UP Sadhu Pension Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

UP Sadhu Pension Yojana : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के साधु-संतो के जीवन स्तर को मजबूत वनाने के लिए साधु पेंशन योजना को लागू किया गया है| जिसके जरिये साधु-संतो को सरकार दवारा पेंशन दी जाएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए कैसे करे आवेदन| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के वारे मे|

UP Sadhu Pension Yojana 2024

UP Sadhu Pension Yojana 2024

उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य मे साधुओं के कल्याण के लिए साधु पेंशन योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये राज्य के साधुओं और संतो को बेहतर आजीविका प्रदान करने के लिए सरकर दवारा हर महीने 500/- रूपए की पेंशन दी जाएगी, ताकि इन्हे कोरोना काल के दौरान दुसरो पर निर्भर न रहना पडे| इस योजना से राज्य के सभी वृद्धावस्था, अक्षम साधुओं का जीवन वेहतर वनेगा| उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना का लाभ 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति ही उठा सकेंगे| पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए सभी जिलों में प्रदेश सरकार दवारा शिविर लगाकर प्रोत्साहित किया जाएगा|

UP Sadhu Pension Yojana का अवलोकन

योजना का नामउत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के साधु 
प्रदान की जाने वाली सहायता

पेंशन प्रदान करना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटhttps://sspy-up.gov.in/HindiPages/index_h.aspx

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के साधुओं व सन्तों के हितो का ध्यान रखते हुए उन्हे हर महीने पेंशन उपलव्ध करवाना है|

UP Sadhu Pension Yojana के मुख्य पहलु

  • उत्तर प्रदेश सरकार दवारा साधु पेंशन योजना के अंतर्गत बेघर, खानाबदोश साधु व संतों को शामिल करने जा रही है।
  • बुजुर्ग साधुओं को शामिल करने के लिए एक विशेष श्रेणी बनाने का फैसला लिया गया है।
  • उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की यह योजना उन सभी साधु संतों के लिए सहायक होगी जो या तो घर छोड़ कर बाहर रहते हैं या फिर घुममकड़ का जीवन जीते हैं|
  • वृद्धावस्था, विकलांगता और विधवा महिलाओं को भी इस योजना मे शामिल किया गया है|
  • राज्य सरकार के इस फेसले से प्रदेश के साधुओं का जीवन स्तर वेहतर वनेगा|
  • UP में संतों के लिए इस पेंशन योजना के तहत सहायता राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रति माह कर दी गई है।
  • ये योजना उत्तर प्रदेश में रहने वाले साधुओं को एक सुरक्षा कवच प्रदान करती है।

UP Sadhu Pension Yojana

उत्तर प्रदेश साधु पेंशन योजना के लिए पात्रता

  1. उत्तर प्रदेश राज्य के स्थायी निवासी
  2. योजना के अंतर्गत केवल वृद्ध, विकलांग, विधवा साधु पात्र होंगे|

UP साधु पेंशन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पते का सबूत
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट-साइज फोटो

UP साधु पेंशन योजना के प्रमुख लाभ

  1. उत्तर प्रदेश सरकार दवारा साधुओं व सन्तो की भलाई के लिए साधु पेंशन योजना को शुरू किया गया है|
  2. जिसके जरिये साधुओं व सन्तो के जीवन स्तर को वेहतर वनाने के लिए उन्हे हर महीने 500/- रुपए की पेंशन दी जाएगी|
  3. उत्तर प्रदेश राज्य के 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी साधु / संतों को इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  4. यूपी सरकार दवारा 20 जनवरी से UP साधु पेंशन योजना के तहत राज्य के साधुओं का नामांकन शुरू कर दिया गया है।
  5. सरकार के इस कदम से साधु वर्ग के लोग जो खाना बदोशों वाली ज़िन्दगी व्यतीत करते थे | अब वे भी अपना पहचान पत्र और बैंक अकाउंट प्राप्त कर सकेंगे, और अपनी जीवन शैली में काफी बदलाव ला कर उसे बेहतर बना सकेंगे |
  6. योजना का लाभ पात्र लाभार्थीयों को आवेदन के उपरांत प्राप्त होगा|
  7. इस योजना से साधुओं व सन्तो के जीवन स्तर मे सुधार आएगा|

UP साधु पेंशन योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • प्रदेश के साधुओं व सन्तो को सरकार दवारा आर्थिक सहायता उपलव्ध करवाना|
  • साधुओं व सन्तो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
  • पात्र लाभार्थीयों की जीवन शैली को मजबूत बनाया जाएगा|
  • इस योजना से साधुओं व सन्तो की आर्थिक कठिनाईयो को दूर करने मे मदद मिलेगी|

UP Sadhu Pension Yojana Registration

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा |
  • उसके बाद आपको “UP Sadhu Pension Yojana” के लिंक पे किलक करना होगा |
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
  • आपको ये फार्म ध्यान से भरना है और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे |
  • फिर आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है |

Sadhu Pension Yojana Helpline Number

  • इस योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है |

UP Kanya Sumangala Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरुर करें