प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 | PMAY New List Download | नाम खोजने की प्रक्रिया

 

|| PM Awas Yojana List | PMAY List | प्रधानमंत्री आवास योजना नई सूची | pmaymis.gov.in list 2022 | Download Awas Yojana List | PM Awas Yojana List | PMAY List || PM आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत उन लाभार्थियों को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन किया हुआ था | जिसमे से केंद्र सरकार द्वारा इन लाभार्थियों को योजना का लाभ देने के लिए उनके सभी दस्तावेजों का सत्यापन करके उनका नाम PMAY मे सम्मिलित किया गया है, ताकि पात्र लाभार्थीयों को समय रहते योजना का लाभ दिया जा सके| देश का कोई भी नागरिक जिसने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन किया है अब वह आसानी से PMAY सूची में अपना नाम खोज सकते हैं| नाम कैसे खोजा जाएगा| ये सारी जानकारी हम आपको इस आर्टीकल के जरिये उपलव्ध करवा रहे हैं|

Awas Yojana List

Table of Contents

Pradhan Mantri Awas Yojana List 2022

केवल आधार कार्ड की सहायता से कोई भी देश का नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत अपना नाम खोज सकता है| इसके लिए सवसे पहले आपको PMAY List की आधिकारिक वेबसाइट @pmaymis.gov.in पर जाकर विजिट करना होगा| PMAY New List 2022 के अंतर्गत केवल वे परिवार ही शामिल होंगे, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की पात्रता को पूर्णता परिपूर्ण करते हैं| ऐसे सभी पात्र परिवारों का सत्यापन कर केंद्र सरकार द्वारा उनकी सूची बनाकर आधिकारिक वेबसाइट पर समय समय पर उपलब्ध करवाई जाती है, ताकि लाभार्थियों को खुद का मकान उपलब्ध करवाया जा सके| PM आवास योजना लिस्ट को ऑनलाइन उपलब्ध कराने मुख्य लक्ष्य लोगों को डिजिटल वनाना है, और योजना के कार्यान्वयन में गति प्रदान करना है|

PM आवास योजना लिस्ट अंतिम चरण

प्रधानमंत्री आवास योजना को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सन 2022 तक देश के सभी नागरिकों को पक्का घर मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया है। अब योजना को गति प्रदान करने के लिए यह योजना अब अपने अंतिम चरण पर पहुंच गई है। जिसमे से सन 2022 तक अब सब नागरिकों के पास अपना खुद का पक्का मकान हो जाएगा। पक्का मकान मिलने के साथ-साथ शौचालय, रसोई गैस कनेक्शन, पीने का पानी तथा बिजली का कनेक्शन भी उपलव्ध होगा। इस योजना के अंतर्गत अब तक 1.29 करोड घर बनाए जा चुके हैं और आने वाले 2 वर्षों में 94 लाख और पक्के मकान बनाए जाने का प्रावधान है।

  • PM आवास योजना के पहले चरण में लगभग 1 करोड़ पक्के मकान बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.22 लाख पक्के मकान बनवाने के लिए कुल 1.13 लाख करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।
  • आवास योजना के दूसरे चरण में 1.23 करोड़ पक्के मकान बनवाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिसके अंतर्गत 91.93 लाख मकान बनवाने के लिए 72 हजार करोड़ रुपए का खर्च किया गया|
  • इन दोनों चरणों को मिलाकर अब तक लगभग 2.23 करोड मकान बनवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विपरीत कुल 1.83 करोड मकान बनवा दिए गए हैं। इन मकानों में हर तरह की सुविधाएं लाभार्थी के लिए उपलब्ध है जैसे कि स्वच्छ भारत अभियान और मनरेगा के अंतर्गत शौचालय, जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर को पेयजल आपूर्ति के लिए नल कनेक्शन, सौभाग्य योजना के अंतर्गत मुफ्त बिजली कनेक्शन तथा उज्जवला योजना के अंतर्गत सभी घरों में रसोई गैस का मुफ्त कनेक्शन आदि।

योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य (चरणो के अनुसार)

