पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना | Health Card Registration

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना | Health Card Registration | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के कर्मचारियों को फ्री मे इलाज की सुविधा देने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को लागू किया गया है| जिसके अंतर्गत राज्य के स्थायी निवासियों को अस्पतालो मे अपना इलाज करवाने पर कैशलेस उपचार की सुविधा उपलव्ध करवाई जाएगी और जिसका भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा| लाभार्थीयो को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलने से अब उनका इलाज समय पर किया जा सकेगा, जिससे मृत्यु दर मे भी गिरावट आएगी| कैसे मिलेगा इस सुविधा का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के वारे मे| Startup Yojana

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana

Table of Contents

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के कर्मचारियों व पेंशनर्स के हितो का ध्यान रखते हुए और उन्हे कैशलेस उपचार की सुविधा उपलव्ध करवाने हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना को शुरू किया गया है| जिसके जरिये राज्य के कर्मचारियों एवं पेंशनर्स को ₹500000 तक के कैशलेस उपचार की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से अपना इलाज करवा सकेंगे| पात्र लाभार्थीयों को कैशलेस उपचार की सुविधा मिलने से अब उन्हे अपना इलाज करवाने के लिए किसी पर भी निर्भर नहीं रहना पडेगा। इसके लिए सरकार द्वारा उनके इलाज का सारा खर्च उठाया जाएगा।  

Karmchari Cashless Chikitsa Yojana के मुख्य पहलु

PDURKCC Yojana का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थीयो के ऑनलाइन स्टेट हेल्थ कार्ड State Agency for Health Integrated Services दवारा बनाए जाएंगे| जिसकी जिम्मेदारी सभी विभाग अध्यक्षों की होगी| इसके अलावा वह सभी निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों का उपचार कर रहे हैं उनको भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा| इस योजना से नागरिक अब अपना इलाज अब अच्छे से अच्छे अस्पताल मे करवा सकेंगे| जिससे प्रदेश के नागरिकों को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जाएगा और नागरिकों के जीवन स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगा।

PDURKCC Yojana का अवलोकन

योजना का नामपंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तर प्रदेश सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री मे इलाज की सुविधा देना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटsects.up.gov.in

UP कैशलेस चिकित्सा योजना का कार्यान्वयन

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत कॉरपस फंड का प्राविधान उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियो तथा उनके परिवारों के आश्रित सदस्यों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने का होगा|
  • योजना के अंतर्गत उपयोगी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके वित्त विभाग से उपचार के समय उपयोग होने वाली अग्रिम कॉरपस फंड की आवंटित धनराशि 50% शेष रह जाने पर अतिरिक्त धनराशि की मांग की जा सकेगी।
  • इस योजना के लिए कैशलेस सुविधा की कोई भी अधिकतम सीमा निर्धारित नहीं की गई है।
  • योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्र लाभार्थीयो के स्टेट हेल्थ कार्ड वनाए जाएंगे| जिसकी पहचान स्टेट हेल्थ कार्ड से होगी।
  • कैशलेस सुविधा का कार्ड बनने तक की अवधि में उपरोक्त राजकीय चिकित्सा संस्थानों/ अस्पतालों में अंत रोगी के रूप में करवाई गई चिकित्सा के अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा सत्यापित बीजक के आधार पर प्रशासनिक विभाग के द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।
  • पहचान के उपरांत लाभार्थियों को चिकित्सालय में भर्ती करवाने के पश्चात निशुल्क चिकित्सा दी जाएगी।
  • उसके बाद चिकित्सालय को प्रदान किए गए फंड से बिल का संयोजन किया जाएगा।
  • लाभार्थीयों को उपचार में प्रोसीजर, जांच एवं आवश्यक दवाएं भी प्रदान की जाएंगी।
  • उन दवाओं की बिलिंग अनुमन्य नहीं की जाएगी, जो खाद्य वस्तु, टॉनिक अथवा प्रसाधन के रूप में प्रयुक्त की जाती हैं। ऐसे मे ऐसी दवाइयों का भुगतान लाभार्थी द्वारा खुद किया जाएगा। UP एक जिला एक उत्पाद योजना के वारे मे यहाँ किलक करें

