Chhattisgarh Balwadi Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Chhattisgarh Balwadi Yojana : छत्तीसगढ़ सरकार दवारा राज्य मे के 5 से 6 साल तक के बच्चों को लाभ पहुचाने के लिए बालवाड़ी योजना को लागु किया गया है| इस योजना के जरिए पात्र बच्चों को स्कूल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार किया जाएगा और बालवाड़ियों को भी संचालित किया जाएगा| जिनमें बच्चों के सिखने एवं समझने की क्षमता का विकास खेल-खेल में करवाया जाएगा और साथ ही उन्हें स्कूल के माहौल के लिए भी तैयारी किया जाएगा। कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैं – छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के बारे मे|

Chhattisgarh Balwadi Yojana

CG Balwadi Yojana 2024

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी दवार शिक्षक दिवस के अवसर पर “जाबो बालवाड़ी बढ़ाबो शक्षा के गाड़ी” की थीम के साथ बालवाड़ी योजना को शुरू किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बच्चों के सिखने और समझने के लिए एक अच्छा एवं खुशहाल वातावरण बनाया जाएगा, ताकि बच्चों का खेल-खेल में विकास किया जा सके। इस योजना मे 5 से 6 साल तक के बच्चों के लिए बालवाडियों को संचालित किया जाएगा।

इन बालवाडियों में आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिक शाला के 01 सहायक शिक्षक को तैनात किया जाएगा। इस सहायक शिक्षक को हर महीने 500/- रूपए अतिरिक्त वेतन  प्रदान किया जाएगा। इस योजना के जरिए बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण भी मिलेगा।  

बालवाड़ी योजना का अवलोकन

योजना का नामChhattisgarh Balwadi Yojana
किसके दवारा शुरू की गईमुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के दवारा
विभागस्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़
लाभार्थीराज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चे
प्रदान की जाने वाली सहायता

 

आधिकारिक वेबसाइट 

खेल-खेल में बच्चों को सिखने व समझने की क्षमता का विकास करना

https://cgwcd.gov.in/

बालवाड़ी योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के 5-6 साल के बच्चों के सीखने व समझने की क्षमता का विकास खेल-खेल में करना है और बालवाड़ियों का भी संचालन करना है|

CG Balwadi

बालवाड़ियो के जरिए 68054 बच्चे लाभान्वित होंगे

इस योजना के दवारा बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाने के लिए बालवाड़िया संचालित की जाएंगी। जिनके जरिए शैक्षणिक वर्ष 2022-23 में 68054 बच्चों को लाभ प्राप्त होगा। सरकार द्वारा इन बालवाडियों मे बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 1 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। बालवाड़ी का संचालन स्कूल परिसर में भोजन अवकाश के 2 घंटे पहले किया जाएगा। स्कूल विभाग द्वारा राज्य की 5173 आंगनबाड़ियों को बालवाड़ियो में बदला जाएगा, जिनके तहत प्रदेश के 5-6 साल तक के 3 लाख 23 हजार 624 विद्यार्थियों में से 68 हजार 54 विद्यार्थियों को इसी सत्र 2022-23 में लाभ दिए जाने का प्रावधान है|

Chhattisgarh Balwadi Yojana के मुख्य पहलु

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना राज्य के 5-6 साल के बच्चों के सीखने एवं समझने की क्षमता का खेल-खेल में विकास करती है। इस योजना से बच्चों को स्कूल जाने के लिए तैयार किया जाता है, ताकि जब वह 01 कक्षा में स्कूल जाए तो उसके लिए वे पूरी तरह से तैयार हो चुके हो। इस योजना के लिए प्रदेश भर में बालवाड़ियों की स्थापना की जाएगी। इन बालवाडियों में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं साहयिकाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वह बच्चों को अक्षरो एवं संख्या का ज्ञान करवा सके। इस योजना से बच्चों का मानसिक, समाजिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास खेल खेल में हो सकेगा।

Chhattisgarh Balwadi Yojana

CG बालवाड़ी योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • 5 से 6 साल तक के बच्चे इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

बालवाड़ी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. पासपोर्ट साइज फ़ोटो

छत्तीसगढ़ बालवाड़ी योजना के लाभ

  • बालवाड़ी योजना की शुरुआत प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दवारा की गई है|
  • इस योजना का लाभ राज्य के 5 से 6 साल तक के बच्चों को प्रदान किया जाएगा|
  • योजना के जरिए राज्य में बालवाडियाँ संचालित की जाएगी। जिनमें खेल-खेल मे बच्चों के सिखने एवं समझने की क्षमता का विकास किया जाएगा।
  • राज्य मे प्रारंभ में से ही 5173 बालवाड़ी शुरु की गई है। जिन्हें फिलहाल स्कूल परिसर में स्थित आंगनबाड़ियों को बदलकर  बालवाड़ी किया गया है।
  • इन बालवाडियों में आंगनबाड़ी सहायिका के अलावा संबंद्ध प्राथमिक शाला के एक शिक्षक सहायक के रूप मे तैनात रहेंगे। इन सहायक शिक्षको को हर महीने 500 रूपए अतिरिक्त वेतन मिलेगा|
  • बालवाड़ी में बच्चों को खेल-खेल में रोचक तरीके से पढ़ाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सहायिका और शिक्षक की होगी | इस काम के लिए उन्हे विशेष प्रशिक्षण भी मिलेगा|
  • सरकार द्वारा इन बालवाडियों मे बच्चों के अनुकूल फर्नीचर, खेल सामग्री और रंग रोगन के लिए 100000/- रूपए की स्वीकृति की राशि प्रदान की गई है|
  • इस वर्ष इस योजना के माध्यम से प्रदेश मे लगभग 68 हजार 54 बच्चे लाभान्वित होंगे।
  • छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस योजना के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा को ओर अधिक मजबूत किया जाएगा। 
  • ये योजना बच्चों को वेहतर शिक्षा प्रदान करेगी|
  • इस योजना से बच्चे का खेल-खेल में मानसिक, सामाजिक एवं मनोवैज्ञानिक विकास किया जाएगा|
  • इस योजना से वच्चों के लिए वेहतर वातावरण तैयार होगा|

मुख्यमंत्री बालवाड़ी योजना की मुख्य विशेषताएं

  1. बच्चों को खेल-खेल मे शिक्षा प्रदान करना
  2. सिखने एवं समझने की क्षमता का विकास करना
  3. प्रदेश भर मे बालवाडियाँ संचालित करना
  4. शिक्षको को प्रशिक्षण व वेतन प्रदान करना|
  5. पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Chhattisgarh Balwadi Yojana Registration

  • बालवाड़ी योजना के लिए 05-06 साल तक के बच्चों को माता-पिता के साथ नजदीकी बालवाडियों मे जाना होगा|
  • फिर इन बच्चों का आवेदन फॉर्म बालवाडियों मे कार्यरत कार्यकारी दवारा भरा जाएगा|
  • उसके बाद फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच किए जाएंगे|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद ये फार्म वालवाड़ी मे जमा कर दिया जाएगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद बच्चे का एडमिशन हो जाएगा, उसके बाद लाभार्थी वच्चे को खेल-खेल मे पढाई करवाई जाएगी| इस तरह पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

Balwadi Yojana Helpline Number

बालवाड़ी योजना के लिए हेल्पलाइन से सबंधित जानकारी नजदीकी बालवाडियों के केंद्र मे जाकर प्राप्त की जा सकती है |

Mahtari Vandan Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|