RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2020-21 | लॉटरी सिस्टम | कैसे करें आवेदन

RTE उत्तर प्रदेश एडमिशन 2020-21 | RTE Uttar Pradesh Admission 2020-21

 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा बोर्ड दवारा बच्चों के लिए राज्य में संचालित RTE (शिक्षा का अधिकार) स्कूलों में पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म आमंत्रित किए हैं। इस अधिनियम के तहत राज्य सरकार ने गरीब परिवारों के बच्चों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित प्रतिष्ठित विद्यालयों में प्रवेश पाने के लिए स्कूलों में 25% सीटों को आरक्षित रखा है| जो माता-पिता अपने बच्चों को इन स्कूलों में पढाना चाहते हैं, वे RTE UP एडमिशन फॉर्म 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं। योग्य उम्मीदवारों को RTE प्रवेश 2020 के लिए अंतिम तिथि से पहले पंजीकरण करके स्कूल में दाखिला दिया जाएगा।  पिछले वर्ष RTE प्रवेश के लिए 21000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 15626 आवेदक RTE स्कूलों में पंजीकृत हैं और उनके लिए निशुल्क शिक्षा सुविधा उपलव्ध करवाई गई है। RTE उत्तर प्रदेश प्रवेश अनुसूची 2020 के अनुसार, लाभार्थी को मानदंडों से संबंधित महत्वपूर्ण घटनाओं के तहत दाखिला दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी | Important information

संस्था का नाम (Organization Name)Right to Education (RTE)
उपयोगकर्ता पुस्तिका (User Manual)Click Here 
आवेदन पत्र (Download)Click here
समय सारणी (Time Table)Click here
Official WebsiteClick here

पात्रता | Eligibility

  • उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी
  • आवेदक की आयु 3 साल से 6 साल के बीच होनी चाहिए।
  • SC / ST / PwD / श्रेणी से संबंधित विद्दार्थी
  • विधवा या अनाथ बच्चे

आय मानदंड का विवरण | Statement of income criteria

  • अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवारों के लिए वार्षिक आय तक 2 लाख प्रति वर्ष
  • ओबीसी वर्ग के लिए वार्षिक आय 1 लाख प्रति वर्ष।
  • सामान्य श्रेणी के लिए वार्षिक आय 68,000 प्रति वर्ष होनी चाहिए।

कक्षा और आयु सीमा का विवरण | Class and Age Limit Details

कक्षा आयु सीमा
LKG/ UKGलाभार्थी की उम्र 3 साल से अधिक होनी चाहिए और 6 साल से कम होनी चाहिए (1 अप्रैल को)

 

पहली कक्षा (I)

 

बच्चे की आयु 6 साल होनी चाहिए और 7 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए

प्रवेश अनुसूची | Admission Schedule

चरणऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदनजिला बेसिक शिक्षा कार्यालय द्वारा आवेदन के सत्यापन की अंतिम तिथिलॉटरी की तारीखबिना मान्यता प्राप्त निजी स्कूल में बच्चे के प्रवेश की तिथि
प्रथम (I)2 मार्च, 2020- 26 मार्च, 202027 मार्च 2020- 30 मार्च 202031 मार्च 20205 अप्रैल 2020
दूसरी (II)4 अप्रैल, 2020- 24 अप्रैल, 202025 अप्रैल, 2020- 29 अप्रैल, 202030 अप्रैल, 202011 मई, 2020
तीसरी (III)4 मई 2020- 10 जून 202011 जून, 2020-15 जून 202016 जून 202015 जुलाई 2020

महत्वपूर्ण दिनांक | Important Dates

RTE प्रवेश अधिसूचना तिथि01 मार्च 2020
प्रवेश लेने के लिए आवेदन पत्र की उपलव्धता01 मार्च 2020
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि31 मार्च 2020
आवेदन फार्म की पुषिट और आवेदन फार्म का सुधार करने की तिथि11 अप्रैल 2020
लॉटरी परिणाम की तिथि16 अप्रैल 2020
एडमिशन वंद होने की तिथि30 अप्रैल 2020

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर
  • इ-मेल आइडी

आवेदन प्रक्रिया | Application Process

  • आपको दी गई जानकारी भरने के बाद Login वटन पर किल्क कर देना है।
  • अगर आप इस पेज में पहली वार आए हैं तो उसके लिए आपको “New Student Registration” वटन पर किल्क करना है। 

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में चले जाएगें, यहां आपको दी गई जानकारी भरने के बाद पर Register वटन पे किल्क कर देना है।
  • अब आपको पंजीकरण संख्या दी जाएगी, उसके बाद आपको “complete the form” विकल्प वाले वटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको पिता का नाम, माता का नाम, वैकल्पिक मोबाइल नंबर, आईडी, वर्तमान पता जैसी जानकारी देनी होगी।
  • अब आपको सूचीबद्ध सभी दस्तावेज अपलोड करने हैं।
  • उसके बाद सभी चित्र अपलोड करने के लिए आप “click here” वाले वटन पर क्लिक करें।
  • अब आपको स्कूल का चयन करना है और Save विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपको भरी हुई सारी जानकारी की पुन: जॉच करनी है।
  • यदि आपको कोई विवरण बदलने की आवश्यकता है तो आप Edit विकल्प पर क्लिक करें और परिवर्तन करें|
  • अगर आपके दवारा सारी जानकारी सही है, तो आपको “lock and final print” वाले वटन पर क्लिक करना है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको फॉर्म का प्रिंट आउट लेने के लिए final print वाले वटन पर क्लिक कर देना है।

आवेदन की स्थिति | Application Status

  • यहां आपको जिला, रजिस्ट्रेशन आइडी के बाद Search वटन पर किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही स्थिति की सारी जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देगी।

चयन प्रक्रिया एवं लॉटरी सिस्टम | Selection Process and Lottery System

  • आवेदक का चयन लॉटरी परिणाम के आधार पर किया जाएगा जो जिला स्तर पर होगा।
  • प्रत्येक उम्मीदवार को रैंडम लॉटरी नंबर मिलेगा।
  • लॉटरी रिजल्ट जानने के लिए लाभार्थी अधिकारिक वेवसाइट के होम पेज में जाएं। यहां आपको Lottery Result वाला विकल्प दिखेगा आपको उस वटन पर किल्क करना है।
  • यहां किल्क करते ही आपको लॉटरी रिजल्ट की सारी जानकारी मिल जाएगी।
  • जिन छात्रों का नाम लॉटरी में निकलेगा उन छात्रों को एडमिशन दिया जाएगा।

सीट आवंटन RTE UP प्रवेश परिणाम | Seat Allotment Result RTE UP Admission

  • यहां किल्क करते ही एक नया पेज स्क्रीन पर खुलेगा जहाँ आपको कुछ जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद परिणाम देखने के लिए आपको सबमिट वटन पर क्लिक कर देना है।

महत्वपूर्ण डाउनलोड | Important Downloads

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।