योजना का लाभ 28 लाख से अधिक नागरिकों को प्रदान किया जाएगा

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ प्रदेश के सरकारी चिकित्सा संस्थान, निजी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज के माध्यम से भी प्रदान की जाएगी। जिसमे से चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों एवं मेडिकल कॉलेजों के लिए 200 करोड़ रुपए एवं जिला अस्पतालों के लिए 100 करोड़ रुपए के कॉर्पस बनाए गए है। कॉरपस फंड के माध्यम से सरकारी चिकित्सालय को इलाज पर होने वाले खर्च के लिए 50% धनराशि देनी होंगी। बाकी 50% धनराशि उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने पर वित्त विभाग द्वारा प्रदान की जाएगी। इलाज की सुविधा के साथ-साथ वर्तमान व्यवस्था के अनुसार इलाज होने के उपरांत चिकित्सा प्रतिपूर्ति किए जाने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा। जिससे 28 लाख से अधिक नागरिकों को योजना का सीधा लाभ  प्रदान होगा।

निजी अस्पतालों में होगी उपचार की व्यवस्था

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ पात्र लाभार्थी उठा सकेंगे।
  • निजी अस्पताल में इलाज करवाने की प्रति लाभार्थी सीमा प्रति वर्ष ₹500000 तक की होगी।
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत कर्मचारी के पे बैंड के अनुसार प्राइवेट वार्ड की सुविधा भविष्य में उपलब्ध करवाई जाएगी।

Uttar Pradesh Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Card

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों के लिए राज्य स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे|
  • इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी की पहचान की जाएगी। जिसके बाद उन्हें कैशलेस इलाज मुहैया करवाई जाएगी।
  • इस कार्ड में लाभार्थियों के विवरण के साथ-साथ उनके आश्रित परिवारों के सदस्यों का विवरण भी मौजूद रहेगा।
  • राज्य स्वास्थ्य कार्ड समय पर बनवाने की जिम्मेदारी विभागाध्यक्षों की होगी|
  • ऑनलाइन राज्य स्वास्थ्य कार्ड बनाने की जिम्मेदारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत सचिव को दी गई है, जो आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए राज्य नोडल एजेंसी है।
  • योजना के क्रियान्वयन के लिए संयुक्त निदेशक के अधीन पृथक प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। जिसमें से 2 डॉक्टर, 2 डेटा एनालिस्ट, 1 सॉफ्टवेयर डेवलपर, 2 कंप्यूटर ऑपरेटर, 2 अकाउंटेंट और 1 सपोर्ट स्टाफ शामिल होंगे|

कैशलेस चिकित्सा योजना का आईडी प्लेटफार्म

  • सभी लाभार्थियों का डाटा संरक्षित करने के लिए एक पोर्टल डेवलपमेंट व स्थापित करने हेतु स्टेट डाटा सेंटर में सर्वर की स्थापना की जाएगी।
  • पोर्टल का डेवलपमेंट एवं रखरखाव सचिव द्वारा किया जाएगा।

चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था

  • योजना के अंतर्गत OPD उपचार के उपरांत भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति की व्यवस्था लागू की जाएगी|
  • लाभार्थियों के लिए वर्तमान व्यवस्था के अनुसार किसी भी चिकित्सालय में इलाज के उपरांत चिकित्सा प्रतिपूर्ति प्राप्त करने का विकल्प भी उपलब्ध रहेगा।

दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का वित्तीय उपाशय

  • योजना के अंतर्गत निजी चिकित्सालयों के माध्यम से लाभार्थी एवं उसके परिवारवालो को अधिकतम ₹500000 तक की चिकित्सा सुविधा दी जाएगी|
  • इस लाभ को प्राप्त करने के लिए सचिव को 1102 रुपए प्रति लाभार्थी परिवार की दर से दिया जायेगा।
  • यदि इस दर को भविष्य में संशोधित किया जाता है तो संशोधित दर के अनुसार धनराशि उपलब्ध की जाएगी।
  • शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों/ चिकित्सा संस्थानों/ चिकित्सा विश्वविद्यालयों अथवा स्वायत्त राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों को अग्रिम धनराशि उपलब्ध कराने के लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग में 200 करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है।
  • इस कोष में 01 किश्त के रूप में अधिकतम 50% की अग्रिम राशि उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इन चिकित्सालयों को दिए गए अग्रिम राशि की 50% की उपयोगिता का प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने पर उनको अगली किस्त उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों को अग्रिम धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए 100 करोड रुपए का कॉरपस बनाया जाएगा।
  • अगली किस्त चिकित्सा संस्थान द्वारा दिए गए 50% राशि का उपयोग प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाने पर ही प्रदान की जाएगी।
  • दोनों विभागों में कॉरपस की धनराशि को सरकारी बैंक में पृथक खाता खोल कर रखा जाएगा।
  • चिकित्सा संस्थानों द्वारा लाभार्थियों पर खर्च किए गए व्यय का प्रथम लेखा-जोखा रखा जाएगा।
  • सभी बिल एवं अभिलेखो को सुरक्षित रखा जाएगा, ताकि उन्हे समय पर ऑडिट किया जा सके।
UP Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Scheme

