PFMS स्कॉलरशिप 2021 | ऑनलाइन आवेदन | pfms.nic.in | स्टेटस | स्कॉलरशिप लिस्ट

|| सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति | Public Financial Management System Scholarship | PFMS स्कॉलरशिप | PFMS Payment Status | लाभ / पात्रता / उद्देश्य / विशेषताएं | Online registration | Login | Helpline Number | Bank List | Scholarship list ||

छात्रो को आत्म-निर्भर वनाने और शिक्षा स्तर को मजबूती प्रदान करने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति (PFMS Scholarship) को लागु किया गया है। जिसके माध्यम से गरीव वर्ग के छात्र-छात्राओ को अपनी पढाई जारी रखने के लिए वित्तिय सहायता उपलव्ध करवाई जाती है। कैसे मिलेगी स्कॉलरशिप, इसके लिए कौन-कौन पात्र हैं, और स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा। ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – PFMS स्कॉलरशिप 2021 के वारे मे।

 

logo

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली छात्रवृत्ति PFMS |  Public Financial Management System Scholarship 

देश के छात्रो के भविष्य को संवारने और उन्हे पढाई के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली स्कॉलरशिप PFMS को जारी किया गया है। ये भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग महालेखा नियंत्रक द्वारा विकसित और कार्यान्वित एक वेब-आधारित ऑनलाइन सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन है। जिसके माध्यम से उन छात्रो को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है, जो आर्थिक गरीबी के कारण अपनी फीस का भुगतान करने में सक्षम नहीं है। इसका लाभ देश के उन लाभार्थीयो को दिया जाता है, जो अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ी जाति और आर्थिक रूप से पिछड़े समाज के वर्ग से संवध रखते हैं। स्कॉलरशिप मिलने से पात्र छात्रो को अपनी पढाई जारी रखने मे सहायता मिलेगी। लाभार्थीयो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता उनके बैंक खाते मे सीधी ट्रांसफर की जाती है। स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयो को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। आवेदन करने के लिए आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।

उद्देश्य | An Objective

देश के उन छात्र-छात्राओ को स्कॉलरशिप प्रदान करना है, जो आर्थिक तंगी के चलते फीस का भुगतान करने मे सक्षम नहीं हैं, या वे लाभार्थी जो अपनी पढाई को वीच मे छोड देते हैं।

पात्रता | Eligibility

  • आवेदक देश का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • लाभार्थी के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से कम होनी चाहिए
  • आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आवेदक कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए।

महत्वपूर्ण दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली PFMS के तहत छात्रवृत्ति की सूची | List Of Scholarships Under Public Financial Management System

  • Scholarship to Universities/College Students
  • Post Matric Scholarships for Scheduled Castes /Scheduled Tribes Students
  • Pre-Matric Scholarship for SC Students
  • National Means cum Merit Scholarship
  • National Scheme for Incentive for the girl child for secondary education
  • Top Class Education Scheme for SC
  • Up-gradation of Merit of SC Students
  • Post-Matric Scholarship for OBCs

990

PFMS बैंक सूची | PFMS Bank List

  1. अबू धाबी कॉमर्सियल बैंक
  2. इलाहाबाद बैंक
  3. इलाहाबाद ग्रामीण यूपी बैंक
  4. आंध्रा बैंक
  5. बैंक ऑफ बड़ौदा
  6. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
  7. ऐक्सिस बैंक
  8. बैंक ऑफ़ बहरीन&कुवैत
  9. बैंक ऑफ इंडिया
  10. बेससीन कैथोलिक कॉपरेटिव बैंक
  11. बॉम्बे मर्केंटाइल कॉपरेटिव बैंक
  12. केनरा बैंक
  13. कैथोलिक सीरियन बैंक लिमिटेड
  14. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया
  15. सिटी बैंक
  16. सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड
  17. बैंक ऑफ महाराष्ट्र
  18. निगम बैंक
  19. डीसीबी बैंक सीमित
  20. देना बैंक
  21. जर्मन बैंक
  22. धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड
  23. एचडीएफसी बैंक
  24. एचएसबीसी
  25. आईसीआईसीआई बैंक
  26. आईडीबीआई बैंक
  27. इंडियन बैंक
  28. इंडियन ऑवेर्सिस बैंक
  29. इंडसइंड बैंक लिमिटेड
  30. झारखंड ग्रामीण बैंक
  31. कर्नाटक बैंक
  32. करूर वैश्य बैंक
  33. कोटक महिंद्रा बैंक
  34. मध्य बिहार ग्रामीण बैंक
  35. मणिपुर राज्य co.op.bank लिमिटेड
  36. न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  37. एनकेजीएसबी सह-ऑप बैंक लिमिटेड
  38. ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स
  39. पंजाब और सिंध बैंक
  40. पंजाब नेशनल बैंक
  41. आरबीएल बैंक
  42. दक्षिण भारतीय बैंक
  43. स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक
  44. भारतीय स्टेट बैंक
  45. Svc को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  46. सिंडीकेट बैंक
  47. तमिलनाडु मर्चेंटाइल बैंक लिमिटेड
  48. कॉसमॉस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  49. फेडरल बैंक लिमिटेड
  50. जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड
  51. कलुपुर कॉमर्सियल बैंक लिमिटेड
  52. लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड
  53. यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया
  54. सारस्वत को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड
  55. ठाणे जनता सहकारी बैंक लिमिटेड
  56. यूको बैंक
  57. यस बैंक लिमिटेड
  58. यूनियन बैंक ऑफ इंडिया
  59. विजय बैंक

