PM WANI Yojana : देश के नागरिको को आत्म-निर्भर तथा डिजिटल वनाने के लिए भारत सरकार दवारा प्रधानमंत्री वाणी योजना को लागु करने की घोषणा की है। जिसके जरिए देश के कौने-कौने तक वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सेवा पहुंचाई जाएगी। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री वाणी योजना के वारे मे।
PM WANI Yojana 2024
केंद्र सरकार दवारा नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा मुहैया करवाने और उन्हे डिजीटल वनाने के लिए प्रधानमंत्री वाणी योजना (Wi-Fi Access Network Interface) को शुरु करने की घोषणा की गई है। जिसके तहत देशभर में सार्वजनिक Wi-Fi सेवाओं का बड़ा नेटवर्क तैयार किया जाएगा, जो लोगों के लिए रोजगार और आमदनी बढ़ाने का एक जरिया बनेगा। इसे सार्वजनिक टेलीकॉम सेवा प्रदाताओं के माध्यम से संचालित किया जाएगा। योजना से छोटे दुकानदारों को वाई-फाई की सुविधा मिलने से उनकी आमदनी बढ़ेगी और युवाओं को सुगम, निर्बाध इंटरनेट सेवा प्राप्त होगी। इस योजना से देश के दूर-दराज के इलाकों में भी वाई-फाई की सुविधा मिलेगी जिसके लिए लोगों को इंटरनेट के लिए किसी बड़ी कंपनी या बड़े प्लान की जरूरत नहीं होगी।
PM WANI Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | प्रधानमंत्री वाणी योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा पहुंचाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत 4जी सेवा होगी शुरू
PM Wi-Fi Access Network Interface (WANI) Yojana के जरिए लक्षद्वीप समूह के 11 द्वीपों को 1072 करोड़ रुपये की लागत से समुद्री केबल के माध्यम से ऑप्टिकल फाइबर केबल (OFC) से जोड़ने तथा अरुणाचल प्रदेश के सुदूरवर्ती इलाकों और असम के दो जिलों में 4जी सेवा शुरू की जाएगी। जहां पर इंटरनेट की पहुंच नहीं है, वहां पर भी लोगो के लिए वेहतर और उच्च क्वालिटी इंटरनेट की सुविधा उपलव्ध करवाई जाएगी। जिससे ये योजना डिजिटल बदलाव का एक बड़ा जरिया बनेगी।
गांव-गांव तक पहुंचेगी इंटरनेट सेवा
प्रधानमंत्री वाणी योजना से गांवों में तेजगति वाली ब्रॉडबैंड वाई-फाई इंटरनेट सेवा सुलभ होगी। यह सेवा बाजार में प्रतिस्पर्द्धी मूल्यों पर उपलब्ध होगी। इससे देश के 130 करोड़ नागरिकों को वाई-फाई के जरिए इंटरनेट मुहैया करवाया जाएगा।
2.5 लाख गांवों में बनाए जाएंगे 10 लाख से ज्यादा Wi-Fi Hotspot
देशभर में वाई-फाई ब्रॉडबैंड की सुविधाओं के प्रसार के साथ-साथ Bahrat Net Optic Fibre Project के विस्तार को भी मंजूरी दी गयी है। जिससे अब देश में पब्लिक वाई-फाई के माध्यम से ब्रॉडबैंड का दायरा बढ़ाया जायेगा, ताकि सार्वजनिक स्थानों पर भी वाई फाई सुविधा लोगो तक पहुचाई जा सके|
पूरे देश मे पहुचेगी इंटरनेट कनेक्टिविटी
इस योजना के तहत देश में लगभग 10 लाख नए वाई-फाई हॉटस्पॉट बनाये जायेंगे जिनके माध्यम से इंटरनेट कनेक्टिविटी पहुचायी जाएगी।इस योजना के अमल में आने के बाद कोई भी व्यक्ति 02 रूपये से 20 रूपये देकर भरपुर इंटरनेट का मजा ले सकेगा|
प्रधानमंत्री वाणी योजना के जरिये तीन स्तर पर काम किया जाएगा
योजना को गति देने के लिए सरकार दवारा पूरे देश भर में 1 करोड़ डाटा सेंटर खोले जाएगें। उसके लिए वाई-फाई क्रांति के लिए तीन स्तरों पर काम किया जाएगा। जिनमे से पब्लिक डेटा ऑफिस, पब्लिक डेटा एग्रीगेटर और ऐप प्रोवाइडर शामिल हैं।
पब्लिक डेटा ऑफिस
पब्लिक डेटा ऑफिस (Public Data Office-PDO) मोबाइल फोन यूजर्स को वाई-फाई सेवा मुहैया कराने का काम करेंगे। पब्लिक डेटा ऑफिस कोई भी खोल सकता है। PDO कोई भी छोटा दुकानदार जैसे- चाय या किराने वाला भी हो सकता है। इसके लिए कोई लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी, न ही इनके पंजीकरण की जरूरत होगी| इन पर कोई शुल्क भी लागू नहीं होगा|
पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर
पब्लिक डेटा ऑफिस एग्रीगेटर इस पूरी व्यवस्था के लिए काम करता है और ये पब्लिक डेटा ऑफिस के अकाउंट का भी हिसाब रखता है।
ऐप प्रोवाइडर