  • PMAY चरण -1 अप्रैल 2015 से मार्च 2017 तक- इसमें 100 शहरों को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया था।
  • चरण -2 अप्रैल 2017 से मार्च 2019 तक- इसमें 200 अतिरिक्त शहर शामिल हैं।
  • PMAY चरण -3 अप्रैल 2019 से मार्च 2022 तक – इसे शेष शहरों को कवर किया जाएगा।

PMAY में आने वाले राज्य और शहर

योजना के तहत निम्नलिखित राज्य व शहरो को शामिल किया गया है, जिनका विवरण इस प्रकार है-

  • छत्तीसगढ़ – 1000 शहर / कस्बे
  • राजस्थान
  • हरियाणा, 38 शहरों और कस्बों में 53,290 घर
  • गुजरात, 45 शहरों और कस्बों में 15,584 घर
  • उड़ीसा, 26 शहरों और कस्बों में 5,133 घर
  • महाराष्ट्र, 13 शहरों और कस्बों में 12,123 घर
  • केरल, 52 शहरों में 9,461 घर
  • कर्नाटक, 95 शहरों में 32,656 घर
  • तमिलनाडु, 65 शहरों और कस्बों में 40,623 घर
  • जम्मू और कश्मीर – 19 शहर / कस्बे
  • झारखंड – 15 शहर / कस्बे
  • मध्य प्रदेश – 74 शहर / कस्बे
  • उत्तराखंड, 57 शहरों और कस्बों में 6,226 घर

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75000 लाभार्थियों को दिया गया है योजना का लाभ

PM आवास योजना को सन 2022 तक प्रत्येक पात्र नागरिक को पक्के मकान मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए उत्तर प्रदेश में भी इस योजना के तहत विभिन्न पात्र नागरिकों की पहचान करके उनको इस योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के नागरिकों तक इस योजना का लाभ पहुंचाने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

  • इस कार्यक्रम के माध्यम से उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75000 नागरिकों को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा डिजिटल माध्यम से घर की चाबी दी गई।
  • उत्तर प्रदेश में इस योजना के अंतर्गत अब तक 17 लाख से ज्यादा आवासों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

UP आवास योजना लेटेस्ट अपडेट

प्रधानमंत्री आवास योजना को सन 2022 तक सभी नागरिकों को अपना खुद का घर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। जिसमे से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया करके 3,42,322 लाभार्थियों के खाते में 2409 करोड रुपए की राशि ऑनलाइन माध्यम से भेजी गई |

आवास योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश है प्रथम स्थान पर

UP के मुख्यमंत्री जी के द्वारा यह भी बताया गया कि सन 2017 में प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यान्वयन के अंतर्गत उत्तर प्रदेश 27वे स्थान पर था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश इस योजना के कार्यान्वयन के अंतर्गत पहले स्थान पर आ गया है। PM आबास योजना के अंतर्गत मिर्जापुर नगरपालिका तथा मलिहाबाद नगर पंचायत पूरे देश में नंबर वन पर है।

  • इस योजना का लाभ सभी नागरिकों को इमानदारी से चयन करके प्रदान किया गया है। जिसमे योजना के अंतर्गत 2.5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। उसके लिए 1.5 लाख केंद्र सरकार द्वारा तथा 1 लाख राज्य सरकार द्वारा प्रदान किए गए।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त के रूप में 50 हजार रूपए प्रदान किए गए , जविक दूसरी किस्त के रूप में 1.5 लाख रुपए प्रदान हुए|
  • तीसरी किस्त के रूप में 50 हजार रूपए प्रदान हुई।

बजट 2022-23 के अंतर्गत योजना से संबंधित की गई मुख्य घोषणाएं

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के द्वारा 1 फरवरी 2022 के बजट मे यह घोषणा की गई है कि PM आवास योजना के अंतर्गत 80 लाख घरों का निर्माण वर्ष 2022-23 में पूरा करने के लिए सरकार द्वारा 48000 करोड रुपए की राशि को मंजूरी प्रदान की गई है। जिसमे से वित्त मंत्री द्वारा यह भी जानकारी प्रदान की गई कि योजना का कार्यान्वयन केंद्र व राज्य सरकारे दोनों मिलकर करेंगी।

