तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन | पात्रता व विशेषताऐं

 

|| छत्तीसगढ तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना | Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Scheme | Online Registration || छत्तीसगढ सरकार दवारा राज्य के नागरिको को के कल्याण के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना को लागु किया गया है| इस योजना के माध्यम से परिवहन संबंधी सेवाओं को ऑनलाइन पहुचाने का काम किया जाएगा| नागरिको को ऑनलाइन सुविधा मिलने से उनके समय और पैसे दोनों की वचत होगी और प्रणाली मे पारदर्षिता भी आएगी| कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| तो आइए जानते हैँ – तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के वारे मे|

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana

छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के नागरिको को घर बैठे परिवहन संबंधी सेवाओं का लाभ पहुचाने के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना को शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए परिवहन संबंधी 22 सेवाओं को राज्य के नागरिकों के द्वार तक पहुंचाने का काम किया जाएगा| जिसमे से डुप्लीकेट लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता परिवर्तन सहित लाइसेंस संबंधित 10 सेवाएं और स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित 12 सेवाओ का लाभ घर बैठे ही प्राप्त किया जा सकेगा| इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदक को परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा|

लेटेस्ट अपडेट

छत्तीसगढ़ के परिवहन मंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश के परिवहन विभाग द्वारा तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना का संचालन किया गया है। इस योजना ‌के‌ अंतर्गत जून 2021 से लेकर अब तक 12 लाख 94 हजार 774 स्मार्ट कार्ड आधारित प्रमाण पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस नागरिको के घर पर स्पीड पोस्ट के जरिए भेजे जा चुके हैं। जिनमे से 8 लाख 68 हजार 527 स्मार्ट कार्ड आधारित पंजीयन प्रमाण पत्र और 4 लाख 26 हजार 247 ड्राइविंग लाइसेंस शामिल हैं। आपको वतय दें कि इस योजना से लोगों के द्वार पर आसानी से परिवहन संबंधी 22 सेवाओं को प्रदान किया जा रहा है|   

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना का अवलोकन

योजना का नामतुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतापरिवहन संबंधित सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना
प्रदान की जाने वाली सेवाओं की कुल संख्या22
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटparivahan.gov.in/parivahan

छत्तीसगढ़ तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के नागरिको को ऑनलाइन के जरिए घर बैठे परिवहन संबंधित सेवाओं का लाभ पहुचाना है|

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के मुख्य पहलु

राज्य में नए वाहनों का रजिस्ट्रेशन, पुराने वाहनों की RCC में संशोधन, नए ड्राइविंग लाइसेंस व पुराने लाइसेंस में किए जाने वाले बदलाव के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RCC) को लाभार्थी के घर के पते पर 7 दिन के भीतर पोस्ट स्पीड के जरिए भेजा जा रहा है| इस सुविधा से राज्य के नागरिको को परिवहन सबंधित सेवाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी कारयालयों के चककर काटने मे भी कमी आई है| अब आवेदक घर बैठे ही इटरनेट के जरिए इन सेवाओं का लाभ ले रहे हैं|

योजना के माध्यम से प्रदान की जाने वली सेवाएं

  • पुराने वाहनों का आरसीसी में संशोधन
  • नवीन ड्राइविंग लाइसेंस  
  • स्वामित्व अंतरण 
  • मोटरयान का अल्ट्रेशन 
  • पंजीकृत कार्ड में पता परिवर्तन 
  • फाइनेंसन के फ्रेश आरसी
  • हॉइपोथिकेशन जोड़ना-जारी रखना-रद्द करना
  • मोटरयानों का नवीन पंजीयन
  • मोटरयान में परिवर्तन 
  • पुराने लाइसेंस में कराए जाने वाले परिवर्तन के बाद ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (आरसी) सीधे पंजीकृत

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक इस सुविधा का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|

आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

छत्तीसगढ़ तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के द्वारा राज्य के नागरिको को डिजिटल वनाने के लिए तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना को शुरू किया गया है|
  • इस योजना के जरिए नागरिको तक परिवहन संबंधी 22 सेवाओं को पहुंचाने का काम किया जाता है।
  • इन सेवाओं में डुप्लीकेट लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण एवं पता परिवर्तन सहित लाइसेंस संबंधित 10 सेवाएं और स्वामित्व अंतरण एवं पता परिवर्तन सहित वाहनों से संबंधित 12 सेवाएं शामिल हैं।
  • आपको वता दे कि – छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिसने परिवहन विभाग से संबंधित सेवाओं को ऑनलाइन शुरू किया है।
  • अधिक से अधिक लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सके, उसके लिएटोल फ्री नंबर 75808-08030 भी जारी किया गया है|
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी परिवहन विभाग के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। 

तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य के नागरिको को घर बैठे परिवहनसंबंधी सेवाओं को पहुचाना
  • नागरिको को डिजिटल वनाना|
  • योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

CG तुंहर सरकार तुंहर द्वार योजना के लिए कैसे करे आवेदन

Tuhar Sarkar Tuhar Dwar Yojana online

  • उसके बाद आपको Menu मे Login के विकल्प पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने 3 विकल्प दिखाई देंगे|
  • Vahan Login 
  • Sarathi Login 
  • Dealer Login 
  • Vahan Back Log Login 
  • इनमे से आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प का चयन करना है।
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज मे आपको लॉगिन फॉर्म दिखाई देगा।
  • उसके बाद इस फॉर्म में आपको यूजर आईडी एवं दिया गया कोड दर्ज करके सबमिट कर देना है|
  • अब आपको अपना पासवर्ड दर्ज करके सबमिट के बटन पर किलक करना होगा|
  • इस तरह आपके दवारा लॉगिन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Helpline Number

  • 75808-08030

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|