PDURKCC Yojana का उद्देश्य

राज्य के कर्मचारियों और पेंशनर्स को निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा उपलव्ध करवाना

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • योजना का लाभ उठाने के लिए सरकार के कर्मचारी ही पात्र होंगे|
  • पेंशनर्स द्वारा भी इस योजना का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा|

UP कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आयु का प्रमाण
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो

पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के लाभ

  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिये राज्य के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को सरकार दवारा ₹500000 तक के कैशलेस इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना को लागू करने का आदेश अमित मोहन प्रसाद, अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, उत्तर प्रदेश सरकार दवारा जारी किया गया है|
  • योजना के माध्यम से राज्य के कर्मचारियों, पेंशनभोगियों और उनके परिवार के सदस्यों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिए जाने का प्रावधान है|
  • योजना का लाभ ऑनलाइन राज्य स्वास्थ्य कार्ड के जरिये पात्र लाभार्थीयों को प्रदान किया जाएगा।
  • यह कार्ड स्टेट एजेंसी फॉर हेल्थ इंटीग्रेटेड सर्विसेज द्वारा बनाए जाएंगे|
  • सभी विभाग प्रमुखों की यह जिम्मेदारी होगी कि वे इस बात का ध्यान रखें कि उनके विभाग के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का राज्य स्वास्थ्य कार्ड बन गए हैं या नहीं|
  • वह सभी निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरीजों का उपचार कर रहे हैं उनको भी इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|
  • योजना का लाभ राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों, निजी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों के माध्यम से प्रदान होगा।
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों के लिए 200 करोड़ रुपये और जिला अस्पतालों के लिए 100 करोड़ रुपये का कोष बनाया गया है।
  • कॉरपस फंड के माध्यम से सरकारी अस्पतालो को इलाज के खर्च का 50% देना होगा|
  • शेष 50% राशि उपयोगिता प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर वित्त विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी।
  • इस उपचार की सुविधा के साथ-साथ वर्तमान व्यवस्था के अनुसार उपचार के बाद चिकित्सा प्रतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने का विकल्प भी प्रदान किया जाएगा।

कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • राज्य के कर्मचारियों को केशलेस की सुविधा प्रदान करना|
  • योजना के जरिये पात्र लाभार्थी अच्छे से अच्छे अस्पताल मे अपना इलाज करवाने मे सक्षम होंगे|
  • अब गरीब से गरीब व्यकित भी अपना इलाज करवा सकेगा|
  • अस्पताल मे इलाज करवाने पर होने वाले खर्च का भुगतान सरकार दवारा किया जाएगा|
  • इस योजना से लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana के लिए कैसे करें आवेदन

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana Online

  • उसके बाद आपको Apply for State Health Card वाले लिंक पे किलक कर देना है|

Pandit Deendayal Upadhyay Rajya Karmchari Cashless Chikitsa Yojana Online card

  • अब आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको अपना मोबाइल नम्वर भरना है, और केपचा कोड दर्ज करना है|
  • फिर आपको Generate OTP के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके मोबाइल पे OTP भेजा जाएगा|

PDURKCC Yojana

  • जिसे आपको दिए गए स्थान मे दर्ज करके Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा|

PDURKCC Yojana Form

  • इस फॉर्म मे आपको सारी जानकारी दर्ज करनी होगी और आवश्यक दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

एप्लीकेशन स्टेटस की जांच कैसे करे 

PDURKCC Yojana application Status

  • इस बटन पे किलक करने के बाद आपको Aadhar No, Capcha Code दर्ज करना है|
  • फिर आपको Search के बटन पे किलक कर देना है|
  • जैसे ही आप Search के बटन पे किलक करोगे तो सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|