बिहार कुशल युवा प्रोग्राम | ऑनलाइन आवेदन | एलॉटमेंट & ग्रीवेंस स्टेटस

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम | ऑनलाइन आवेदन | एलॉटमेंट & ग्रीवेंस स्टेटस | बिहार के युवाओ को आत्म-निर्भर वनाने और राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से राज्य के 10 वीं पास युवाओ को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हे रोजगार से जोड़ा जाता है, ताकि उन्हे आने वाले समय मे नौकरी के लिए भटकना न पड़े| कैसे मिलेगा इस प्रोग्राम का लाभ और प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के वारे मे|   बिहार अनुग्रह अनुदान योजना 

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम

Table of Contents

Bihar Kushal Yuva Program

बिहार सरकार दवारा राज्य के युवाओ को रोजगार से जोड़ने और उन्हे सशक्त करने के लिए बिहार कुशल युवा प्रोग्राम को शुरू किया गया है| जिसके जरिये प्रदेश के युवाओ को कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है, ताकि उन्हे अपने राज्य मे ही रोजगार मिल सके| जो युवा 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं, केवल उन्हे इस प्रोगाम का लाभ मिलेगा| जिसमे से सरकार द्वारा सॉफ्ट स्किल प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जिसके अंतर्गत जीवन कौशल, संचार कौशल और बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता शामिल होगी। यह प्रशिक्षण युवाओं के रोजगार क्षमता को बढ़ावा देगी। जिससे युवाओं को मिलने वाला प्रशिक्षण प्रशिक्षण केंद्रों के माध्यम से प्रदान किया जाएगा। प्रदेश में 1100 प्रशिक्षण केंद्र भी खोले जा चुके हैं और इस योजना के अंतर्गत अब तक 112000 युवाओं को प्रशिक्षण भी दिया गया है| 2021-22 मे इस प्रोग्राम का लक्ष्य अधिक से अधिक युवाओ को प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हे रोजगार उपलव्ध करवाना है, ताकि प्रदेश मे फ़ैली बेरोजगारी दर मे कमी लाई जा सके| जो लाभार्थी Bihar Kushal Yuva Program का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं|

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम योजना का स्ंचालन

प्रदेश के प्रत्येक जिले मे लाभार्थीयों को दिया जाने वाला प्रशिक्षण केंद्र द्वारा संचालित किया जाता है। लाभार्थीयो को मिलने वाला कौशल प्रशिक्षण विलकुल निशुल्क होता है, जिसमे से लाभार्थीयो को पैसे की चिंता किए विना आगे वढ्ने का अवसर मिलेगा| प्रत्येक युवा तक इस प्रोग्राम का लाभ पहुचाने के लिए राज्य के हर ब्लॉक को कवर किया जाएगा|

कुशल युवा प्रोग्राम के मुख्य तथ्य

  • प्रदेश के 15 से 33 वर्ष (Gen से लेकर SC/ ST के लिए) के युवा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का लाभ प्राप्त कर सकेगें|
  • इस प्रोग्राम का लाभ केवल वे युवा ही प्राप्त कर सकते हैं जिन्होंने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण की है।
  • बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के पाठ्यक्रम में 3 घटक शामिल होंगे जो कि जीवन कौशल, संचार कौशल एवं बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता है।
  • इन तीनों पाठ्यक्रम को कवर करने की अवधि 240 घंटे की होगी।
  • इन 240 घंटों में से 40 घंटों के लिए जीवन कौशल, 80 घंटों के लिए संचार कौशल और 120 घंटों में बुनियादी कंप्यूटर साक्षरता को कवर किया जाएगा|
  • प्रशिक्षण वितरण के लिए e learning mode का उपयोग किया जाएगा।
  • प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्रों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए प्रशिक्षकों का मूल्यांकन किया जाएगा।
  • केवल मूल्यांकन में पास हुए प्रमाणित प्रशिक्षक ही प्रशिक्षण प्रदान कर सकेगें|
  • प्रशिक्षण केंद्रों की यह जिम्मेदारी होगी कि वह यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा नियुक्त किए गए प्रशिक्षक On CET परीक्षा पास कर चुके हैं।
  • वेब पोर्टल के जरिये प्रत्येक उम्मीदवार की चरणबद्ध प्रगति की निगरानी की जाएगी।

Bihar Kushal Yuva Program का अवलोकन

पोर्टल का नामबिहार कुशल युवा प्रोग्राम
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतायुवाओ को प्रशिक्षण देकर रोजगार से जोड़ना
आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन

आधिकारिक वेबसाइटskillmissionbihar.org

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम की आयु सीमा अवधी विवरण

श्रेणीआयु सीमा
सामान्य (GEN)15 – 28 वर्ष
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)15 – 31 वर्ष
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (SC/ ST)15 – 33 वर्ष
विकलांग व्यक्ति (PWD)15 – 33 वर्ष