ऐप स्टोर के अलावा वेबसाइट पर ऐप प्रोवाइडर मोजुद होगा, जो भी ऐप प्रोवाइडर होगा उसे एक हफ्ते के भीतर रजिस्ट्रेशन करने का काम दिया जाएगा।
PDO Wi-Fi सेंटर के प्रकार
- Wifi Hotspot Only – यह केवल वाई-फाई की सुविधा प्रदान करेंगे।
- PDO Center – कंप्यूटर के साथ इंटरनेट की सुविधा प्रदान करेंगे।
PM Free Wi-Fi WANI योजना का कार्यान्वयन
वाई फाई एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस के सफल कार्यान्वयन के लिए, पूरे देश में सार्वजनिक डेटा केंद्र खोले जाएंगे। इन सार्वजनिक डेटा केंद्रों को खोलने के लिए लाभार्थी को किसी भी प्रकार का लाइसेंस शुल्क या पंजीकरण शुल्क नहीं देना होगा। प्रधानमंत्री जी का कहना है की “फ्री वाई-फाई वॉयस प्लान एक ऐतिहासिक योजना साबित होगी।“ जिससे छोटे दुकानदारों को भी इस योजना के माध्यम से Wi-Fi सुविधा मिलेगी, ताकि उनकी आय मे बढ़ोतरी की जा सके और निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी को भी सुनिश्चित किया जा सके।
प्रधानमंत्री वाणी योजना का मुख्य उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य देश के हर नागरिक तक वाई-फाई के जरिए इंटरनेट सुविधा पहुंचाना है।
PM वाणी योजना के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
प्रधानमंत्री वाणी योजना के लाभ
- लाभार्थीयो को उच्च क्वालिटी और वेहतर इंटरनेट सुविधा मिलेगी।
- योजना के अंतर्गत देश के नागरिको को वाई-फाई सुविधा मुफ्त मे मिलेगी।
- योजना के माध्यम से निरंतर इंटरनेट कनेक्टिविटी सुनिश्चित की जाएगी।
- सार्वजनिक डेटा कार्यालय खोलने के लिए सभी प्रदाताओं को दूरसंचार विभाग के साथ पंजीकृत होना अनिवार्य होगा।
- गांव-गांव तक पहुंचेगी इंटरनेट सेवा।
- इंटरनेट सुविधा मिलने से देश के नागरिक डिजिटल वनेगें।
- इस योजना के चलते लाभार्थी योजनाओं और सुविधाओ का लाभ घर बैठे उठा पाएगें।
- इन्टरनेट के माध्यम से हम दुनिया के किसी दूसरे कोने में बैठे किसी भी व्यक्ति से बिना शुल्क के घण्टो तक बात की जा सकती है।
- इस योजना से रोजगार के अवसर वढेग़ें।
- व्यापार को बढावा मिलेगी।
- देश के अर्थव्यवस्था मे सुधार आएगा।
- लाभार्थीयो को ये सेवा मिलने से अब उन्हे किसी बड़ी कंपनी या बड़े प्लान की जरूरत नहीं पडेगी।
- लाभार्थी को ऑनलाइन टिकट बुकिंग, ऑनलाइन पढाई, ऑनलाइन शॉंपिंग जैसी सुविधाएं मिलेगी।
- बिजली ,पानी और टेलीफोन के बिल का भुगतान घर बैठे किया जा सकेगा।
- समय की वचत होगी।
- फास्ट इंटरनेट मिलने से हर काम मिनटो मे हो जाएगा। चाहे गाने डाउनलोड करने हो या मूवी।
प्रधानमंत्री वाणी योजना की मुख्य विशेषताएं
- लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर वनाना
- डीजिटल वनाना
- देश के कौने-कौने तक इंटरनेट की पहुंच उपलव्ध करवाना
- लाभार्थीयो को हाई-स्पीड और वेहतर इंटरनेट सुविधा उपलव्ध करवाना
- COVID-19 महामारी के दौरान आवश्यकता के रूप में सामने आए हाई-स्पीड इंटरनेट को उपलब्ध कराना है।
- सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क के प्रसार से रोजगार का होगा सृजन
- छोटे और मध्यम व्यापारियों के डिस्पोजेबल आय में वृद्धि लाना|
Wi-Fi एक्सेस नेटवर्क इंटरफेस (PM-WANI Registration)
योजना के तहत PDOA और प्रदाताओं का पंजीकरण, दूरसंचार विभाग के साथ होना आवश्यक है। आवेदन के 7 दिनों के भीतर पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मुख्य भूमि और लक्ष्य दीप समूह के बीच पनडुब्बी ऑप्टिकल फाइबर केबल कनेक्टिविटी के प्रावधान की मंजूरी कैबिनेट द्वारा दे दी गयी है, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक इंटरनेट से जुड़ सके|
PM WANI Yojana Apply Online
अगर लाभार्थी प्रधानमंत्री वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं तो आपको अभी कुछ समय का इंतजार करना होगा। अभी सरकार ने योजना की घोषणा की है। जल्द ही सरकार दवारा वाणी योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया बताई जाएगी। जैसे ही हमे योजना के संवध मे कोई जानकारी मिलती है, तो ह्म आपको जल्द सूचित कर देगें।
जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।