  • PM आवास योजना के अंतर्गत सभी राज्य से यूनिक लैंड पार्सल आईडेंटिफिकेशन नंबर को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। जिससे सभी रिकॉर्ड का बेहतर ढंग से प्रबंधन किया जा सकेगा। लैंड रिकॉर्ड को 8 भाषाओं में अनुवाद किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 33.99 लाख घरों का निर्माण हुआ है, और 26.20 लाख घरों को वनाने का कार्य 25 नवंबर 2021 तक पूरा किया गया है। जविक PM आवास योजना अर्बन के अंतर्गत वर्ष 2021 में 14.56 घरों का निर्माण हुआ है एवं वर्ष 2021-22 में अब तक 4.49 लाख घरों के निर्माण किया गया है|

PM Awas Yojana के तहत प्रदान की जाने वाली सब्सिडी

जिन लाभार्थियों का नाम PMAY शहरी सूची में शामिल होगा, उन्हें केंद्र सरकार द्वारा पहली बार स्वयं का घर खरीदने पर 2.35 लाख से लेकर 2.50 लाख तक की ब्याज दरों पर सब्सिडी प्रदान की जाएगी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग तथा निम्न आय वर्गो के लिये योजना के तहत 6 लाख तक का ऋण 20 साल की अवधि के लिये उपलब्ध करवाया जायेगा| इसके अलावा योजना के अन्तर्गत 6.50 प्रतिशत यानी 2.67 लाख की सब्सिडी देय ऋण पर उपलब्ध करवाई जाएगी। MIG 1 तथा MIG 2 ग्रुप के व्यक्तियो को 20 साल के लोन पर 4 फीसदी तथा 3 फीसदी की ब्याज सब्सिडी प्रदान होगी। कुल मिलाकर MIG 1 तथा MIG 2 ग्रुप को 2.35 लाख व 2.30 लाख की सब्सिडी पर मिलेगी|

योजना के अंतर्गत किन स्थितियों में सब्सिडी का लाभ प्रदान नहीं होता

योजना में यदि लाभार्थी को सब्सिडी प्राप्त नहीं हो रही है तो इसके लिए निम्नलिखित कारण हो सकते हैं –

  1. आधार कार्ड के अनुसार अन्य दस्तावेजों में नाम ना होने की स्थिति मे

फॉर्म भरते समय आपको यह ध्यान रखने की बहुत जरूरत होगी कि आपने दस्तावेज में आधार कार्ड के अनुसार ही नाम लिखा है। अगर आपने आधार कार्ड के अनुसार नाम नहीं लिखा है तो इस स्थिति में आपको की सब्सिडी का लाभ नही मिलेगा।

  1. सह मालिक में महिला का नाम

PM आवास योजना के अंतर्गत छूट प्राप्त करने के लिए यह जरूरी है कि सह मालिक और सेह उधरकर्ता महिला होनी चाहिए। यदि महिला का नाम सह मालिक में नहीं है तो सब्सिडी का लाभ पात्र लाभार्थी को प्राप्त नहीं होगा।

  1. घर का खरीदार

यदि आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम की छूट प्राप्त करनी है, तो आपके लिए यह जरूरी होना चाहिए, कि आप पहली बार घर खरीद रहे हो। यदि आप पहले से ही घर खरीद चुके हैं तो आपको इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं होगा।

  1. आय सीमा मे अंतर

PM आवास योजना के अंतर्गत क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी स्कीम का लाभ प्राप्त करने के लिए आय सीमा निर्धारित की गई है। यदि किसी व्यक्ति की आय और घर की श्रेणी में अंतर आता है तो उसे क्रेडिट लिंक्ड सब्सिडी योजना से वंचित रखा जाएगा|

  1. कोविड-19 की वजह से भी हुई देरी होने पर

 कोरोनावायरस संक्रमण के चलते PM आवास योजना की जांच प्रक्रिया में देरी हो गई थी। जिसकी वजह से इस योजना के लाभार्थियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। उसके लिए अब विभाग द्वारा  जांच प्रक्रिया को तेज किया गया है और सभी पात्र लाभार्थियों को योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।

PM आवास योजना की अब तक की प्रगति
आवास की मांग112 लाख
मकान स्वीकृत103 लाख
हाउसेस ग्रांउडेड60 लाख
पूर्ण मकान32 लाख
नई तकनीक का उपयोग करके बनाए गए मकान15 लाख
PM आवास योजना का लक्ष्य

