प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना 2018 – 19)| संपूर्ण जानकारी | आवेदन फॉर्म ऑनलाइन |

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना / सरकार की सौभाग्य योजना/ सौभाग्य योजना से हर घर होगा रोशन/ सभी घरों तक होगी बिजली की पहुंच।

saubhagya

सौभाग्य योजना | Saubhagya Yojana

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जनता को सुख सुविधा मोहिया करवाने के लिए एक ओर स्कीम (योजना) को लागु किया है। इस योजना के तहत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के सभी घरों तक बिजली पहुंचाई जाएगी और बिजली कनेक्शन फ्री में लगवाया जाएगा।

image

सौभाग्य योजना का मतलब ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ है। इसके तहत हर गांव, हर शहर के हर घर तक बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है जिसे 31 मार्च 2019 तक पूरा किया जाएगा।



प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य योजना)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सोमवार (02.04.2018) को दीन दयाल ऊर्जा भवन का लोकार्पण किया। दिल्ली में NGC के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री जी ने हर घर को बिजली देने की घोषणा करते हुए सौभाग्य योजना का ऐलान किया।

bijli

इस योजना के तहत गरीबों को मुफ्त बिजली कनेकशन देने का प्रावधान है। सरकार की ये योजना पूर्वोतर राज्यों मे लागु हो गई है। ग्रामीण क्षेत्रों के योगदान को देखते हुए और भारतीय अर्थव्यवस्था में वढने के लिए बिजली की विशेष भूमिका हो सकती है। उसी उद्देश्य से वर्तमान सरकार ने सौभाग्य योजना को आरंभ किया।

बिजली वचाने के टिप्स के लिए   ——–     यहां किल्क करें

सौभाग्य योजना के लिए इन राज्यों पर दिया जा रहा है फोक्स
इस योजना की शुरुआत पूर्वोत्तर राज्यों मे हो गई है। सौभाग्य योजना के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान व पूर्वोत्तर राज्यों को शामिल किया गया है। इस योजना के कुल बजट 16,320 करोड़ रुपये रखा गया है।

yojana

इसमें सरकारी सहायता के तौर पर 12,320 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है। ग्रामीण आवासों में बिजली पहुंचाने पर 14,025 करोड़ और शहरी आवासों पर 1732.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। सरकार लोगों के हितों का ध्यान रखते हुए उन्हे हर सुख-सुविधा मोहिया करवाना चाहती है। ताकि आर्थिक रुप से पिछडे लोगों का जीवन यापन सुचारु और वेहतर हो।

सौभाग्य योजना का उद्देश्य | The Purpose of Saubhagya Yojana

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य दिसंवर 2018 तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के परिवारों के लिए मुफ्त बिजली कनेकशन को उपलब्ध करवाना है और इन लोगों के स्वस्थ जीवन में सुधार लाना है।

सौभाग्य योजना के लिए प्रमुख दस्तावेज | Major Documents for Saubhagya Yojana

जिन लोगों के घरों मे अभी भी बिजली नहीं पहुंची है, या आर्थिक रुप से कमजोर हैं ऐसे में वे लोग ही इस स्कीम का फायदा उठा पाएगें।

light

उन लोगों के लिए कौन-कौन से दस्तावेज चाहिए वो नीचे दिए गए हैं।

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवासीय प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

