मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना। बिहार कन्या उत्थान योजना के लाभ/ उद्देश्य वताएं। बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन।
बिहार सरकार ने लोगों के उत्थान के लिए नई – नई योजनाओं की शुरुआत की है। जिससे लोगों के जीवन स्तर में काफी वदलाब देखने को मिला है। उन्ही योजनाओं में एक योजना का नाम है – “कन्या उत्थान योजना।“ जो खास तोर पर लडकियों के लिए चलाई गई है। आइए जानते हैं इस योजना के वारे में।
Click here —- घर वैठे कमाएं – हर महीने 20,000/- से 100,000/-
बिहार कन्या उत्थान योजना (Bihar Kanya Uthaan Yojana)
बिहार कन्या उत्थान योजना वो योजना है जिसमें सरकार लडकियों की हर तरह से सहायता करेगी। उन्हे हर प्रकार के अधिकार दिए जाएगें। इस योजना को 19 अप्रैल 2018 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार जी ने शुरु किया है।
इसमें लडकियों के जन्म से लेकर ग्रेजुएशन की पढाई तक का खर्चा सरकार उठाएगी। सरकार कन्याओं के उत्थान के लिए 2221 करोड रुपये खर्च करेगी। इस योजना में लडकियों के जन्म पर 2 हजार रुपये, टीकाकरण पूरा करने पर 5 हजार रुपये, लडकियों को इटंरपास करने पर 10 हजार रुपये, ग्रेजुएशन करने पर 25 हजार रुपये, एसीड एटैक पीडिता को 400 रुपये पेंशन के रुप में सरकार दवारा आर्थिक सहायता दी जाएगी।
- हिमाचल प्रदेश आशीर्वाद योजना| “1500 रुपये नव आगंतुक किट वितरण योजना|“ संपूर्ण जानकारी|
- हिमाचल प्रदेश मां योजना | मां के पूर्ण स्नेह योजना | संपूर्ण जानकारी ।
- प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन लोन योजना 2018 । एप्लीकेशन फार्म डॉउनलोड । ऑनलाइन आवेदन ।
बिहार कन्या उत्थान योजना के फायदे (Benefits of Bihar Kanya Uthaan Yojana)
- इस योजना के तहत लडकियों की कम उम्र में शादी नहीं होगी।
- भ्रूण हत्याओं पर लगेगी रोक।
- रेप/ छेडछाड जैसे मामलों पर लगेगी लगाम्।
- लडकियों की पढाई की तरफ दिया जाएगा पूरा ध्यान।
- हर वर्ष 1.60 लाख लडकियों को इस योजना का फायदा मिलेगा।
- गरीब घर की लडकियों को भी हर तरह सुविधाएं दी जाएंगी।
- जन्म से लेकर ग्रेजुएशन पास करने पर लडकी को 60 हजार रुपये दिए जाएगें।
- पति दवारा स्त्री पर किए गए अत्याचार पर लगेगी रोक्।
- लडकियों को पेंशन की सुविधा भी दी जाएगी।
- पढाई पूरी होने के बाद अगर लडकी नौकरी करना चाह्ती है तो उसे कोई नहीं रोक सकता।
- इस योजना के तहत कन्याओं के स्वास्थ्य पर दिया जाएगा पूरा ध्यान।
- इस योजना के तहत शिशु मृत्यु दर में आएगी कमी।
- कुपोषण को कम करना।
- महिला और पुरुष के अंतर को कम करना।
- टीकाकरण को प्रोत्साहन देना।
- इस योजना से कन्याओं के मान-सम्मान में होगी वढोतरी।
- इस योजना से कन्याएं होगीं आत्मनिर्भर।
बिहार कन्या उत्थान योजना का मुख्य उद्देश्य (The Main Objective of Bihar Kanya Uthaan Yojana)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य कन्याओं के हितो की रक्षा करना, भ्रूण ह्त्या को रोकना और कन्याओं को मिले समाज में उनके अधिकारों से अवगत कराना है। ताकि लडकियां भी अपनी जिंदगी को सही तरीके से जी सकें।
बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए प्राप्त पात्रता (Eligibility for Bihar Kanya Uthaan Yojana)
- इस योजना के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए।
- इंटर पास होने पर आवेदक की आयु 17-18 वर्ष होनी चाहिए।
- केवल अविवाहिता स्त्री इस योजना का फायदा उठा सकती है।
- इस योजना का फायदा वो ही उठाएगा जिसके घर में दूसरा कोई व्यकित नौकरी न करता हो।
- इस योजना के लिए आवेदक का गरीब घर से होना अनिवार्य है।
बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए लगने वाले जरुरी दस्तावेज (Important Documents Needed for Bihar Kanya Uthaan Yojana)
- आधार कार्ड/ वोटर आईडी कार्ड
- वास्तविक प्रमाण पत्र
- बैंक खाता कॉपी
- आयु प्रमाण पत्र
- इंटर आवेदन करने के लिए 12 वीं पास मार्क लिस्ट।
- 25 हजार रुपये प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन मार्क लिस्ट।
- फोटो
बिहार कन्या उत्थान योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online application for Bihar Kanya Uthaan Yojana)
- इस योजना को अपलाई करने के लिए आवेदक सवसे पहले अधिकारिक वेबसाइट (http://www.gov.bih.nic.in/) पर जाएं।
- अब आप कन्या उत्थान योजना के लिंक की खोज करें।
- अब आप दिए गए लिंक पर किल्क करें।
- अब आप आवेदन फार्म को ध्यान से पढें।
- अब आप इसे भरना शुरु करें।
- अब आप फोटो/ दस्तावेजों को स्कैन कर अपलोड करें।
- फार्म भरने के बाद पुन: इसकी जांच करें। तभी आगे स्टेप में जाएं।
- अंत में सारी प्रोसेस होने के बाद सबमिट बटन पर किल्क करें।
अधिक जानकारी आप नीचे दिए गए लिंक दवारा ले सकते हैं –
- बेवसाइट से संवधित जानकारी आप यहां से ले सकते हैं
- कन्या उत्थान योजना से संवधित जानकारी आप यहां से ले सकते हैं
- महिला फोन नंवर के लिए यहां किल्क करें
आशा करता हूं आपको इस भर्ती से जुडी सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।