Bihar Sauchalay Yojana 2024 : ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

Bihar Sauchalay Yojana : जैसे की हम सभी जानते हैं, कि देश के गरीब परिवारों को आर्थिक सहायता पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री शौचालय योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना को देश के हर राज्य चलाया गया है, ताकि शौचालय बनवाने के लिए पात्र नागरिको को आर्थिक तंगी का सामना न करना पडे और योजना का लाभ पात्र लाभार्थी तक पहुचाया जा सके| तो आज हम बिहार राज्य की वात करेंगे| कि कैसे लोगों को शौचालय योजना के जरिए आर्थिक सहायता दी जाती है, और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाता है| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढ़ना होगा| तो आइए जानते हैं – बिहार शौचालय योजना के बारे मे

Bihar Sauchalay Yojana 2024

Bihar Sauchalay Yojana 2024

बिहार शौचालय योजना को राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को वित्तीय लाभ प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है| इस योजना के अंतर्गत राज्य के गरीव परिवारों को अपने घरों मे शौचालय वनवाने के लिए सरकार दवारा 12,000/- रुपए की आर्थिक मदद पहुचाई जाती है| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली वित्तीय सहायता किस्तों के जरिए प्रदान की जाती है| जिसमे से पहली किस्त (6,000/-) लाभार्थी को तव मिलेगी, जब शौचालय वनाने का कार्य शुरू किया गया है, और दूसरी किस्त (6,000/-) तव मिलेगी जब शौचालय वनाने का कार्य पूरा कर लिया गया है| योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थियों को योजना की राशि उनके रजिस्टड बैंक मे DBT मोड के जरिए भेजी जाएगी|

Bihar Sauchalay Yojana का अवलोकन

योजना का नामबिहार शौचालय योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के गरीब वर्ग  
प्रदान की जाने वाली सहायताशौचालय वनाने के लिए वित्तिय लाभ प्रदान कराना
योजना के जरिए प्रदान की जाने वाली राशि12,000/- रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन/ ऑफ़लाइन  
आधिकारिक वेबसाइटswachhbharatmission.gov.in/sbmcms

बिहार शौचालय योजना के लिए आवेदन 

आपको वता दें कि – बिहार शौचालय योजना का लाभ लेने के लिए जिन लाभार्थीयों ने ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन किया है, उन्हे ही  लाभ प्रदान किया जाएगा|

बिहार हर घर शौचालय योजना के मुख्य बिन्दु

  • शौचालय योजना से हर राज्य के गरीव व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नागरिको को शौचालय के लिए सहायता पहुचाई जाती है|
  • इस योजना को स्वच्छ भारत मिशन के तहत जोड़ा गया है|
  • इस योजना का लाभ मिलने से लोगों को शौच के लिए बाहर नही जाना पडेगा|
  • ये योजना लोगों को खुले में शौच करने से रोकने व बीमारियों से बचाएगी|
  • इस योजना से लोगों का ध्यान रूठीवादी विचारधारा से हटाया जाएगा|
  • लोगों को घरों मे शौचालय वनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा|
  • पर्यावरण को वचाने के लिए शौचालय योजना ने मुख्य भूमिका निभाई है|
  • इस योजना के जरिए लाखों लोगों के बैंक खाते मे 12,000/- रुपए की राशि भेजी गई है|

शौचालय योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के आर्थिक रुप से कमजोर नागरिको को शौचालय निर्माण हेतु सरकार दवारा आर्थिक सहायता प्रदान करना है|

Bihar Sauchalay Yojana के लिए पात्रता

  1. आवेदक को बिहार राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  2. लाभार्थी गरीब होना चाहिए|
  3. BPL परिवार, अनुसूचित जाति एवं जनजाति भूमिहीन विकलांग एवं महिला मुखिया परिवार के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र हैं|
  4. आवेदक की आयु 18 साल से अधिक होनी चाहिए|
  5. योजना का लाभ लेने वाले आवेदक के पास पक्के मकान न होने का घोषणा पत्र होना चाहिए।
  6. योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

बिहार शौचालय योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • श्रमिक कार्ड
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

बिहार हर घर शौचालय योजना के लाभ

  1. बिहार शौचालय योजना का लाभ राज्य के उन नागरिको को प्रदान किया जाएगा, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं|
  2. इस योजना के जरिए सरकार दवारा गरीब वर्ग के नागरिको को शौचालय वनवाने के लिए 12000/ रुपए की आर्थिक मदद किस्तों मे प्रदान की जाएगी|
  3. लाभार्थीयों को सरकार दवारा मिलने वाली आर्थिक सहायता सीधे उनके बैंक खाते मे ट्रांसफर की जाएगी|
  4. इस योजना का लाभ लाभार्थी दवारा केवल एक बार ही प्राप्त किया जा सकेगा|
  5. Sauchalay Yojana के लिए शौचालय का निर्माण लाभार्थी दवारा अपने घरों मे ही किया जाएगा|
  6. इस योजना से प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा मिलेगा।
  7. अब गांव के ग़रीब लोगों को खुले में शौच करने के लिए नहीं जाना पडेगा।
  8. जो आवेदक योजना का लाभ लेना चाहते हैं, उन्हे ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना होगा|

Bihar Toilet Scheme की मुख्य विशेषताएं

  • सरकार दवारा गरीब नागरिको को शौचालय वनवाने के लिए आर्थिक मदद प्रदान करना
  • राज्य को स्वच्छ वनाने का प्रयास करना
  • गरीब वर्ग के नागरिकोको योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • खुले मे शौच के वजाय लोगों को अपने घरों मे वनने वाले शौचालय का उपयोग करना|
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना|

Bihar Sauchalay Yojana Online Registration

Sahayata Sauchalay Yojana

Sahayata Sauchalay Yojana form

  • अब आप अगले पेज मे पहुच जाओगे|
  • इस पेज मे आपको Citizen Registration के विकल्प पे किलक करना होगा|

Sahayata Sauchalay Yojana UP

  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

Sahayata Sauchalay Yojana UP online

  • इस फॉर्म मे आपको दी गई सारी जानकारी जैस कि – मोबाइल नम्वर, नाम, पता, जेंडर, राज्य और केपचा कोड भरना होगा| 
  • उसके बाद आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • Submit के बटन पे किलक करते ही आपके दवारा ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन कर दिया जाएगा|

बिहार शौचालय योजना के लिए ऑफ़लाइन आवेदन

  • सवसे पहले आपको दिए गए लिंक पे किलक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF मे खुल जाएगा|

Bihar Sauchalay Yojana

  • अब आपको ये फॉर्म डाउनलोड करना होगा, फिर इस फॉर्म का आपको प्रिन्ट लेना होगा|
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म मे पूछी गई सारी जानकारी ध्यान-पूर्वक भरनी है|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म ग्राम पंचायत या अपने ब्लॉक मे जाकर जमा करवा देना है|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Bihar Kanya Suraksha Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|