प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य उद्देश्य देश के उन नागरिकों को अपना खुद का घर प्रदान करना है जिनके पास घर नहीं है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए सन 2022 तक एक लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमे से योजना के अंतर्गत देश के हर परिवार को पक्का घर मुहैया कराया जाएगा जिसमें से पानी का कनेक्शन, शौचालय तथा 24 घंटे बिजली भी उपलवध होगी।  

PM Awas Yojana List
PM आवास योजना लिस्ट के अंतर्गत इनकम कैटेगरी

प्रधानमन्त्री आवास योजना के अंतर्गत तीन कैटेगरी के लोगों को लोन दिया जाएगा। यह कैटेगरी लोगों के सालाना आय के हिसाब से निर्धारित होगी। योजना के जरिये आर्थिक कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्य आय वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है| जिनमे से मिलने वाले लोन का विवरण इस प्रकार है –

  • आर्थिक कमजोर वर्ग: आर्थिक कमजोर वर्ग के अंतर्गत उन सभी लोगो को शामिल किया गया है – जिनकी सालाना आय ₹300000 या फिर उससे कम है। योजना के अंतर्गत इस वर्ग के लोगों को लोन प्रदान किया जाएगा|
  • निम्न आय वर्ग: निम्न आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग शामिल होंगे, जिनकी सालाना आय ₹300000 से ₹600000 तक है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत इन वर्ग के लोगों को भी लोन प्रदान किया जाएगा|
  • मध्य आय वर्ग: मध्य आय वर्ग के अंतर्गत वह सभी लोग आते हैं जिनकी सालाना आय ₹600000 से ₹1800000 तक है। वे भी लोन प्रदान कर सकेंगे|
PM आवास योजना लिस्ट की विशेषताएं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ शहरी क्षेत्र के गरीब लोग उठा सकेंगे|
  • योजना के अंतर्गत 2022 तक गरीब वर्गों के लिए 2 करोड़ पक्के मकान बनाए जाएंगे|
  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए शहरी क्षेत्र के MIG I के लिए लाभार्थी की वार्षिक आय 6 लाख से 12 लाख रूपये के मध्य होनी चाहिए, और MIG II वर्ग के लिए 12 लाख से 18 लाख वार्षिक आय निर्धारित की गई है|
  • देश के इच्छुक लाभार्थी PM आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करके स्वयं का पक्का घर बनाने के लिए ऋण प्राप्त कर सकेंगे|
  • देश के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय वर्ग तथा मध्यम आय वर्गो को योजना का लाभ देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा Benefits under 3 components में रखा गया है|
PM आवास योजना का अकाउंटिंग सिस्टम
  • ULB द्वारा मांग का सत्यापन
  • आधार सीडिंग
  • जियो टैगिंग
  • DBT/PFMS
  • बैंक खाते के साथ डिजिटलीकरण
  • वेब डिमांड कैप्चर
योजना से संबंधित कुछ मुख्य जानकारी
  • PM आवास योजना की फंडिंग के लिए नेशनल अर्बन हाउसिंग फंड जो कि 60,000 करोड़ रुपए का है आवंटित किया गया है।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग को इंफ्रास्ट्रक्चर स्टेटस प्रदान किया जाएगा।
  • GST को 8% से 1% अफॉर्डेबल हाउसिंग प्रोजेक्ट्स तथा 12% से 5% अन्य हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा।
  • अफॉर्डेबल हाउसिंग फंड के अंतर्गत इनिशियल कॉरपस प्रदान किया जाएगा जो कि 10000 करोड रुपए का होगा।
  • इनकम टैक्स में भी छूट प्रदान की जाएगी। यह छूट सेक्शन 80-IBA के अंतर्गत प्रदान की जाएगी। जो कि 30 से 60 स्क्वायर मीटर मेट्रो सिटी के लिए होगी तथा 60 से 90 स्क्वायर मीटर नॉन मेट्रो सिटी के लिए दी जाएगी|
  • एक अल्टरनेट इन्वेस्टमेंट फंड प्रस्तुत किया जाएगा जो कि 25000 करोड रुपए का होगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना है रिश्वत मुक्त

