पतंजलि स्टोर कैसे ओपन करें | Dealer / Distributor : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

देश के जो नागरिक पतंजलि के जरिए अपना करियर वनाना चाहते हैं, वे लाभार्थी पतंजलि स्टोर ओपन करके अपनी आय मे सुधार ला सकते हैं| पतंजलि स्टोर कैसे ओपन करें और इसके अंतर्गत आवेदन कैसे करें | ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Patanjali Store

Table of Contents

Patanjali Store Kaise Open Kare 

जैसा की हम सभी जानते हैं कि – आज के दौर मे पतंजलि ने अपने सभी प्रॉडेक्ट मार्केट मे उतार दिए हैं| चाहे वो टूथपेस्ट हो, सावुन हो या दवाइयाँ हों| ये सभी प्रॉडेक्ट शुद्धता, प्राइस और क्वालिटी मे काफी अच्छे हैं| इस बजह से पतंजलि के सभी उत्पाद लोगों की पहली पसंद बन गए हैं| जो लाभार्थी रोजगार की तलाश कर रहे हैं, उन लोगों के लिए पतंजलि ने स्टोर खोलने की सुविधा भी उपलव्ध करवाई है| Patanjali Store के जरिए पतंजलि कंपनी हर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में में प्रोडक्ट को पहुंचा रही है, जिसके माध्यम से पतंजलि स्टोर वाले लोगों को उन प्रोडक्ट्स का कुछ परसेंट दिया जाता है जिससे उनकी अच्छी कमाई हो रही है| अगर आप भी अपनी इनकम मे वढोतरी लाना चाहते हैं, आप वेरोजगार हैं, या नौकरी की तलाश कर रही हैं, तो पतंजलि स्टोर खोलना आपके लिए एक सवसे अच्छा अवसर है|

पतंजलि स्टोर क्या है

पतंजलि कंपनी पूरे देश मे अलग-अलग क्षेत्रों में अपने उत्पाद बेच कर स्टोर खोल रही है। जिन्हें पतंजलि स्टोर का नाम दिया गया है। इन स्टोर में केवल पतंजलि दवारा निर्मित उत्पादित सामान को ही बेचा जाता है| अन्य ब्रांड के सामान पतंजलि स्टोर में उपलव्ध नही हैं। जो समान पतंजलि स्टोर मे मिलते हैं ऐसे मे संचालक को प्रति सामान के हिसाब से कमीशन मिलता है। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति को पतंजलि स्टोर खोलने के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करना होता है। आवेदन करने के बाद ही लाभार्थी को पतंजलि स्टोर खोलने की परमिशन दी जाती है|

Patanjali Store का अवलोकन

आर्टीकल का नामपतंजलि स्टोर कैसे खोलें
किसके दवारा शुरू की गईपतंजलि आयुर्वेद दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
योजना के तहत प्रदान की जाने वाली सहायतास्टोर खोलने के लिए सहायता प्रदान करना
स्टोर खोलने के लिए निर्धारित खर्च 4 से 5 लाख रूपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpatanjaliayurved.org

पतंजलि स्टोर का उद्देश्य  

रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए उन नागरिको को स्टोर खोलने के प्रोत्साहित करना है, जो अपनी आमदनी मे सुधार लाना चाहते हैं, या जो वेरोजगार हैं|

पतंजलि स्टोर में बेचे जाने वाले प्रोडक्ट

नेचुरल फूड प्रोडक्टइसमे पतंजलि ब्रांड के खाने के प्रोडक्ट शामिल किए गए है जैसे – चावल, दाल, बादाम, मुरब्बा, आटा बिस्कुट आदि|

नेचुरल बेवरेज प्रोडक्टइसमे एप्पल जूस, मैंगो जूस, गुलाब शरबत, जलजीरा आदि जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं|

होम केयर प्रोडक्ट ये कंपनी होम प्रोडक्ट का भी उत्पाद करती है जो लोगों के लिए काफी लोकप्रिय हैं, जिसकि बजह से लोग इनका इस्तेमाल अधिक करते हैं ये प्रोडेक्ट हैं – डिटर्जेंट, पाउडर, अगरबत्ती आदि ।

नेशनल पर्सनल केयर प्रोडक्टइसमें हर्बल फेस वाश, फेस स्क्रब, बॉडी लोशन, बॉडी शॉप आदि प्रोडेकट शामिल किए गए हैं|

Patanjali Store Kaise Open Kare

पतंजलि उत्पादों में लाभ मार्जिन

  • एक खुदरा वितरक के रूप में खाद्य उत्पादों पर 10% मार्जिन प्राप्त की जा सकती है जिसमें से – कॉस्मेटिक आइटम (हेयर ऑयल, शैम्पू, फेस वाश इत्यादि), बिस्कुट, टूथपेस्ट, साबुन, आदि शामिल हैं। 
  • इसके साथ ही अन्य उत्पादों जैसे शहद, जूस (एलोवेरा, आंवला जूस), च्यवनप्राश में 20% मार्जिन निर्धारित की गई है।

पतंजलि का सालाना कारोबार

पतंजलि कंपनी CEO श्री बालकृष्ण और योग गुरु बाबा रामदेव के अधीन है। उनकी कडी मेहनत और अपने प्रोडेक्ट को लोगों तक पहुचाने के मामले मे पिछले कुछ वर्षों में पतंजलि आयुर्वेद का सालाना कारोबार लगभग 10000 करोड़ रुपये के आस-पास पहुंच गया है, जो देश के लिए बहुत वडी उपलवधि है| इस मामले मे पतंजलि देश का मुख्य ब्रांड बन गया है| आपको वता दे कि आने वाले समय मे पतंजलि उन लोगों को भी अपनी ओर आकर्षित करेगा, जो दूसरे प्रॉडेकट का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनकी मार्केट प्राइस आधिक है और वे इन इन प्रॉडेकट को लेने के बाद भी संतुष्ट नही हैं|

