प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना 2022 | PMLVMY : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन फॉर्म

|| प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन राष्ट्रीय पेंशन योजना | PM Laghu Vyapari Maandhan Yojana | लघु व्यापारी मानधन योजना | PMLVMY Scheme in Hindi | Laghu Vyapari Maandhan Scheme Online Registration [Beneficiary List List, Premium Chart, Eligibility, Pension Amount ] | Application Form ||

 

छोटे फुटकर व्‍यापारियों और छोटा-मोटा कारोबार करने वाले लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत वनाने के लिए भारत सरकार दवारा प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना को लागु किया गया है| जिसके माध्यम से सरकार दवारा पात्र लाभार्थीयों को मासिक पेंशन प्रदान करती है | जिसकी मदद से उन्हे अपने बुढ़ापे की चिंता किए विना आर्थिक परेशानी का सामना नही करना पडेगा| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के वारे मे|

Laghu Vyapari Maandhan Yojana

 

Table of Contents

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana | PMLVMY

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना एक पेंशन योजना है| जिसमे सरकार दवारा देश के छोटे कारोबारियों, दुकानदारों और खुदरा विक्रेताओं को लाभ प्रदान करने के लिए उन्हे हर महीने 3000/- रूपए की पेंशन प्रदान करती है| जिसमे से लाभार्थी को 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद उन्हे ये पेंशन दी जाती है ,यदि लाभार्थी की मृत्यु हो जाती है तो उसके जीवनसाथी (पति या पत्नी) को 50% पेंशन प्राप्त की जाएगी| योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी को 18 से 40 वर्ष की आयु तक National Pension Scheme NPS के तहत ₹55 से ₹200 तक का मासिक योगदान करना होता है और ये योगदान 60 वर्ष की आयु तक किया जाएगा| जब आवेदक 60 वर्ष की आयु पर पहुंच जाएगा, तो उसे राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पेंशन की राशि उनके बैंक खाते में हर माह जमा कर दी जाएगी| इस योजना का लाभ पात्र लाभार्थी ऑनलाइन / ऑफलाइन आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे|

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का बजट

इस योजना के लिए सरकार दवारा लगभग 3 करोड रूपए का बजट निर्धारित किया गया है| जिसके आधार पर पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ देने के लिए उनके बैंक खाते मे प्रदान की जाने वाली धन राशि को स्तान्तरित किया जाएगा|

PM लघु व्यापारी मानधन योजना का लक्ष्य

सरकार दवारा वर्ष 2023-24 मे 02 करोड लाभार्थीयों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है| जिसमे से 2022 तक 50 लाख लोगो को PM लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ प्रदान किया जाना है| जिसके इस योजना को पूरे भारत मे शुरू कर दिया गया है, ताकि पात्र लाभार्थी योजना का लाभ समय रहते ले सके|

Pradhan Mantri Laghu Vyapari Maandhan Yojana का अवलोकन

योजना का नामप्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना
किसके दवारा शुरू की गईकेंद्र सरकार दवारा
विभागश्रम एवं रोजगार मंत्रालय
लाभार्थीदेश के छोटे व्यापारी
प्रदान की जाने वाली सहायता3000/- रूपए की पेंशन हर महीने प्रदान करना|
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटmaandhan.in/vyapari

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का स्ंचालन

योजना का स्ंचालन श्रम एवं रोजगार मंत्रालय दवारा किया गया है| इस मंत्रालय की देखरेख के तहत पात्र लाभार्थी योजना का लाभ ले सकेंगे|

लघु व्यापारी मानधन योजना में नोडल एजेंसी के रूप में भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) को चुना गया है, ताकि पेंशन फण्ड को मैनेज करने की सुविधा आसानी से की जा सके और पेंशन के भुगतान के लिए वे अपनी जिम्मेदार निभा सके |

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश के छोटे व्यापारियों को सरकार दवारा हर महीने 3,000/- रूपए की पेंशन प्रदान करना है|

लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए पात्रता

  • देश के स्थायी निवासी
  • लाभार्थी की आयु 18 से लेकर 40 साल तक होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट छोटा कारोबारी या फिर फुटकर विक्रेता हो।
  • रियल एस्टेट ब्रोकर और छोटे होटल व रेस्टोरेंट के मालिक भी आवेदन कर सकते हैं।
  • इच्छुक उम्मीदवार का सालाना टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपए से कम होना चाहिए।

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लाभार्थी

  • स्‍वरोजगार करने वाले व्‍यापारी
  • दुकानो के मालिक
  • खुदरा व्‍यापारी
  • चावल मिल के मालिक
  • तेल मिल के मालिक
  • कार्यशाला मालिक
  • कमीशन एजेंण्‍ट
  • अचल संपत्ति के दलाल

PM लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • जनधन अकाउंट की पासबुक
  • GST रजिस्ट्रेशन नंबर
  • आवेदनकर्ता की फोटो
  • मोबाइल नम्वर

Laghu Vyapari Maandhan

योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायता

  • निश्चित रूप से ₹3000 मंथली पेंशन
  • स्‍वैच्छिक तथा अंशदायी योजना
  • पात्र लाभार्थीयों को गारंटीड पेंशन का भुगतान
  • लाभार्थी एवं सरकार दोनों के द्वारा 50:50 प्रतिशत प्रीमियम जमा करने की हिस्सेदारी
  • लाभार्थी की मृत्यु हो जाने पर उसके जीवनसाथी को 50% पेंशन की प्रापित
PM लघु व्यापारी मानधन योजना के मुख्य तथ्य
  • नेशनल पेंशन योजना के परिपक्वता पर इसके तहत लाभार्थी ₹3000 प्रतिमाह पेंशन प्राप्त करने कर सकेंगे| जिसकी सहायता से लाभार्थी अपनी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने मे सक्षम वनेगे|
  • राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली देश के उन असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए श्रद्धांजलि है जो देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का लगभग 50% योगदान देते हैं ।
  • 18 से 40 वर्ष की बीच की आयु के आवेदक को नेशनल पेंशन स्कीम/National Pension Scheme NPS के तहत ₹55 से ₹200 तक मासिक योगदान करना होगा , तभी वे इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • जब आवेदक 60 वर्ष की आयु पर पहुंच जाएगा, तो उसे राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत मिलने वाले पेंशन की रकम उसके बैंक में हर माह जमा कर दी जाएगी|
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
  • अगर नागरिक केंद्र सरकार के द्वारा कोई भी राष्ट्रीय पेंशन योजना के तहत जुड़े हैं – जैसे की EPFO/ NPS/ ESIC | तो ऐसे लाभार्थी योजना का लाभ नही ले पाएंगे|
  • आयकर दाता आवेदक योजना के लिए आवेदन नही कर सकेंगे|
  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना या फिर प्रधानमंत्री व्यपारी मानधन योजना के तहत अगर आप रजिस्टर्ड हैं तो आप राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली NPS के तहत रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकेंगे।
  • अगर इस योजना के तहत किसी भी लाभार्थी के द्वारा 10 वर्षों से पहले योजना को छोड दिया जाता है, तो ऐसी स्थिति में उसके द्वारा जमा की गई कुल राशि को बैंक की ब्याज दरों पर उन्हें लौटा दिया जाएगा ।
  • अगर इस योजना के तहत आवेदक दवारा जिस तारीख को ज्वाइन किया है, उससे 10 वर्ष के बाद और 60 वर्ष के पूरे होने से पहले योजना से बाहर निकलता है तो उसे उसके द्वारा जमा की गई कुल राशि , बचत बैंक के ब्याज दर से लौटा दी जाएगी ।
  • यदि किसी पात्र लाभार्थी के द्वारा योजना के तहत नियमित योगदान दिया गया हो और किसी कारण से उसकी मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में उसका जीवन साथी इस योजना को नियमित रूप से योगदान कर सकता है और इस योजना को जारी रख सकता है , संचित ब्याज के साथ उच्च ब्याज जो कि बैंक के द्वारा निर्धारित किया गया होगा उसके साथ लाभ प्रदान किया जाएगा ।
  • लाभार्थी और उसके जीवन साथी की मृत्यु हो जाने पर उसके द्वारा जमा किए गए प्रीमियम के पैसे को फंड में जमा किया जाएगा।
  • किसी भी वजह से अगर कोई लाभार्थी योजना को छोड़ देता है तो ऐसी सीथती मे सरकार दवारा समय-समय पर निर्देश जारी किए जाते हैं|
PM लघु व्यापारी मानधन पेंशन योजना प्रीमियम (Premium Chart)

