Saral Pension Yojana : देश के नागरिको को फिक्स पेंशन की राशि उपलव्ध करवाने और उन्हे आत्म-निर्भर वनाने के लिए सरल पेंशन योजना को लागु किया गया है। योजना के जरिए लाभार्थी अपनी इच्छा से पेंशन प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। उसके आधार पर लाभार्थीयो को पूरी जिंदगी पेंशन की राशि दी जाती है। इस योजना से लाभार्थीयो का वुढापा आसानी से गुजरता है। कैसे मिलता है इस योजना का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाता है, ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा। तो आइए जानते हैं – सरल पेंशन योजना के वारे मे।
Saral Pension Yojana 2024
भारत सरकार दवारा नागरिको के हितो का ध्यान रखने हेतु कई तरह की पेंशन योजनाएं चलाई गई हैं, जो लाभार्थी के आर्थिक पक्ष को मजबूत कर उन्हे कई तरह की सुविधाएं देती हैं। उन्ही योजनाओं मे से एक योजना है – सरल पेंश्न योजना । ये योजना उन लाभार्थीयो के लिए वरदान है, जो बुढापे मे पहुंच गए हैं। जो भी इस पॉलिसी को लेता है, उन्हे एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकाना होगा। इसके बाद आपको पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि मिलती रहेगी। इस योजना से लाभार्थीयो का वुढापा किसी पर डिपेंड रहे विना आसानी से गुजरता है, और लाभार्थी को आर्थिक दिक्कतो का सामना भी नहीं करना पडता। योजना का लाभ लाभार्थीयो को ऑनलाइन पंजीकरण करके मिलेगा।
Saral Pension Yojana का अवलोकन
योजना का नाम | सरल पेंशन योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार दवारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | पेंशन उपलवध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन, ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://irdai.gov.in/ |
सरल पेंशन योजना का उद्देश्य
देश के नागरिको पेंशन से सबंधित सुविधाओं का लाभ ऑनलाइन उपलवध करवाना है ताकि उन्हे समय पे योजना का लाभ मिल सके |
लाभार्थी को पॉलिसी लेने के 02 विकल्प मिलते हैं
योजना का लाभ लेते समय लाभार्थी को पॉलिसी लेने के लिए 02 विकल्प दिए जाते हैं। एक है – सरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान और दूसरा है – जॉइंट लाइफ प्लान ।
- सरल पेंशन योजना सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान – इस प्लान का लाभ उस लाभार्थी को दिया जाता है, जो पॉलिसी लेते समय एक ही बार में पूरा प्रीमियम चुकाता हो। इसके बाद लाभार्थी को जीवन भर एक फिक्स पेंशन की राशि उपलव्ध होती है। यह पेंशन सिंगल लाइफ के लिए है, यानी कि यह पेंशन किसी एक व्यक्ति से जुड़ी होगी। पेंशनधारी जब तक जीवित रहेंगे, तव तक उन्हें पेंशन मिलती रहेगी। उसके बाद लाभार्थी दवारा पॉलिसी लेने के लिए जो बेस प्रीमियम का भुगतान किया गया था, वह उनके नॉमिनी को वापस मिल जाएगा।
- दूसरा विकल्प जॉइंट लाइफ ये प्लान उन लाभार्थीयो को दिया जाता है, जो पति-पत्नी दोनों से जुड़ा होता है। इसमें पति या पत्नी, जो भी लंबी अवधि तक जिंदा रहते हैं, उन्हें योजना के तहत पेंशन मिलती रहती है। जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति को जिंदा रहते मिलेगी, उतनी ही पेंशन राशि उनके न रहते उनके जीवनसाथी को मिलेगी। जब दोनों इस दुनिया में नहीं रहेंगे, तब नॉमिनी को वह बेस प्राइस दे दिया जाता है, जो पॉलिसी लेते वक्त चुकाई गई थी।
Saral Pension Yojana के लिए वार्षिकी राशि
- 1000/- रुपये न्यूनतम वार्षिकी राशि प्रति महीने,
- 3000/- रुपये प्रति तिमाही,
- 6000/- रुपये प्रति छमाही
- 12000/- रुपये सालाना
Saral Pension Yojana लेटेस्ट अपडेट