पतंजलि ग्रुप का टर्न ओवर

वर्तमान समय में पतंजलि ग्रुप का टर्न ओवर लगभग 40000 करोड़ रुपए के आसपास है। पतंजलि स्टोर भारत के कई स्थानों पर शुरू किए जा चुके हैं। इसके साथ ही अब पतंजलि के सभी प्रोडक्ट को ऑनलाइन भी बेचा जा रहा है और यह कंपनी लगभग 1 वर्ष मे करोड़ों रुपए देती है।

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए कितना खर्च आता है

पतंजलि की डीलरशिप लेने के लिए आवेदक को कम से कम 4 से 5 लाख रुपए की धनराशि का इन्वेस्टमेंट करना होता है। यह इन्वेस्टमेंट आपको पतंजलि आयुर्वेदिक लिमिटेड कंपनी में करनी होगी। उसके बाद ही पतंजलि कंपनी द्वारा आपको डीलरशिप/फ्रेंचाइजी प्रदान कर दी जाएगी|

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए पात्रता मानदंड

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • आवेदक पर कोई अपराधी मुकदमा नहीं होना चाहिए।
  • शहर के मार्केट और प्राइम लोकेशन में ही Patanjali Store को खोले जाने की अनुमति दी जाएगी|
  • आवेदक के पास इसस्टोर को खोलने के लिए न्यूनतम 2000 वर्ग फुट का एरिया होना चाहिए|
  • स्टोरके जरिए सुरक्षा जमा डिमांड ड्राफ्ट के रूप में लाभार्थी के पास निरधारित राशि जमा होनी चाहिए|
  • पतंजलि स्टोर केवल दिव्य फार्मेसी उत्पादों, पतंजलि आयुर्वेद और संस्थान द्वारा अनुमोदित उत्पादों को ही बेचने की अनुमति देता है|

पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बिक्री पंजीकरण की प्रति
  • मेगा स्टोर का ओनरशिप या रेंट डीड
  • पैनकार्ड
  • बैंक खाता
  • स्टोर लोकेशन की 5 से 6 फोटो
  • आवेदक के 5 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नम्वर

पतंजलि स्टोर के लाभ

  • पतंजलि स्टोर देश का कोई भी नागरिक खोल सकता है|
  • इस स्टोर को खोलने के लिए आवेदक के पास पर्याप्त जमीन होनी चाहिए|
  • लाभार्थी के पास स्टोर खोलने के लिए 4 से 5 लाख रुपए की धनराशि होनी चाहिए|
  • आवेदक को स्टोर खोलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पे जाकर ऑनलाइन आवेदन किया होना चाहिए|
  • ये स्टोर ग्रामीण या शहरी क्षेत्र मे खोले जा सकते हैं|
  • पात्रता व मानदनडो को पूरा करने के बाद इच्छुक लाभार्थी को पतंजलिस्टोर खोलने की अनुमति दी जाएगी|
  • पतंजलि स्टोर खुलने से लोगों को सारा समान एक ही जगह उपलव्ध करवाया जाएगा|
  • इस स्टोर के खुलने से लोग जरूरत का सामान ले सकेंगे|
  • जो लाभार्थी इस स्टोर मे समान ले रहे हैं, उनके लिए कार्ड की सुविधा भी दी गई है, जिसके जरिए आवेदक को Discount भी मिलेगा|
  • आवेदक समान लेने के बाद पैमेट को केश ऑन डिलीवरी, डेविट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या Paytm के दवारा कर सकते हैं|

पतंजलि स्टोर खोलने की मुख्य विशेषताऐं

  • पतंजलि स्टोर खुलने से लोगों की आय मे सुधार आएगा|
  • लोगों के लिए रोजगार के अवसर वढेंगे|
  • आयुर्वेदिक समान इस स्टोर मे उपलव्ध रहेगा|     
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाया जाएगा|

पतंजलि स्टोर ओपन करने डीलरशिप लेने/फ्रेंचाइजी लेने हेतु आवेदन कैसे करें

Patanjali Store online

  • अबआपको डाउनलोड सेक्शन में Patanjali Store के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

Patanjali Store registration

  • उसके बाद आपके सामने पतंजलि स्टोर खोलने के लिए आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  • इस फॉर्म में आपको पतंजलि स्टोर के लिए स्थान, इन्वेस्टमेंट, स्टोर का एरिया आदि सारी जानकारी उपलव्ध करवानी होगी।
  • फिर कंपनी के अधिकारियों द्वारा आपके फॉर्म की जाँच की जाएगी, सब सही पाए जाने पर ही आपको पतंजलि स्टोर डीलरशिप,फ्रैंचाइज़ी प्रदान कर दी जाएगी।
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा पतंजलि स्टोर ओपन करने हेतु सफलतापूर्वक आवेदन करद इया जाएगा|

गूगल मैप के जरिए नजदीकी पतंजलि स्टोर की स्थिति जाने

स्थान

लोकेशन

नोएडा

Click Here

आगरा

Click Here

ग्रेटर नोएडा

Click Here

मुरादाबाद

Click Here

कमला नगर आगरा

Click Here

कानपुर

Click Here

मेरठ

Click Here

बरेली

Click Here

गौर सिटी

Click Here

इंदिरापुरम

Click Here

लखनऊClick Here

 

पतंजलि स्टोर कैसे खोलने हेतु – Helpline Number

  • 1800 180 4108
  • 01334- 240008

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|