उसे मिलेगा, जो गरीव परिवार से संवधित है।
- इस योजना के तहत वच्चों में आंखों का काला मोतिया, आंखों में टेढ़ापन, आंखों के परदों में कमी होना, रीढ़ की हड्डी में दिक्कत होना, कटे हुए ओंठ, कान में दिक्कत होना, हाथ-पांव का टेढ़ा होने पर निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा।
- इस योजना के तहत अब तक 148 बच्चों की सफल सर्जरी की जा चुकी है।
- इस योजना के तहत दस टीमें स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का दौरा करेंगी। जिसमें अगर कोई वच्चा वताई गई बिमारी से ग्रसित है, उसका फ्री इलाज किया जाएगा।
वे कौन से अस्पताल हैं, जहां वच्चों का इलाज फ्री होगा | Which hospitals are they where treatment of children will be free
इस योजना के तहत नीचे दिए गए अस्पताल हैं, जहां पे वच्चों की फ्री सर्जरी की जाएगी।
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- रजिस्टड मोबाइल नम्वर
- पासपोर्ट साइज फोटो
हरियाणा निशुल्क बाल सर्जरी योजना के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply for Haryana Free Child Surgery Scheme
- हरियाणा निशुल्क बाल सर्जरी योजना के लिए आवेदन करने के लिए विभाग दवारा पीडित वच्चों की जांच स्कूल और आंगनवाडी केंद्रों में की जाएगी। इसके लिए कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें।
- जांच के बाद अगर कोई वच्चा बिमारी से ग्रसित पाया जाता है, तो उसे प्रेम अस्पताल और मोलाना मेडिकल कॉलेज में रेफर किया जाएगा।
- उसके बाद उस वच्चे की वेरिफिकेशन की जाएगी।
- फार्म परिजन दवारा भरवाया जाएगा।
- फार्म भरने के बाद आपको इसे वहां के अधिकारी को सबमिट करवाना है।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद पीडित वच्चे का ट्रीटमेंट शुरु किया जाएगा।
- अगर बिमारी गंभीर होगी तो उसकी फ्री सर्जरी की जाएगी।
- इस तरह आवेदक को इस योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।