सरल पेंशन योजना के नाम से एक स्टैंडर्ड पॉलिसी बाजार में लाई जाएगी। सभी इंश्योरेंस कंपनियों की पेंशन की रेट अलग-अलग हो सकती है लेकिन इस पेंशन का नाम सरल पेंशन ही होगा। इसके आगे जिस कंपनी की पॉलिसी ली जाएगी, उस कंपनी का नाम लग जाएगा। इरडा ने कहा है कि बीमा कंपनियों के प्लान में एकरूपता रखने और सभी जीवन बीमा कंपनियों की ओर से उत्पाद उपलब्ध कराने के लिए यह एक औसत ग्राहक की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। इसके लिए सामान्य सुविधाओं और मानक नियमों और शर्तों के साथ व्यक्तिगत तत्काल एन्यूटी उत्पाद को पेश करना जरूरी होगा।
इस पहल से उपभोक्ताओं के लिए प्लान का चुनाव करना आसान हो जाएगा और लाभार्थीयो को योजना के तहत सुविधाएं मिलेगी, जो उनके वुढापे का सहारा वनेगी। 01 अप्रैल से सरकारी बीमा नियामक संस्था इरडा (IRDAI) ने देश की सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना शुरू करने के निर्देश दिए है। यह पेंशन योजना 1 अप्रैल से अनिवार्य हो जाएंगी। योजना के तहत लाभार्थीयो को मैच्योरिटी का लाभ नहीं मिलेगा। लेकिन उन्हे 100 परसेंट तक खरीद मूल्य की वापसी दी जाएगी। जैसा कि नाम से स्पष्ट है, यह योजना पूरी जिंदगी के लिए होगी।
सरल पेंशन योजना के मुख्य बिन्दु
इस योजना के लिए खरीद मूल्य के 100% वापसी के साथ लाइफ एन्युटी मिलती है। यानी एन्युटी का भुगतान सरल पेंश्न योजना लेने वाले को पूरी जिदंगी किया जाएगा। यही नहीं, बीमा धारक की मृत्यु के बाद उसके जीवनसाथी को एन्युटी भी मिलती रहेगी और जीवन साथी की मृत्यु के बाद उनके कानूनी वारिस को खरीद मूल्य यानी 100 फीसदी राशि वापस मिल जाएगी। यानी ग्राहक जितना पैसा निवेश करेगा, वो उसे प्राप्त हो जाएगा।
Saral Pension Yojana के तहत मिलने वाली पेंशन
सरल पेंश्न योजना के तहत लाभार्थी हर महीने, तीन महीने, छह महीने या साल भर पर पेंशन प्राप्त कर सकते हैं। जिसमे मिनिमम पेंशन के आधार पर ही मिनिमम इनवेस्टमेंट की राशि तय की जाती है।
पॉलिसी लेते समय ही मिलेगी पेंशन सुविधा
सरल पेंशन योजना एक इमीडिएट एन्युटी प्लान है, अर्थात यह तुरंत वाली स्कीम है| जो बीमाधारक के पॉलिसी लेते ही उसे पेंशन शुरू कर दी जाती है। ये आप पर निर्भर करता है, कि आप पेंशन हर महीने चाहते हैं या तिमाही, छमाही या सालाना। अगर आप हर महीने पेशन पाना चाहते हैं, तो आपको मंथली ऑप्शन का चुनाव करना होगा। इसी तरह तिमाही, छमाही और सालाना के लिए ऑप्शन को चुनने की सुविधा दी जाएगी। जिस मोड का आप चुनाव करेंगे, उसी हिसाब से आपको पेंशन शुरू हो जाएगी।
लाभार्थीयो को लोन लेने का भी विकल्प मिलेगा
सरल पेंश्न योजना के तहत लाभार्थीयो को लोन लेने का भी विकल्प भी दिया जाएगा। जिसमे योजना शुरू होने के 6 महीने बाद लाभार्थी लोन के लिए अप्लाई कर सकेगें।
Saral Pension Yojana के तहत मिलने वाली सुविधाएं
- मृत्यु लाभ
- उत्तरजीविता लाभ
- परिपक्वता लाभ
- लोन
- पॉलिसी अन्नित के गंभीर बीमारी के मामले में आत्मसमर्पण
सरल पेंशन का मूल्य निर्धारण
बैंड (Band) | खरीद मूल्य सीमा |
Band – 1 | Less then Rs. 2,00,000/- |
Band – 2 | Rs. 2,00,000 to less than Rs. 5,00,000 |
Band – 3 | Rs. 5,00,000 to less than Rs. 10,00,000 |
Band – 4 | Rs. 10,00,000 to less than Rs. 25,00,000 |
Band – 5 | Rs. 25,00,000 and above |
Saral Pension Yojana के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- महिला और पुरुष
सरल पेंशन योजना के लिए आयु सीमा
- न्यूनतम आयु 40 वर्ष (40 साल का कोई व्यक्ति यानि महिला या पुरुष)
- अधिकतम आयु 80 वर्ष