Laghu Vyapari Maandhan Yojana chart

प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लाभ
  • प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना देश के छोटे व्यापारियों को लाभ प्रदान करने के लिए शुरू की गई है|     
  • योजना के जरिये 60 वर्ष की आयु पार हो जाने पर लाभार्थी को प्रति माह ₹3000 की पेंशन प्रदान की जाती है|
  • पेशंन योजना के तहत 18-40 वर्ष की आयु वाले व्‍यक्ति को 55-200 रूपये का मासिक अशंदान जमा कराना होगा।
  • यह अशंदान तब तक जमा कराना होगा जब तक लाभार्थी 60 साल की आयु पूरी न कर लेते ।
  • जब लाभार्थी योजना के तहत 60 साल की आयु को पूर्ण करता है तो उसके बाद वह पेशंन राशि के लिए दावा कर सकता है।
  • अगर पात्र लाभार्थी की मृत्यु योजना के दौरान हो जाती है तो उसके जीवन साथी को केबल पेंशन की 50% रकम प्रदान की जाएगी|
  • उसके बाद ही लाभार्थी के बैंक खाते में प्रतिमाह एक निश्चित पेशंन की राशि जमा की जाएगी।
  • इस राष्‍ट्रीय पेशंन योजना के तहत पेशंन का भुगतान LIC के द्वारा किया जाएगा।
  • प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर आवेदन करके प्राप्त कर सकेंगे|
Laghu Vyapari Maandhan Yojana की मुख्य विशेषताएँ
  • पात्र लाभार्थीयों को सरकार दवारा हर माह पेंशन प्रदान करना
  • बुढ़ापा आने पर लाभार्थी को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन आवेदन

Laghu Vyapari Maandhan Yojana online

  • अब आपको Click Here to Apply के बटन पे किलक कर देना है| 

Laghu Vyapari Maandhan Yojana registration

  • अब आपको Self Enrolment के विकल्प पे किलक करना है|

Laghu Vyapari Maandhan

  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा| जिसमे आपको मोबाइल नम्वर डालने के बाद Proceed बटन पे किलक कर देना है|
  • फिर आपके मोबाइल नम्वर OTP भेजा जाएगा| आपको ये OTP वताए गए बॉक्स मे दर्ज कर देना है और आगे वढे वटन पे किल्क कर देना है|

Laghu Vyapari Maandhan yojana

  • अब आपको प्रधानमंत्री व्यापारी मानधन योजना को स्लेक्ट करना है| उसके बाद आपके सामने आवेदन फार्म खुलके आएगा|
  • इस फार्म मे आपको पुछी गई सारी जानकारी भरनी है, और जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर दिया जाएगा|
प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मानधन योजना के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया
  • सबसे पहले आवेदक को अपने नजदीकी CSC केंद्र पर जाना होगा|

csc

  • उसके बाद आपको वहां पे काम करने वाले अधिकारी को अपना आधार कार्ड तथा जनधन खाते की पासबुक दिखानी होगी|
  • उसके बाद अधिकारी दवारा कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, और मासिक अंशदान को भी कैलकुलेट किया जाएगा। जो 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का होगा|
  • जिसके लिए आवेदक को आपको अपना पहला मासिक अंशदान नकद जमा करना होगा।
  • उसके बाद कॉमन सर्विस सेंटर पर आपके डिजिटल सिग्‍नेचर लिये जायेंगें।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके योजना के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा और CSC में ही आपको व्‍यापारी पेंशन कार्ड भी बनाकर दे दिया जाएगा।

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|