Kushal Yuva Program KYP सेंटर रजिस्ट्रेशन शुल्क विवरण

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरते समय प्रशिक्षण केंद्र द्वारा आवेदन शुल्क – 3000/- रूपए
  • कोर्स एफीलिएशन फीस – 1000/- रूपए
  • नॉन रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस 500/- रुपए
  • प्रत्येक वर्ष प्रशिक्षण केंद्र को आवेदन Renew कराने की फीस 1500/- रुपए
  • प्रशिक्षण केंद्र को कोर्स एप्लीकेशन फीस रिन्यू करावाने के लिए 1000/- रूपए
  • फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से किया जा सकता है।

Kushal Yuva Program Center Setup

  • सर्वर
  • क्लाइंट
  • बायोमेट्रिक डिवाइस
  • वेब कैमरा
  • हेडफोन
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • CCTV
  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • प्रोजेक्टर
  • LCD
  • डिस्पले
  • स्पीकर
  • लाइसेंस सॉफ्टवेयर
  • माउस
  • माउस पैड
  • काउंसलिंग एरिया
  • रिसेप्शन एरिया
  • ऑफिस स्पेस
  • क्लास-रूम
  • कंप्यूटर लैब
  • ड्रिंकिंग वॉटर फैसिलिटी
  • क्लीन वाशरूम
  • पावर बैकअप
  • UPS
  • कंफर्टेबल सीटिंग अरेंजमेंट
  • लाइब्रेरी
  • नोटिस बोर्ड
  • प्रॉपर लाइट अरेंजमेंट
  • वेंटीलेशन
  • सजेशन बॉक्स
  • फुटवियर स्टैंड
  • सेंटर वीडियो क्लिप
  • सेंटर कोऑर्डिनेटर
  • सर्टिफाइड लर्निंग फैसिलिटेटर
  • सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर

कुशल युवा प्रोग्राम सेंटर कंप्यूटिंग संसाधन

  • सर्वर कंफीग्रेशन
  • Dual Core 2Ghz Processor & Quad Core 2Ghz Processor
  • 8GB RAM
  • 1TB हार्ड डिस्क
  • DVD
  • 15 इंच स्क्रीन
  • वेबकैम
  • मल्टीमीडिया कीबोर्ड
  • स्पीकर्स
  • इथरनेट पोर्ट
  • बैटरी
  • 2 TB एक्सटर्नल हार्ड डिस्क
  • कंप्यूटर की संख्या 1

Bihar Kushal Yuva Program – ग्राहक विन्यास 

  • ड्यूल कोर प्रोसेसर विथ 4GB RAM
  • 160 GB हार्ड डिस्क
  • इंटीग्रेटेड ग्रैफिक्स
  • 14 इंच स्क्रीन
  • वेबकैम
  • मल्टीमीडिया कीबोर्ड
  • हेडफोन विद माइक
  • एथरनेट पोर्ट
  • 4CELL स्टैंडर्ड बैटरी
  • कंप्यूटर की संख्या 20

Bihar Kushal Yuva Program – सामान्य आवश्यकताएं 

  • LAN
  • इंटरनेट
  • प्रोजेक्टर
  • कंप्यूटर कॉर्नर
  • पेरिफिरल्स
  • सॉफ्टवेयर
  • पावर बैकअप

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के मॉड्यूल

  • घर के आसपास और नियमित
  • अभिवादन
  • दोस्त, परिवार और रिश्तेदार
  • भोजन
  • स्वास्थ्य और सफ़ाई
  • समय बताना और दिशा देना
  • समाचार
  • पूछताछ करना
  • आम सार्वजनिक स्थान पर संचार
  • मदद करना और सेवा देना
  • काम के लिए तैयार हो रहा हूँ
  • टेलीफोन पर बातचीत
  • दूसरों के साथ विचार साझा करना
  • शब्दकोश की तरह संदर्भों का उपयोग करना
  • साइबर दुनिया में संचार
  • साक्षात्कार तकनीक
  • कार्यस्थल पर बैठक
  • कार्यस्थल नैतिकता
  • ग्राहक सेवा
  • सुरक्षा

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम – प्रशिक्षण केंद्र विवरण

  • कंप्यूटर लैब 200 स्क्वायर फीट में होनी चाहिए जिसमें से 20 कंप्यूटर या लैपटॉप होना चाहिए।
  • क्लासरूम भी 200 स्क्वायर फीट में होंगे।
  • काउंसलिंग एरिया या रिसेप्शन 50 से 100 स्क्वायर फीट में होना चाहिए।
  • महिला और पुरुष विजिटर्स के लिए अलग-अलग वॉशरूम की सुविधा होनी चाहिए।
  • प्रशिक्षण केंद्र शहर के अच्छे इलाके में होना चाहिए।

