हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना | agriharyanacrm.com | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना हरियाणा | Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana | बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना | Battery Operated Spray Pump Subsidy Scheme | पात्रता / लाभ / उद्देश्य / दस्तावेज / विशेषताएं | How to Registration

 

हरियाणा सरकार दवारा अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों को खेती के लिए उपकरण खरीदने पर 50% तक सब्सिडी उपलव्ध करवाने के लिए बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना को लागु किया गया है। इससे किसानों को आर्थिक सहायता मिलेगी और खेती करने में आसानी होगी। इस योजना से कैसे मिलेगा किसानो को फायदा और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपकोये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के वारे में।

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana

 

हरियाणा सरकार दवारा फसलों की पैदावार वढाने और कोरोनाकाल के दौरान किसानों की दशा सुधारने के लिए राज्य में बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना को शुरु किया गया है। योजना के तहत SC वर्ग के किसानों को बैटरी से चलने वाले स्प्रे पंप पर 50% तक की सब्सिडी या फिर 2500/- रुपये जो भी इनमें से कम होगा उसे अनुदान के रुप में दिया जाएगा। यह आर्थिक रूप से सहायता किसानों को बैटरी चालित पंप खरीदने पर अनुदान देने के माध्यम से प्रदान की जाएगी। इससे किसानों की आर्थिक दशा मजबूत होगी और खेती के लिए जरूरी उपकरण खरीदने में आसानी होगी। जिससे फसलों की पैदावार वढेगी और किसानों की आय में भी वढोतरी होगी। इस योजना का लाभ लाभार्थी को ऑनलाइन करके ही प्राप्त होगा। 

                  

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य 

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को खेती के लिए उपकरण खरीदने पर राज्य सरकार दवारा 50% तक की सब्सिडी उपलव्ध करवाना है।     

Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana के लिए पात्रता

  • हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
  • किसान वर्ग (अनुसूचित जाति)
  • पिछले चार साल में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सब्सिडी योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी पात्र नहीं होगें

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज 

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र   
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर      

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लाभ 

  • हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना का लाभ राज्य के किसान भाइयों को मिलेगा।
  • यह योजना अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों के लिए चलाई गई है।     
  • योजना के जरिए किसानों को राज्य सरकार दवारा स्प्रे पंप सब्सिडी पर दिए जाएगें।
  • उपकरण मिलने पर किसानों को खेती करने में आसानी होगी।    
  • किसानों को खेती करने के लिए उपकरण खरीदने पर अब दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पडेगा।
  • इससे किसानों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।
  • आय में वढोतरी होगी।
  • फसलों की पैदावार वढेगी।
  • किसानों का वढेगा मान-सम्मान ।       

Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojanaकी मुख्य विशेषताएं

  • किसानों की दशा में सुधार करना
  • राज्य सरकार दवारा उपकरण खरीदने पर सब्सिडी उपलव्ध करवाना    
  • समय की बचत     

हरियाणा बैटरी चलित स्प्रे पंप अनुदान योजना के लिए कैसे करें आवेदन 

  • अब आपको “बैटरी चलित स्प्रे पंप पर अनुदान हेतु आवेदन करें।“ वाले वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
  • अब आपको Proceed to apply वटन पे किल्क करना है।

  • यहां किल्क करते ही आपके सामने आवेदन फार्म खुल के आ जाएगा।

  • अब आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी है।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट डीटेल्स वाले वटन पे किल्क कर देना है।
  • यहां किल्क करते ही आपके दवारा योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।                                             

महत्वपूर्ण डाउनलोड |

Haryana Battery Operated Spray Pump Subsidy Yojana हेल्पलाइन नंबर / ई-मेल आईडी 

  • Telephone Number of Kisan Call Center: 1800-180-1551
  • Krishi Bhawan Contact Number: 0172-2521900 or 18001802117
  • Farmer’s SMS Mobile Number: 099158-62026
  • Phone : 0172-2571553, 0172-2571544
  • Fax: 0172-2563242
  • E-Mail: agriharyana2009@gmail.com or psfcagrihry@gmail.com

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।