म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2021 | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

हरियाणा म्हारा गांव जगमग गांव योजना |  Haryana Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | How to apply

 

हरियाणा राज्य के पत्येक गांव तक 24 घंटे बिजली उपलव्ध करवाने के लिए मनोहर खट्टर दवारा म्हारा गांव जगमग गांव योजना को लागु किया गया है। जिसके जरिए गांव में बिजली का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर 24 घंटे निर्बाध बिजली की सप्लाई शुरू करके बिजली संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा। कैसे मिलेगा योजना का लाभ और योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – म्हारा गांव जगमग गांव योजना 2021 के वारे मे।

म्हारा गांव जगमग गांव योजना | Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana

 

हरियाणा सरकार दवारा राज्य के हर गांब तक बिजली की पहुंच उपलव्ध करवाने के लिए म्हारा गांव जगमग गांव योजना को शुरु किया गया है। इस योजना के तहत गांवों में बिजली की सभी पुरानी तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई जाती है, पुराने व खराब मीटरों को बदला जाता है और ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया जाता है। उसके बाद जैसे ही ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होता है तो उसे तुरंत ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना में शामिल कर गांव में बिजली का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर 24 घंटे निर्बाध बिजली की सप्लाई शुरू कर दी गई है। बिजली संबंधी समस्या के समाधान के लिए हर ग्रामीण घरेलू फीडर पर एक जूनियर इंजीनियर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा तथा नोडल अधिकारी संबंधित गांव के घरेलू फीडर के ग्रामीणों की बिजली से संबंधित शिकायतों का समाधान करेगा। इस योजना के लिए राज्य सरकार दवारा 15-20 लाख रुपये खर्च किए जाएगें।    

लेटेस्ट अपडेट | Latest Update

25 दिसंबर से नए 202 गांव इस योजना से जोड़े गए हैं, उनमें उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) के अंतर्गत आने वाले सोनीपत सर्कल के 14 गांव, पानीपत के 18, रोहतक के 09, झज्जर के 20 और कैथल के 16 तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के अंतर्गत आने वाले गुरुग्राम सर्कल के 19, नारनौल के 95 और हिसार के 11 गांव शामिल किए गए हैं। इससे प्रदेश के 10 जिलों- पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, रेवाड़ी और फतेहाबाद में 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहने से वहां के नागरिको को बिजली न मिलने की समस्या से निजात मिलेगी। 

प्रदेश के 5000 से ज्यादा गांव योजना मे हैं शामिल | More than 5000 villages of the state are included in the scheme

म्हारा गांव जगमग गांव योजना के अंतर्गत प्रदेश के 5080 गांवो को योजना से जोडा गया है । इससे पहले प्रदेश के 4878 गांव इस योजना से जुड़े हुए थे, जिनमें 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा रही थी। लेकिन अब इन गांवों के शामिल होने के साथ ही प्रदेश के 1261 ग्रामीण फीडरों पर पडऩे वाले 5080 गांव ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना से जुड़ने से हरियाणा के 72% गांवों और 10 संपूर्ण जिलों में 24 घंटे तक बिजली उपलब्ध रहेगी। 

Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana

उद्देश्य | An Objective

म्हारा गांव जगमग गांव योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के हर गांव तक 24 घंटे तक बिजली उपलव्ध करवाना है।

पात्रता | Eligibility

  • बिजली की समस्या से जुझने वाले गांव
  • ऐसे गांव जहां बिजली की पहुंच नही है
  • प्रदेश के प्रत्येक गांव योजना के लिए पात्र हैं।

लाभ | Benefits

  • म्हारा गांव जगमग गांव योजना का लाभ हरियाणा राज्य के प्रत्येक गांव को मिलेगा।
  • योजना के जरिए हर गांव तक 24 घंटे तक बिजली उपलव्ध रहेगी।
  • इस योजना से उन क्षेत्रो मे बिजली की पहुंच होगी, जो क्षेत्र बिजली की समस्या से जुझ रहे हैं।
  • योजना का लाभ प्रदेश के 5080 गांवो को मिलेगा।
  • गांवों में बिजली की सभी पुरानी तारों की जगह नई एरियल बंच केबल लगाई जाएगी।
  • पुराने व खराब मीटरों को बदला जाएगा और ग्रामीणों से बकाया बिजली बिलों का भुगतान करने का आग्रह किया जाएगा।
  • ग्रामीण फीडरों का लाइन लॉस कम होगा उसे तुरंत ‘म्हारा गांव, जगमग गांव’ योजना में शामिल कर गांव में बिजली का नया इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर 24 घंटे निर्बाध बिजली की सप्लाई शुरू कर दी जाएगी ।
  • इस योजना से सेवा की गुणवत्ता में सुधार आएगा।
  • इस योजना से हर साल 300 करोड़ तक का लाभ होगा।

Mhara Gaon Jagmag Gaon scheme

विशेषताएं | Features

  • राज्य सरकार दवारा मिलेगी सहायता
  • हर गांव तक पहुंचेगी बिजली
  • बिजली न मिलने की समस्या से मिलेगी निजात
  • 24 घंटे रहेगी बिजली की उपलव्धता

म्हारा गांव जगमग गांव योजना के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana

  • योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को सवसे पहले Google Play Store मे जाना है।

Mhara Gaon Jagmag Gaon

Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana download

  • उसके बाद नया पेज ऑपन होगा।

Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana install

  • यहां आपको इस एप को डाउनलोड और इंस्टाल करना है।
  • ये सारी प्रक्रिया के बाद ये ऐप आपके मोबाइल फोन मे उपलव्ध हो जाएगी।

Mhara Gaon Jagmag Gaon yojana download & install

  • अब आपको इस एप को ओप्न करके पूछी गई सारी जानकारी भरनी होगी।
  • उसके बाद इस ऐप का इस्तेमाल कर योजना का लाभ ले सकते हो।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।