कुशल युवा प्रोग्राम कोर्स फीस विवरण

  • आवेदक को इस योजना के अंतर्गत प्रवेश लेते समय 1000/- रूपए की सिक्योरिटी फीस जमा करनी होती है।
  • कोर्स की अवधि सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद यह फीस आवेदक को वापस कर दी जाएगी और प्रशिक्षण की अवधि पूरी होने के 01 महीने के भीतर यह फीस लाभार्थी के खाते में जमा कर दी जाएगी।
  • वह लाभार्थी जो इस कोर्स को बीच में छोड़ देता है या फिर 03 बार प्रयास करने पर फाइनल एग्जाम में भी सफल नहीं होता है, तो उस सिथती मे यह राशि आवेदक को वापस नहीं की जाएगी।

Bihar Kushal Yuva Program

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य 

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के युवाओ को प्र्शिक्षण देकर उन्हे रोजगार से जोड़ना है|

Bihar Kushal Yuva Program के लिए पात्रता

  • आवेदक बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 15 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार कम से कम 10 वीं पास होना चाहिए।

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत कैसे करें आवेदन

bihar kushal program online

  • अब आपको कौशल युवा प्रोग्राम के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • उसके बाद आपको Click Here to apply Online के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको दी गई सारी जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे सबमिट के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा बिहार कुशल युवा प्रोग्राम के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

नया सेंटर रजिस्ट्रेशन करने की प्रोसेस

bihar kushal program new center

  • फिर आपको Click Here to apply Online के विकल्प पे किलक करना होगा| 
  • अब आपके सामने आवेदन फार्म खुलकर आएगा।
  • जिसमे आपको पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • उसके बाद आपको महत्वपूर्ण दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक क देना है|
  • इस तरह आपके दवारा नया सेंटर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी|

सेंटर ढूंढने की प्रोसेस

bihar kushal program find center

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • अब आपको Course में KYP Course का चयन करना होगा।
  • फिर आपको Search Category का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके द्वारा चिन्हित की गई Search Category के अनुसार आपको जानकारी दर्ज करनी होगी|
  • जानकारी दर्ज करने के बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप Search के विकल्प पर क्लिक करोगे तो संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगी|

लॉगिन करने की प्रोसेस

bihar kushal program login

  • अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा|
  • जिसमे आपको Username or Password दर्ज करके Login करना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप लॉगिन कर पाएंगे।

Kushal Yuva Program फाइनल एग्जाम से संबंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रोसेस

bihar kushal program final exam

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा।
  • जिसमे आको Final Exam से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी|

DRCC Data Received Status देखने की प्रोसेस

bihar kushal program status

  • फिर आपको Click here के ऑप्शन पे किलक कर देना है| 
  • अब आप अगले पेज मे आ जाओगे|

bihar kushal program DDRC status

  • इस पेज मे आपको अपना आधार नंबर और DRCC रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search Leaner के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • Search Leaner के विकल्प पर क्लिक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा डाटा रिसीव स्टेटस चेक करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी|

छुट्टी कैलेंडर देखने की प्रोसेस

bihar kushal program holiday calander

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमे आप Holiday Calendar देख सकते हो ।

प्रमाणपत्र सत्यापन (Certificate Verification) करने की प्रक्रिया

bihar kushal program certifcate verification

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

bihar kushal program certifcate verification form

  • जिसमे आपको Certificate Verification Number and Center Code दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप प्रमाणपत्र सत्यापन कर पाएंगे।

महत्वपूर्ण डाउनलोड करने की प्रोसेस

bihar kushal program important Download

  • उसके बाद आपको Download के ओप्शन पे क्लिक कर देना है| 
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।

bihar kushal programt Download

  • जिसमे आपको अपनी आवश्यकतानुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप चुने हुए विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने File PDF Format में खुल कर आएगी|
  • इस फाइल को डाउन्लोड करने के लिए आपको Download के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह आप डाउनलोड कर पाएंगे।

BSDC Allotment Status देखने की प्रोसेस

bihar kushal program KYP center

  • इस प्रक्रिया के बाद आपको BSDC Allotment Status के विकल्प पर क्लिक कर देना है| 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • जिसमे आपको अपनी आवश्यकता अनुसार विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक PDF File खुलके आएगी।
  • इस तरह आप इस फाइल के माध्यम से Allotment Status देख सकोगे|

ग्रीवेंस दर्ज करने की प्रोसेस

bihar kushal program grievance

  • फिर आपको Grievance Submission वाले विकल्प पे किलक करना होगा|
  • अब आपके सामने Grievance Form खुल कर आएगा।

bihar kushal program grievance form

  • जिसमे आपको पूछी गई सारी जानकारी जैसे कि आपका मोबाइल नंबर, नाम, ईमेल आईडी, ईमेल आईडी आदि दर्ज करनी होगी|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा शिकायत दर्ज कर दी जाएगी|

ग्रीवेंस स्टेटस चेक करने की प्रोसेस

bihar kushal program grievance Tracking

  • फिर आपको Grievance Tracking वाले विकल्प पे किलक करना होगा| 

bihar kushal program grievance Tracking form

  • यहाँ आपको Grievance नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक कर देना होगा|
  • Search के विकल्प पर क्लिक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

Helpline Number

  • 1800 123 6525

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।