महत्वपूर्ण तथ्य | Important Facts

  • PFMS संगठनों और प्राप्तकर्ताओं को दाखिला देने के लिए एक विशिष्ट फोकल प्रवेश के रूप में भर सकता है।
  • PFMS में सीधे 90 बैंकों के साथ एक कामकाजी इंटरफ़ेस है। जिनमे से 26 PSB, 59 RRB और 5 विशाल निजी क्षेत्र के बैंक शामिल हैं।
  • PFMS प्राप्तकर्ता के बैंक / पोस्ट ऑफिस के साथ बैंक / पोस्ट ऑफिस खाता ये सभी सूक्ष्मता को मंजूरी देकर ये गारंटी देते हैं कि नकदी को एक अनुमोदित रिकॉर्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिससे इन रेखाओं के साथ गुमराह किश्तों के खतरे को कम करने मे मदद मिलती है।
  • कार्यान्वयन एजेंसी बैंक / डाकघर द्वारा प्रदान किए गए अनुमोदित डेटा से प्राप्तकर्ता द्वारा दिए गए नाम, पते और इसके बाद की सूक्ष्मताओं की जांच करती है।
  • क्रियान्वयन करने वाला संगठन केवल अपने PFMS गेटवे से सीधे अपने स्वीकृत वित्तीय शेष के लिए प्राप्तकर्ताओं को ई-किस्त के रुप मे लाभ देता है।

लाभ | Benefits

  • PFMS स्कॉलरशिप का लाभ देश के उन छात्र-छात्राओ को प्रदान किया जाता है, जो एससी,एसटी और अन्य पिछड़े वर्ग से संवध रखते हैं।
  • स्कॉलरशिप मिलने से लाभार्थी छात्र अपनी पढाई जारी रख सकते हैं।
  • छात्रो का शैक्षिक विकास होगा।
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली स्कॉलरशिप सीधे उनके वैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी।
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए लाभार्थी छात्र को अधिकारिक वेब्साइट पे जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • भारत के सभी राज्यों में PMFS Scholarship लागू कर दी गई है।
  • स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए लाभार्थीयो के लिए पोर्टल को लॉंच किया गया है। जिसकी मदद से लाभार्थी घर बैठे स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • यह पोर्टल आम नागरिकों को कई तरह के लाभ पहुंचाने में भी सहायक होता है।
  • इस पोर्टल के माध्यम से सभी सरकारी स्कॉलरशिप की जानकारी उन विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाती है, जिन्हे स्कॉलरशिप की बेहद आवश्यकता है।

विशेषताएं | Features

  • देश के गरीव छात्र-छात्राओ को शिक्षा से जोडने के लिए स्कॉलरशिप प्रदान करना
  • लाभार्थीयो को मिलेगी ऑनलाइन सुविधा
  • लाभार्थीयो को दी जाने वाली आर्थिक सहायता DBT के माध्यम से ट्रांसफर करना
  • शिक्षा के स्तर को वेहतर वनाना
  • लाभार्थीयो के आर्थिक पक्ष मे सुधार होगा
  • अब किसी भी छात्र को आर्थिक तंगी के चलते अपनी पढाई अधूरी नहीं छोडनी पडेगी
  • छात्रो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा। 

PFMS स्कॉलरशिप प्राप्त करने के लिए आवेदन कैसे करें | How to apply to get PFMS scholarship

site

  • अब आपको PFMS Scholarship Student Registration वाले वटन पे किल्क करना होगा।
  • उसके बाद आपको Scholarship to Universities/College Students के विकल्प का चयन करना है।
  • अब आपके सामने Application Form खुलके आएगा।
  • आपको इस फार्म मे दी गई सारी जानकारी भरनी होगी और आव्श्यक दस्तावेज भी अटैच करने होगें।
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट बटन पे किल्क कर देना है।   

लॉगिन प्रक्रिया | Login Process

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको लॉगिन वाले बटन पे किल्क करना होगा।
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • यहां आपको User name / Password भरने के बाद login बटन पे किल्क कर देना है।

ऑनलाइन पैमेंट स्टेटस कैसे चेक करें | How to check online payment status

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको Know Your Payment के लिंक में क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपको Bank, account number, confirmed account number, and captcha code आदि जानकारी दर्ज करने के बाद search बटन पे किल्क कर देना है।  
  • यहां किल्क करते ही आपको स्टेटस से संवधित जानकारी मिल जाएगी।
  • इस तरह से आपके दवारा PFMS छात्रवृत्ति पेमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

पेमेंट स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया | Payment status tracking process

  • सवसे पहले लाभार्थी को अधिकारिक वेब्साइट पे जाना है। 
  • अब आपको “Track NPS Status”के लिंक में क्लिक करना है। 
  • यहां किल्क करने के बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे।
  • इस पेज मे आपको bank ,account number, NSP Application Id और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद आपको अंत मे Search बटन पे किल्क कर देना है।  
  • यहां किल्क करने के बाद आपको NSP Payment से संबंधित जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

हेल्पलाइन नम्वर | Helpline Number

  • Toll-free number 1800118 11 or 01123343860

आपातकालीन हेल्पडेस्क नम्बर | Emergency Helpdesk No:

  • श्री निखिल शर्मा: 8700171462
  • श्री अभिषेक राय: 8368423186
  • मुकुल प्रसाद: 9074153883
  • श्री मुनेश कुमार शर्मा: 7417175253

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें।