राजस्थान विद्या संबल योजना 2022 | Rajasthan Vidya Sambal ऑनलाइन आवेदन | चयन प्रक्रिया

|| Vidya Sambal Yojana | विद्या संबल योजना राजस्थान | Mukhyamantri Vidya Sambal Scheme | Vidya Sambal Yojana online registration | Selection Process || राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा व्यवस्था को वेहतर वनाने के लिए विद्या संबल योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये राज्य मे वेरोजगारी दर मे कमी लाने के लिए संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्तियां की जाती है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को रोजगार मिल सके | कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – राजस्थान विद्या संबल योजना के वारे मे|

logo

 

Table of Contents

Rajasthan Vidya Sambal Yojana

राजस्थान सरकार दवारा राज्य मे शिक्षा व्यवस्था में गुणवत्तापूर्ण सुधार लाने के लिए विद्या संबल योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये राज्य के संचालित स्कूल, कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानों में स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्तियां की जाती है। योजना के जरिये की जाने वाली नियुक्तियां शैक्षिक स्तर की रिक्त पदों की गणना करने के पश्चात की जाएगी। जिससे शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा। इस योजना से राज्य मे विदायर्थीयों के शैक्षिणक स्तर और मुश्किल विषयों के परीक्षा परिणाम मे भी सुधार देखने को मिलेगा|

राजस्थान विद्या संबल योजना के मुख्य पहलु

  • राजस्थान विद्या संबल योजना को शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों की नियुक्ति करने के लिए शुरू किया गया है|
  • राज्य मे कई शिक्षण संस्थानों में इस समय शिक्षकों की कमी है। इस कमी की पूरा करने हेतु गेस्ट फैकल्टी के रूप में शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है जिससे समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा।
  • योजना के जरिये चुने गए लाभार्थीयों को सरकारी स्कूल और कॉलेज में पढ़ाने का मौका मिलेगा।
  • प्राइवेट स्कूल और कॉलेज में कम सैलरी पर पढ़ा रहे युवाओं को अच्छी सैलरी दी जाएगी।
  • रिक्रूटमेंट के आधार पर शिक्षकों और अध्यापकों की भर्तीयां की जाएगी|

योजना का अवलोकन

योजना का नामविद्या संबल योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताशिक्षक व प्रशिक्षक के रिक्त पदों की गणना करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन 
आधिकारिक वेबसाइट

jansoochna.rajasthan.gov.in

 

Rajasthan Vidya Sambal Yojana Important Dates

सूचना दिनांक
विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन1 नवंबर 2022
आवेदन करने की तिथि2 नवंबर 2022 से 04 नवंबर 2022 (विद्या संचय समय में)
प्राप्त आवेदनों की सूची प्रकाशित करना (स्कूल)5 नवंबर 2022

पात्रता की जाँच / वरीयता सूची बनाना (अस्थाई) एवं जारी करना

7 नवंबर 2022
आपत्तियाँ मांगना9 नवंबर 2022
अंतिम वरीयता सूची बनाना (स्थाई)10 नवंबर 2022
मूल दस्तावेजों की जाँच 11 नवंबर 2022
आदेश जारी करना12 नवंबर 2022
कार्यग्रहण की अंतिम दिनांक19 नवंबर 2022

लेटेस्ट अपडेट 

राजस्थान में प्रशिक्षित बेरोजगारों और विभाग के सेवानिवृत्त अध्यापकों को शिक्षा विभाग की ओर से माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन को जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार 1 नवंबर को विज्ञप्ति एवं रिक्तियों का प्रकाशन किया जाएगा और 2 से 4 नवंबर तक विद्या संबल योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किए जाएंगे। आपको वता दें कि – जिले में करीब 1500 से अधिक पद प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में खाली पड़े हैं। इन खाली पदों को भरने से राज्य मे रोजगार के अवसर वढेंगे और बच्चों को विषयवार अध्यापक मिलेंगे। 

राजस्थान विद्या संबल योजना के तहत भरे जाने वाले पद 

योजना के जरिए जिन शिक्षको की नियुक्ति की जाएगी, उनकी वरीयता सूची शैक्षिक योग्यता के प्राप्त अंकों का 75% और 25% शैक्षिक योग्यता के प्राप्तांक को जोड़कर तैयार की जाएगी| जिसके आधार पर ही नियुक्ति किए जाने वाले लाभार्थीयों को निम्न पदों पर शिक्षक के रूप मे लगाया जाएगा| जिसका विवरण इस प्रकार है – 

  • वरिष्ठ अध्यापक
  • व्याख्याता
  • अध्यापक
  • लेवल प्रथम
  • लेवल द्वितीय
  • प्रयोगशाला सहायक
  • शारीरिक शिक्षक

पदवार न्यूनतम वांछित योग्यता

 

व्याख्याता (जीव विज्ञान)

B.Ed
व्याख्याता (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित)B.Ed
वरिष्ठ अध्यापकB.Ed
अध्यापक लेवल द्वितीय (अंग्रेजी / गणित)B.Ed / D.EIe.Ed +
अध्यापक लेवल प्रथमD.Ele.Ed +
शारीरिक शिक्षा शिक्षकC.P.Ed. or D.P.Ed. or B.P.Ed.
पुस्तकालयाध्यक्षपुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मे डिप्लोमा 
प्रयोगशाला सहायक

पुस्तकालय विज्ञान में प्रमाण-पत्र / पुस्तकालय और सूचना विज्ञान में स्नातक/ पुस्तकालय और सूचना विज्ञान मे डिप्लोमा 

