मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना | Chief minister poor girl marriage scheme

 

छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य में गरीब कन्याओं के विवाह करने हेतु मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना को शुरु करने की घोषणा की है। इस योजना के तहत राज्य में निर्धन कन्याओं के विवाह के लिए राज्य सरकार दवारा आर्थिक सहायता की जाएगी, ताकि पैसे की तंगी के कारण विवाह में कोई रुकावट न आए। अक्सर देखा गया है कि निर्धन परिवार जो अपने वच्चों की शादी करना चाहते हैं, उनके पास शादी के लिए पैसे प्रयाप्त नहीं होते। इस सिथति से निपटने के लिए राज्य सरकार दवारा इन परिवारों को विवाह के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना के लिए पिछले साल प्रत्येक जोड़े पर राज्य सरकार दवारा 15000/- रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन अब सरकार ने इस राशि को बढ़ाकर इस साल 25000/- रुपए कर दिया है। पिछले साल 2018-19 में रायपुर जिले में 417 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था। अब इस साल 500 जोड़ों की शादी करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 400 रजिस्ट्रेशन भी हो चुकी हैं।    

राज्य सरकार दवारा दी जाने वाली 19000/- रुपये की उपहार सामग्री | Gift material of Rs. 19000 / – to be given by the State Government

  • वर-वधु को वैवाहिक कपड़े
  • चुनरी, साफा
  • श्रृंगार का सामान
  • सूटकेस
  • अलमारी, पंखा
  • स्मार्ट फोन
  • गद्दा, चादर, तकिया
  • जूता-चप्पल
  • चांदी की पायल, बिछिया
  • चांदी का मंगल सूत्र
  • प्रेशर कूकर
  • थाली, कटोरी, जग, गिलास सेट
  • पानी की टंकी

5000/- रुपए की व्यवस्था पर आर्थिक सहायता | Financial assistance on the arrangement of Rs. 5000 / –

  • पंडाल, भवन किराया
  • प्रति जोड़ा 20 अतिथियों के लिए भोजन, नाश्ता
  • विवाह फोटो, प्रमाणपत्र
  • परिवहन व्यय

1000/- रुपए बैंक ड्राफ्ट, चेक के रूप में प्रदान किया जाएगा | 1000 / – bank draft will be provided in the form of check

  • लाभार्थी को इस योजना के तहत 1000/- रुपये का ड्राफ्ट/ चेक भी प्रदान किया जाएगा।

उद्देश्य | An objective

मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार दवारा उन परिवारों की आर्थिक सहायता करना है, जिनके पास शादी के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं।

पात्रता | Eligibility

  • गरीब परिवार
  • पैसे की तंगी से शादी न हो पाना
  • वर- वधु

आयु सीमा | Age Range

  • पुरुषों के लिए विवाह की न्यूनतम उम्र सीमा 21 वर्ष
  • महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 18 वर्ष है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

लाभ | Benefits

  • मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के स्थायी लोगों को प्राप्त होगा।
  • इस योजना से उन परिवारों की आर्थिक सहायता की जाएगी जो परिवार गरीब हैं।
  • इस योजना से अब पैसे को लेकर शादी में कोई रुकावट नहीं आएगी।  
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 25,000/- रुपये की आर्थिक सहायता की जाएगी।
  • इस योजना से गरीव परिवार की आर्थिक दशा में सुधार होगा।
  • इस योजना से अब गरीब परिवारों को शादी के लिए पैसे उधार नहीं लेने पडेगें।
  • इस योजना से 500 जोड़ों की शादी करवाई जाएगी।
  • इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 01 करोड रुपये खर्च किए जाएगें।
  • विस्तार करने के लिए इस योजना को पूरे राज्य में शुरु किया जाएगा।

मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Chief Minister Nirdhan Kanya Marriage Scheme

  • मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अधिकारिक वेवसाइट पे जाएं। 
  • अब आपको मुख्यमंत्री निर्धन कन्या विवाह योजना लिंक की खोज करनी है।
  • अब आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है।
  • अब आपको आवेदन फार्म भरना होगा।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट बटन पे किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपका इस योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।