सौभाग्य योजना के लाभ | Benefits of Saubhagya Yojana

  • गरीब लोगों से बिजली कनेकशन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  • 16 हजार करोड रुपये खर्च कर गरीबों के घर में बिजली पहुंचाई जाएगी।
  • दीन द्याल ग्राम ज्योती योजना गांवो मे चला दी गई है। जिसके तहत 3 हजार गांवो मे बिजली पहुंचाई जाएगी।

ujwal

  • जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं पहुंच रही वहां पे सोलर पैक दिए जाएंगे।
  • निजी क्षेत्रों ने 41 करोड LED Bulb बांटे हैं और 33 हजार 7 सौ स्ट्रीट लाइटें लगाई हैं। जिससे वहां के क्षेत्रों में बिजली जैसी समस्या खत्म हो रही है।
  • इस योजना के लिए 16320 करोड रुपये का बजट पास हुआ है, जिसमें 12320 करोड रुपये सरकार दवारा खर्च किए जाएंगे।
  • समाजिक और आर्थिक जनगणना में शमिल लोगों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
  • जिन लोगों का नाम इस लिस्ट में दर्ज नहीं है, उन्हे बिजली कनेकशन के लिए 500 रुपये देने होंगे। आप इन्हे दस किस्तों में भी देकर पूरा कर सकते हैं।
  • बिना बिजली वाले घरों मे सरकार दवारा बैट्री बैंक और सौलर पावर दिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार पांच LED bulb और सौलर प्लग भी देगी।

सौभाग्य योजना के संभावित परिणाम | Possible Result of Saubhagya Yojana

  1. सभी घरों में फ्री बिजली उपलब्ध कराई जाएगी, जो आर्थिक रुप से कमजोर हैं।
  2. शैक्षिक सेवाओं में सुधार किया जाएगा।
  3. संचार के साधन बेहतर वनाए जाएंगे।
  4. जनता की सुरक्षा में ध्यान दिया जाएगा।
  5. रोजगार के नए-नए अवसर वढेंगे।
  6. जीवन स्तर में सुधार होगा, साथ ही महिलाओं दवारा किए गए काम-काज मे सहूलियत दी जाएगी।

सौभाग्य के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | How To Apply Online For Saubhagya Yojana

  • ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक अधिकारिक वेब साइट(official website – http://saubhagya.gov.in/) पर जाएं।
  • आवेद्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पढें उसके बाद ही सारी जानकारी भरें।

sign up

  • सारी जानकारी भरने के बाद साइन अप(Sign up) बटन पे किल्क करें।
  • अगर आप पहले ही रजिस्टर हैं तो already register पर किल्क करें।
  • आवेदन फॉर्म फिल करने के बाद आप पुन: भरे हुए फॉर्म की जांच करें। आगर आपको लगता है कि आपके दवारा भरा हुआ फॉर्म सही है उसके बाद ही आप आगे स्टेप में जाएं।
  • अगर आपको फोर्म भरते समय कोई दिक्क्त आ रही है तो आप नीचे दिए गए लिंक पर किल्क कर सारी जानकारी ले सकते हैं —
  • वेब साइट के लिए —  यहां किल्क करें
  • रजिस्ट्रेशन के लिए —-  यहां किल्क करें
  • योजना से संवधित अधिक जानकारी के लिए — यहां किल्क करें
  • नोटिफिकेशन के लिए  —- यहां किल्क करें
  • सौभाग्य योजना से संवधित अन्य जानकारी के लिए  — यहां किल्क करें

सौभाग्य मोबाइल ऐप | Saubhagya Mobile App

सौभाग्य योजना के लिए अब “सौभाग्य मोबाइल ऐप” को भी लॉंच कर दिया गया है। अब आप मोबाइल के माध्यम से भी इस योजना के संवध में जानकारी ले सकते हैं। इस ऐप को आप Play store से Download कर सकते हो। या नीचे दिए गए लिंक पे किल्क कर आसानी से Download कर सकते हो।

यहां किल्क करें

पता/ फोन नम्वरस से संवधित जानकारी आप नीचे से ले सकते हैं।

पता

  • भारत सरकार
  • बिजली मंत्रालय
  • शर्म शक्ति भवानी, रफी मार्ग
  • नई दिल्ली 110001

मोबाइल नम्वरस

  • 011-23717474
  • 011-23710411

हेल्प लाइन नम्वर – 1912

आशा करता हूं इस आर्टीकल में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।