मुख्यमंत्री विद्या संबल योजना के लिए आयु सीमा 

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी की आयु 65 वर्ष की होनी चाहिए | सेवानिवृत्त लाभार्थी 65 वर्ष के लिए ही आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही निजी लाभार्थी दवारा संबंधित पद की पात्रता के अनुसार योग्यता के आधार पर भी आवेदन किया जा सकता है|

विद्या संबल योजना के लिए चयन प्रक्रिया

  • योजना के अंतर्गत अध्यापकों का चयन संबल योजना रिक्रूटमेंट के आधार पर किया जाएगा|
  • योजना के अंतर्गत अध्यापकों का चयन करने के बाद उन्हें विभिन्न विभागों के शिक्षण संस्थानों पर रिक्त पदों पर भर्ती किया जाएगा ताकि शिक्षा में कोई बाधा ना आए|
  • इसके अलावा जिले में एक जिला स्तरीय कमेटी का भी गठन किया जाएगा। जिसका अध्यक्ष जिला कलेक्टर होगा। इस कमेटी के द्वारा भी गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जा सकेगा।
  • शिक्षा सत्र प्रारंभ होने के बाद पूर्व जिला मुख्यालय पर समिति द्वारा सार्वजनिक सूचना तैयार कर निर्धारित योग्यता रखने वाले सभी लाभार्थीयों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
  • उसके बाद वरीयता सूची निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।
  • इस सूची के आधार पर ही गेस्ट फैकल्टी का चयन किया जाएगा।
  • पात्र लाभार्थी को डॉक्युमेंट्स वेरीफिकेशन करवाने के लिए सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को जमा करवाना पड़ेगा|
  • केवल उन्हीं लाभार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनकी शैक्षणिक योग्यता पूरी होगी|

2

योजना के अंतर्गत प्रदान किया जाने वाला वेतन  

 1. विद्यालय/प्रशिक्षण संस्थान हेतु

श्रेणी वेतन (प्रति घंटे के हिसाव से)कुल वेतन (प्रति माह)
तृतीय श्रेणी (कक्षा 1 से कक्षा 8 तक)300/-21,000/-
तृतीय श्रेणी (कक्षा 9 से 10 तक)350/-25,000/-
प्रथम श्रेणी (कक्षा 11 एवं 12)400/-30,000/-
अनुदेशक300/-21,000/-
प्रयोगशाला सहायक300/-21,000/-

 2. तकनीकी महाविद्यालय/विश्वविद्यालय/महाविद्यालय/पॉलिटेक्निक कॉलेज

श्रेणी वेतन (प्रति घंटे के हिसाव से)कुल वेतन (प्रति माह)
सहायक आचार्य800/-45,000/-
सह आचार्य1000/-52,000/-
आचार्य1200/-60,000/-

विद्या संबल योजना का उद्देश्य

विद्या संबल योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षक व प्रशिक्षक के रिक्त पदों की गणना करना है और युवायों को रोजगार प्रदान करना है।

विद्या संबल योजना के लिए जरुरी दस्तावेज़

  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो
  • भूमि प्रमाण पत्र
  • शिक्षक एवं प्रशिक्षण दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

विद्या संबल योजना के लिए पात्रता

  • राजस्थान राज्य के स्थायी निवासी
  • शिक्षक व प्रशिक्षक

1

विद्या संबल योजना के लाभ
  • विद्या संबल योजना को शुरू करने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा इसकी घोषणा बजट 2021-22 के दौरान की गई थी।
  • योजना के अंतर्गत राजस्थान सरकार द्वारा संचालित स्कूल कॉलेज एवं सरकारी शिक्षण संस्थानो में स्टाफ की कमी को पूरी करने के लिए गेस्ट फैकल्टी की नियुक्ति की जाएगी।
  • इस नियुक्ति को शैक्षणिक स्तर के रिक्त पदों की गणना करने के पश्चात किया जाएगा| जिससे शिक्षण संस्थानों में समय से पाठ्यक्रम को पूरा किया जा सकेगा।
  • योजना के जरिये लाभार्थीयों का चयन उनकी योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा|
  • पात्र लाभार्थीयों को उनके काम के लिए निश्चित वेतन भी दिया जाएगा|
  • योजना के माध्यम से राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था में भी सुधार आएगा।
  • इस योजना से बेरोजगार लाभार्थीयों को रोजगार प्राप्त होगा।
राजस्थान विद्या संबल योजना की मुख्य विशेषताएं
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
  • शिक्षा व्यवस्था को वेहतर वनाना|
  • लाभार्थीयों की आय मे सुधार करना
  • योग्य लाभार्थीयों को मिलेगा योजना का लाभ
  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना
राजस्थान विद्या संबल योजना के लिए कैसे करें ऑनलाइन आवेदन  
  • सवसे पहले लाभार्थीयों को संबंधित विभाग मे जाकर आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। 
  • उसके बाद आपको आवेदन फार्म में पूछी गई सारी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर आदि दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सारी प्रकिया होने के बाद आपको यह आवेदन फार्म संबंधित विभाग में जाकर जमा करवा देना है।
  • इस तरह आपके दवारा विद्या संबल योजना राजस्थान के अंतर्गत सफल्तापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
विद्या संबल योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करे 

form

  • उसके बाद आपको योजना का आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना है|
  • फिर आपको इस फॉर्म का प्रिन्ट आउट लेना होगा|
  • अब आपको इस फॉर्म मे पुछी गई सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरनी है, और आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच कर देने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|