इंदिरा वन मितान योजना | पूरी जानकारी | कैसे करें आवेदन

छ्त्तीसगढ इंदिरा वन मितान योजना | Chhattisgarh Indira Van Mitan Yojana | मुख्यमंत्री इंदिरा वन मितान योजना | Mukhyamantri Indira Van Mitan Yojana | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply

 

छ्त्तीसगढ सरकार दवारा राज्य में वनवासियों की सिथति को सुधारने और उन्हें रोजगार से जोडने के लिए इंदिरा वन मितान योजना को लागु करने की घोषणा की गई है। जिसके जरिए लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर वनाकर उनके आर्थिक पक्ष को मजबूती दी जाएगी। क्या है ये योजना, कैसे मिलेगा लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा, उसके लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – इंदिरा वन मितान योजना के वारे में।                                     

इंदिरा वन मितान योजना | Indira Van Mitan Yojana

 

छ्त्तीसगढ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दवारा वनवासियों की खुशहाली और वन आंचल के गांवो को स्वावलंवी वनाने के लिए इंदिरा वन मितान योजना को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत राज्य में आदिवासी अंचल के 10,000 गांवों में युवाओं के समूह को गठित कर वन आधारित समस्त आर्थिक गतिविधियों का संचालन किया जाएगा। योजना में अनुसूचित क्षेत्रों के 19 लाख परिवारों को जोडा जाएगा। प्रत्येक समूह में 10 से 15 सदस्य होंगे। समूहों को वृक्ष प्रबंधन का अधिकार प्रदान किया जाएगा। वनोपज की खरीदी की व्यवस्था समूह के माध्यम से की जाएगी, जिससे वनोपज का सही मूल्य मिलेगा और समूह के माध्यम से ही लोगों के लिए स्व-रोजगार के नए अवसर निर्मित होंगे। वनोपजों मार्केटिंग की व्यवस्था के साथ अनुसूचित क्षेत्रों के प्रत्येक विकासखण्ड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट की भी स्थापना की जाएगी। एक यूनिट की अनुमानित लागत लगभग 10 लाख रूपए होगी। अनुसूचित क्षेत्रों के 85 विकासखण्ड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट स्थापना के लिए 8 करोड़ 50 लाख रूपए की राशि प्राधिकरण मद से उपलब्ध कराई जाएगी। वनों में इमारती लकड़ी की बजाए फलदार और वनौषधियों के पौधे लगाए जाएंगे। जिससे वनवासियों की आय में वढोतरी होगी।  

उद्देश्य | An Objective

इंदिरा वन मितान योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में वनवासियों की खुशहाली के लिए वन आंचल के गांवो को स्वावलंवी वनाकर बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडकर उनकी आय में वढोतरी करना है।            

पात्रता | Eligibility

  • छ्त्तीसगढ राज्य के स्थायी निवासी
  • वनवासी युवा वर्ग
  • अनुसूचित क्षेत्र     

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर        

लाभ | Benefits

  • इंदिरा वन मितान योजना का लाभ छ्त्तीसगढ राज्य के वनवासियों को उपलव्ध होगा।
  • योजना के जरिए राज्य में आदिवासी अंचल के 10,000 गांवों में युवाओं के समूह को गठित कर उन्हें वन आधारित समस्त आर्थिक गतिविधियों का संचालन का कार्य दिया जाएगा।   
  • इस योजना से राज्य के 19 लाख परिवारों को सीधा लाभ प्राप्त होगा।
  • प्रत्येक समूह में 10 से 15 सदस्य शामिल होगें।
  • इन समूहों को वृक्ष प्रबंधन का अधिकार दिया जाएगा। जिससे वे वनोपज की खरीदी की व्यवस्था करेगें , और उन्हें वनोपज का सही मूल्य मिलेगा।
  • इन समूहों के जरिए ही लोगों और बेरोजगार युवाओं के लिए स्व-रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे।
  • योजना को गति प्रदान करने के लिए हर विकासखण्ड में वनोपज प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना की जाएगी। जिसमें एक यूनिट की लागत 10 लाख रूपए निर्धारित की गई है ।
  • वनों की देखभाल करने के लिए वनौषधियों के पौधे लगाए जाएंगे। जिससे वनवासियों की आय में सुधार होगा।
  • योजना का एक फायदा यह होगा एक तो वनों की रक्षा होगी, दूसरा राज्य में बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।  
  • रोजगार मिलने से परिवार की आर्थिक दशा में सुधार होगा।
  • अब युवाओं को अपने ही राज्य में रोजगार के अवसर उपलव्ध होगें।                    

विशेषताएं | Features

  • वनों और जंगलो की देखभाल
  • वनवासियों को रोजगार से जोडना
  • लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर वनाना
  • आय में वढोतरी            

इंदिरा वन मितान योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Indira Van Mitan Yojana

  • इंदिरा वन मितान योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को योजना संवधित कार्यालय में जाना है।
  • अब आपको वहां के अधिकारी दवारा योजना के लिए आवेदन फार्म दिया जाएगा।
  • आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरने के साथ आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
  • उसके बाद आपको इस फार्म को जमा करवा देना है।
  • सारी प्रक्रिया और जांच होने के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा।                            

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।