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी तरह से रिश्वत मुक्त है। यदि कोई भी अधिकारी आपसे पैसों की मांग करता है तो आप अपने विधायक, सांसद, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन या IVRS पर उसकी शिकायत कर सकते हैं। वह व्यक्ति जो रिश्वत मांगेगा सरकार द्वारा उसकी पूरी संपत्ति ज़ब्त की जाएगी।

PM आवास योजना 2022 जियो टैगिंग सुविधा

योजना के अंतर्गत जियो टैगिंग की सुविधा पात्र लाभार्थी के लिए उपलब्ध कराई जाएगी। उसके लिए सरकार द्वारा एक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष कितना हुआ विकास
2014प्रधानमंत्री द्वारा योजना की घोषणा की गई
20157.26 लाख घरों का हुआ निर्माण
201616.76 लाख घर बनवाए गए
201741.63 लाख घर बनवाए गए
20188.33 लाख घर बनवाए गए
2019100 लाख से अधिक घर बनवाए गए
PM आवास योजना की फंडिंग
लाभार्थी का हिस्सा3.02 लाख करोड
केंद्र सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता1.63 लाख करोड़
राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता1.23 लाख करोड़
ULB शेयर0.25 लाख करोड़
PM आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें

PM Awas Yojana List online

Awas Yojana List online

  • उसके बाद आप अगले पेज मे आ जाओगे|
  • अब आपको अपने 12 अंको का आधार कार्ड नंबर अंकित करके Search बटन पर क्लिक कर देना है|
  • Search बटन पर क्लिक करते ही सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
SLNA List देखने की प्रक्रिया

awas slna list

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने SLNA List PDF मे खुलके आ जाएगी|
  • जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट ले लेना है|
सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रोसेस

subsidy caluculater

  • फिर आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको अपनी सालाना आय, लोन की राशि आदि भरनी होगी।
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • जैसे ही आप Submit के बटन पे किलक करोगे तो सब्सिडी अमाउंट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जाएगा|
Assessment Form एडिट करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।
  • उसके बाद आपको Citizen Assessment के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को Edit Assessment Form के लिंक पर क्लिक कर देना है| 

edit form

  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपनी Assessment ID and Mobile number दर्ज करना होगा।
  • अब आपको Show के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Assessment Form खुलकर आ जाएगा।
  • अब आपको Edit पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप Assessment Form Edit कर सकोगे|
Assessment Form प्रिंट करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Citizen Assessment के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको Print Assessment के लिंक पे किलक कर देना है| 

assessment form print

  • फिर आपको Search Category का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इसके बाद आपके सामने Assessment Form खुलकर आ जाएगा।
  • जिसे आपको डाउनलोड करके इसका प्रिंट ले लेना है|
Assessment Status Track करने की प्रोसेस
  • सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट पे जाना होगा| 
  • उसके बाद आपको Citizen Assessment के टैब पर क्लिक करना होगा।
  • अब आप को Track Your Assessment Status के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

track status

  • उसके बाद आपको Search Category का चयन करना होगा।
  • फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें पूछी गई जानकारी आपको दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको Track Status के बटन पर क्लिक कर देना है|
  • इस तरह आप Assessment Status ट्रैक कर पाएंगे।
City ​​Wise Progress देखने की प्रोसेस

city wise progress

  • उसके बाद आपके सामने एक PDF फाइल खुल कर आएगी।
  • जिसमे आप City ​​Wise Progress देख सकोगे|
National Progress देखने की प्रक्रिया

national progress

  • जैसे ही आप इस विकल्प पे किलक करोगे तो आपके सामने एक PDF फाइल खुल कर आएगी।
  • जिसमे आप National Progress से सवन्धित जानकारी प्राप्त कर सकोगे|
State Wise Progress देखने की प्रक्रिया

state wise progress

  • अब आपके सामने PDF File खुल कर आएगी।
  • जिसमे आप अपने राज्य की प्रोग्रेस देख सकोगे|
Important Downloads
Helpline Number
  • 011-23060484,
  • 011-23063285,
  • 011-23061827,
  • 011-23063620,
  • 011-23063567

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करें|