झटपट बिजली कनेक्शन योजना | UPPCL Jhatpat Connection : ऑनलाइन आवेदन | एप्लीकेशन स्टेटस | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा राज्य के नागरिको को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करने के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना को लागू किया गया है| जिसके माध्यम से लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन मोड के जरिये मात्र 7-10 दिनों के भीतर ही बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे| इस योजना से लाखो परिवारों को समय पर बिजली की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है| Jhatpat Connection Yojana का लाभ लेने के लिए कौन-कौन पात्र हैं, कैसे मिलेगा योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ्ना होगा| तो आइए जानते हैं – झटपट बिजली कनेक्शन योजना के वारे मे| E-Taxi Yojana
Jhatpat Bijli Connection Yojana
राज्य के नागरिको को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दवारा झटपट बिजली कनेक्शन योजना को शुरू किया गया है| जिसके अंतर्गत प्रदेश मे गरीबी रेखा से नीचे आने वाले BPL श्रेणी के परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले APL श्रेणी के परिवारों को किफायती दरों पर झटपट बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाएंगे| जिसके लिए पात्र लाभार्थी मात्र 10 रूपए शुल्क का भुगतान करके 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे| आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी| आवेदन प्रोसेस पूरी होने के बाद ही नागरिको को इस सुविधा का लाभ 10 दिनो के भीतर ही मिल जाएगा|
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के मुख्य पहलु
राज्य मे कुछ ऐसे परिवार भी हैं, जो पैसे के अभाव के चलते अपने घरो में बिजली कनेक्शन नहीं ले पाते हैं और जो बिजली कनेक्शन लेना चाहते हैं, उसके लिए उन्हें सरकारी कार्यालयों में जाकर चक्कर काटने पड़ते है और बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ता है जिससे लोगो का समय बर्बाद होता है फिर भी उन्हे बिजली का कनेक्शन समय पर नही मिल पाता है| इस समस्या से निजात दिलाने के लिए ही उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना शुरू की गई है, जो राज्य के गरीव लोगो को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करती है| इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी घर बैठ कर ही ऑनलाइन मोड के जरिये आवेदन करके आसानी से बिजली कनेक्शन प्राप्त कर सकेंगे|
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का अवलोकन
योजना का नाम | झटपट बिजली कनेक्शन योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | उत्तर प्रदेश सरकार दवारा |
विभाग | पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | नागरिको को घर बैठे ऑनलाइन के जरिये कम मूल्य में बिजली कनेक्शन प्रदान करना है| |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | upenergy.in |
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का क्रियानव्यन
झटपट बिजली कनेक्शन योजना को पावर कॉर्पोरेशन विभाग दवारा चलाया गया है| जिसके तहत लाभार्थी योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे और नागरिकों तक बिजली सेवाओं को सुगमता से पहुचाया जा सकेगा|
Jhatpat Connection Yojana के तहत प्रदान की गई सहायता
- सरकार द्वारा नागरिकों तक बिजली की पहुंच उपलव्ध करवाने के लिए झटपट बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत की गयी है।
- सत्र 2020-21 के अनुसार घरेलू बिजली कनेक्शन लेने के लिए 35 हजार 5 सौ 98 परिवारों के द्वारा आवेदन किया गया था। जिसमे से 24 हजार 9 सौ एक परिवारों को घरेलू कनेक्शन लेने का लाभ प्राप्त हुआ है।
- सत्र 2021-22 और 2022-23 मे वचे हुए परिवारों को योजना से जोड़कर लाभ प्रदान किया जाएगा|
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवेदन शुल्क
- गरीबी रेखा से नीचे BPL आवेदकों को ऑनलाइन आवेदन करते समय 10/- रुपये के शुल्क का भुगतान कर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन किया जा सकता है|
- गरीबी रेखा से ऊपर APL आवेदक ऑनलाइन आवेदन करते समय 100 रूपए के भुगतान पर 1 किलोवाट से 49 किलोवाट तक बिजली की आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते है |
UP बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य APL और BPL श्रेणी के परिवारों के लोगो को ऑनलाइन आवेदन करके आसानी से कनेक्शन प्रदान करना है|
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए पात्रता
- आवेदक उत्तर प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- योजना के लिए BPL तथा APL श्रेणी के परिवार ही पात्र होंगे|
- जिनके पास अभी किसी प्रकार का कोई बिजली कनेक्शन नहीं है, ऐसे परिवार योजना का लाभ ले सकते हैं|
- योजना के लिए एक ही कनेक्शन हेतु आवेदन किया जा सकता है|
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- BPL और APL राशन कार्ड
- स्थायी प्रमाण प्रमाण पत्र
- मतदाता पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
UP झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ
- झटपट बिजली कनेक्शन योजना का लाभ राज्य के गरीव वर्ग के परिवारों को प्रदान किया जाएगा|
- योजना के जरिये APL और BPL श्रेणी मे आने वाले परिवारो को सरकार की तरफ से बिजली कनेक्शन प्रदान किए जाते हैं|
योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी 10 रूपए से 100 रूपए का भुगतान करके 1 किलोवाट से 49 किलोवाट आपूर्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं| - अब लाभार्थीयों को बिजली कनेक्शन लेने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नही काटने पड़ेंगे|
- योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा|
- उसके बाद ही मात्र 10 दिनों में गारंटेड बिजली कनेक्शन लाभार्थी के घर पर प्रदान किए जा सकेंगे|
- इस योजना से अब तक प्रदेश के लाखो परिवारों को समय पर बिजली की सुविधा प्रदान की गई है|
झटपट बिजली कनेक्शन योजना की मुख्य विशेषताएँ
- APL और BPL श्रेणी मे आने वाले परिवारो को बिजली कनेक्शन की सुविधा प्रदान करना
- मात्र 07-10 दिनो में ही बिजली कनेक्शन प्रदान करना
- सरकारी दफ्तरों में लेने वाली रिश्वतखोरी में लगाम लगाना
- इस सुविधा से समय और धन मे होगी बचत
- पात्र लाभार्थीयो को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए कैसे करे आवेदन
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको Consumer Corner के सेक्शन पर जाना होगा फिर आपको इसमें Apply for New Electricity Connection (Jhatpat Connection ) का वाले ऑप्शन पे किलक करना होगा|
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपका लॉगिन और रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जायेगा |
- यहाँ आपको New Registration के लिंक पर क्लिक कर देना है |
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेग|
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सारी जानकारी जैसे नाम ,डेट ऑफ़ बर्थ ,मोबाइल नंबर आदि भरनी होगी|
- सारी प्रक्रिया होने के बाद आपको अंत मे Register के बटन पर क्लिक कर देना है |
- इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा |
- आपके आवेदन की पुष्टि करने के बाद 10 दिनों के अंदर उपभोक्ता के घर पर बिजली मीटर लगा दिया जायेगा|
- इस तरह आप इस योजना का लाभ उठा सकेंगे||
नया बिजली कनेक्शन और लोड बढ़ाने के लिए आवेदन कैसे करें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Connection Service के सेक्शन पर जाना होगा फिर आपको इसमें Apply for New Electricity Connection & Load Enhancement (Jhatpat Connection) वाले लिंक पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपको New Registration के लिंक पर क्लिक कर देना है |
- फिर आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम , जन्मतिथि , ईमेल आईडी मोबाइल नंबर , और कैप्चा कोड आदि भरनी होगी।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको पंजीकृत करे के बटन पर क्लिक कर देना है| इस तरह आपका नया पंजीकरण हो जायेगा।
नया कनेक्शन कैसे ट्रैक करें (ऑफलाइन मोड)
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको “Track My New Connection (Offline Mode)” वाले लिंक पे किलक कर देना है|
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको एप्लीकेशन नंबर , मोबाइल नंबर , अकाउंट नंबर जैसी जानकारी भरनी होगी।
- इस प्रक्रिया के बाद आपको Search के बटन पर क्लिक कर देना है ।
- जैसे ही आप Search के बटन पर किलक करोगे तो सवन्धित जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|
निजी नलकूप के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए कैसे आवेदन करें
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- उसके बाद आपको “Apply for New Electricity Connection for Private Tube Well” वाले लिंक पे किल्क करना होगा|
- फिर आपको Online Application for New Electricity Connection for Private Tube Well के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा। इस पेज मे आपको “नए पंजीकरण के लिए यहाँ क्लिक करे” के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा।
- इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी भरनी होगी। सभी जानकारी भरने के बाद पंजीकृत करे के बटन पर क्लिक करना होगा।
लॉगिन कैसे करे
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Login के विकल्प पे किलक करना होगा|
- उसके बाद आपके सामने Login Form खुलके आएगा|
- जिसमे आपको Account Number / Password / Capcha Code दर्ज करके login कर देना है|
- इस तरह आप पोर्टल पर Login कर सकोगे|
रजिस्टर करने की प्रोसेस
- सवसे पहले पात्र लाभार्थी को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा|
- अब आपको Register के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब आपको अकाउंट नंबर, बिल नंबर या SBM बिल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद आपको Continue के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
- इस पेज पर आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।
- उसके बाद आपको Submit के विकल्प पर क्लिक कर देना है|
- इस प्रकार आप रजिस्टर कर सकोगे|
Jhatpat Connection Scheme – Important Download
- Manage Profile
- Update Mobile Number (Urban)
- Process to request load/name/category change
- Change request status
- Power failure report
- Electricity Theft Information
- New connection charges charges.pdf
- Bill correction request
- Address correction request
- Name correction request
- Consumption calculator
- Download Form
- Complaint registration
- Complaint status
- Print duplicate bill
- Pay bill
- Online payment receipt
- NEFT/RTGS Payment
- Genus prepaid recharge
- Update pan number
- Feedback
- Helpline Number
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेट और लाइक जरूर करे|