सरल पेंशन योजना के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नम्वर
सरल पेंशन योजना के लाभ
- सरल पेंश्न योजना का लाभ देश के स्थायी निवासियों को मिलेगा।
- ये एक सिंगल प्रीमियम पेंशन प्लान है जो पॉलिसी लेते समय एक ही बार में लाभार्थी को पूरा प्रीमियम चुकाना होता है। इसके बाद लाभार्थी को पूरे जीवन एक फिक्स पेंशन की राशि दी जाती है।
- योजना के माध्यम से लाभार्थी अपनी इच्छा से पेंशन प्राप्त करने का विकल्प चुन सकते हैं। ये पेंशन महीने के लिए, तिमाही, छमाही या सालाना प्राप्त की जा सकती है।
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी मंथली पेंशन का लाभ लेने के लिए कम से कम महीने में 1000/- रुपये का निवेश कर सकते हैं। उसी तरह तिमाही पेंशन के लिए कम से कम लाभार्थी को एक महीने में 3000/- रुपये का निवेश किया जा सकता है।
- योजना के अंतर्गत लाभार्थी को लोन का विकल्प भी मिलता है।
- लाभार्थीयो को मिलने वाली राशि सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाती है।
- योजना के जरिए जिनकी आयु 40 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक हो गई है, वे योजना का लाभ उठा सकेगें।
- इस योजना से लाभार्थीयो का बुढापा आसानी से गुजरेगा।
- ये योजना लाभार्थीयो के आर्थिक पक्ष मे सुधार करती है।
- जो लाभार्थी योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आवेदन कर सकते हैं।
Saral Pension Yojana की मुख्य विशेषताएं
- ये योजना लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाती है।
- यह सिंगल प्रीमियम, नॉन-पार्टिसिपेटिंग, नॉन-लिंक्ड एन्युइटी प्लान है।
- सरल पेंशन दो वार्षिकी विकल्पों की पेशकश करती है।
- खरीद मूल्य की 100% वापसी के साथ जीवन की समाप्ति।
- प्राथमिक वार्षिकी के निधन और अंतिम उत्तरजीवी के निधन के मामले में 100% खरीद मूल्य की वापसी के मामले में द्वितीयक वार्षिकी के लिए 100% वार्षिकी के साथ संयुक्त जीवन वार्षिकी।
- योजना एक एकल प्रीमियम भुगतान विकल्प प्रदान करती है,जो एक तत्काल वार्षिकी नीति है।
- वार्षिकी की विधि प्रक्रिया मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक और वार्षिक है।
- इस योजना से पात्र लाभार्थीयो का वुढापे मे आने वाली आर्थिक दिक्कतो का सामना नहीं करना पडेगा।
- ये योजना पूरे जीवन मे लाभार्थीयो को एक फिक्स पेंशन की राशि उपलव्ध करवाती है।
- योजना का लाभ प्राप्त करने वाले की मृत्यु होने पर उसके जीवनसाथी को एन्युटी प्रदान की जाती है।
- जीवन साथी की मृत्यु होने पर वारिस को योजना का लाभ मिलता है।
- इस योजना से लाभार्थी का बुढापा आसानी से निकलता है।
आपको इसे क्यों खरीदना चाहिए
- समझने में आसान और सरल है।
- मानकीकृत शब्द।
- ग्राहकों के लिए सूचित करना आसान बनाता है क्योंकि सभी जीवन बीमा कंपनियां एक ही उत्पाद प्रदान करती हैं।
Saral Pension Yojana Registration
- जो लाभार्थी सरल पेंश्न योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे अपने नजदीकी बैंक मे जाना है।
- बहां पे आपको योजना संवधित फॉर्म लेना होगा।
- अब आपको इस फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी भरने के बाद आव्श्यक दस्तावेज अटैच करने होगें।
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे ये फॉर्म बैंक अधिकारी को जमा करवा देना है।
- इस तरह आपका योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा।
Saral Pension Yojana Helpline Number
- आवेदक हेल्पलाइन नंबर से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेवसाइट से प्राप्त कर सकते हैं|
आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।