हरियाणा 2000 रिटेल आउटलेट योजना | Haryana 2000 Retail Outlet Yojana | रिटेल आउटलेट योजना हरियाणा | Haryana Retail Outlet Yojana | लाभ / पात्रता / दस्तावेज / विशेषताएं | How to apply
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार को सृजित करने और उनकी इनकम को वढाने के लिए हरियाणा सरकार दवारा हरियाणा रिटेल आउटलेट योजनाको लागु किया गया है। जिसके जरिए राज्य के लाभार्थीयों को योजना के मुताविक रोजगार मिलेगा। क्याहै ये योजना , कैसे मिलेगा रोजगार और आवेदन कैसे किया जाएगा। इसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – हरियाणा रिटेल आउटलेट योजना के वारे में।
हरियाणा रिटेल आउटलेट योजना | Haryana Retail Outlet Yojana
हरियाणा सरकार दवारा राज्य के युवाओं को आत्म-निर्भर वनाने और उन्हें रोजगार से जोडकर उनकी इनकम में वढोतरी करने के लिए हरियाणा रिटेल आउटलेट योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत राज्य के ग्रामीण और शहरी इलाकों में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएगें। इस योजना से युवा उद्यमियों को व्यवसाय शुरू करने के लिए भी प्रोत्साहित किया जाएगा। जिसके लिए खुदरा दुकानों को राज्य के सहकारिता विभाग के नए ब्रांड ‘हरित’ के हिस्से के रूप में खोला जाएगा। इन दुकानों में राज्य के स्वयं के ब्रांड जैसे वीटा के साथ-साथ अन्य राज्यों के अन्य उत्पाद जैसे डेयरी उत्पाद, फलों के रस, बोतलबंद पानी, स्व-सहायता समूहों से तैयार की गई वस्तुएं आदि का उत्पादन किया जाएगा। जिससे युवाओं को रोजगार मिलने के साथ उन्हें 10,000 रुपये कमाने का भी मौका मिलेगा और उनकी आय में भी वढोतरी होगी। ये योजना रिटेल आउटलेट मिनी सुपर मार्केट के रूप में कार्य करेगी। जहां पर राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता और उनके अनुभव के अनुसार काम दिया जाएगा, जिससे प्रदेश की इकोनॉमी में भी सुधार आएगा। ये योजना कोरोना काल के दौरान संजीवनी का कार्य करेगी। इससे राज्य में वेरोजगारी दर में कमी आएगी और लाभार्थीयों की आर्थिक सिथति मजबूत वनेगी। योजना के जरिए लाभार्थीयों को रोजगार पाने के लिए अब दूसरे राज्य मे नहीं जाना पडेगा। उन्हें रोजगार अपने राज्य में ही उपलव्ध करवाया जाएगा।
उद्देश्य | An Objective
हरियाणा रिटेल आउटलेट योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और शहरी इलाकों में 2000 रिटेल आउटलेट खोलकर योग्य और अनुभवी युवाओं के लिए रोजगार सृजित कर उनकी आय में वढोतरी करना है।
पात्रता | Eligibility
- हरियाणा राज्य के स्थायी निवासी
- बेरोजगार/ नौकरी की तलाश करने वाले युवा वर्ग
- ग्रामीण और शहरी क्षेत्र
आयु सीमा | Age Range
- न्युनतम -18 वर्ष
- अधिकतम -35+
महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
लाभ | Benefits
- रिटेल आउटलेट योजना का लाभ हरियाणा राज्य के स्थायी निवासियों को प्राप्त होगा।
- योजना के जरिए राज्य के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2000 रिटेल आउटलेट खोले जाएगें।
- इससे युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार हासिल करने के लिए कार्य मिलेगा।
- इसके अलावा उन्हें अपनी आय में सुधार करने के लिए 10,000 रुपये कमाने का भी मौका मिलेगा।
- रोजगार मिलने से लाभार्थीयों की परिवारिक सिथति में सुधार होगा।
- लाभार्थीयों को रोजगार अपने राज्य में ही उपलव्ध करवाया जाएगा।
- योजना के जरिए लाभार्थीयों को नौकरी पाने के लिए भटकना नहीं पडेगा।
- इससे राज्य की इकोनमी वढने के साथ उसमें सुधार आएगा।
विशेषताएं | Features
- रोजगार सृजित करना
- आय में वढोतरी
- लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाना
- बेरोजगारी दर में कमी लाना
हरियाणा रिटेल आउटलेट योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Haryana Retail Outlet Yojana
NOTE : हरियाणा सरकार दवारा योजना की शुरुआत की गई है। आवेदन करने के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरु कर दी जाएगी। ताकि लाभार्थीयों को रोजगार पाने में मदद मिल सके।
कुछ इस तरह हो सकती है आवेदन प्रक्रिया | The application process can be something like this
आवेद्न प्रक्रिया शुरु होने पर लाभार्थीयों को Application Form डाउनलोड करना होगा। उसके वाद इसका प्रिंट आउट लेकर इस फार्म को फिल करना है। सारी प्रक्रिया होने पर आपको योजना संवधित कार्यालय में फार्म जमा करवा देना है। फार्म जमा करवाने के बाद आपको योजना का लाभ प्राप्त हो जाएगा।
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।