मुख्यमंत्री बाल उदय योजना | Bal Uday Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना | Bal Uday Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म | छत्तीसगढ सरकार ने राज्य के छात्रों के कल्याण के लिए बाल उदय योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए जो भी बच्चे बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलेंगे उनके लिए राज्य सरकार दवारा कौशल रोजगार एवं स्वरोजगार से जुड़ी सहायता प्रदान की जाएगी| इस सविधा से बच्चों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा| कैसे मिलेगा Bal Uday Yojana का लाभ और इसके लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| Content Writing Competition   

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना

BAL UDAY YOJANA

बाल उदय योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जी दवारा राज्य के बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर जाने वाले बच्चों के लिए की गई है| इस योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सरकार दवारा बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने वाले बच्चों को आवास सहित रोजगार, कौशल विकास व शिक्षा प्रदान करने जैसी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने की आयु को बढ़ाकर अब 21 साल कर दिया गया है| Bal Uday Yojana से अब बच्चों के भविष्य को उज़्जवल वनाने मे मदद मिलेगी| CG Schemes

Overview of the Bal Uday Scheme

योजना का नाममुख्यमंत्री बाल उदय योजना
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीबाल गृह मे रहने वाले बालक-बालिकाएं
प्रदान की जाने वाली सहायताबाल संप्रेक्षण ग्रुप से बाहर निकलने पर सरकार दवारा मदद पहुचाना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना

CG बाल उदय योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने वाले बच्चों को सरकार दवारा हर प्रकार की सुविधा प्रदान करना है, ताकि इनके जीवन स्तर को वेहतर वनाया जा सके|

मुख्यमंत्री बाल उदय योजना – बजट 2023-24

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने बजट 2023-24 पेश किया है| इस बजट मे उन्होंने कहा है कि खास तोर पर राज्य के बच्चों को सहायता प्रदान की जाएगी| ऐसे मे हमारी सरकार बच्चों के लिए की कल्याणकारी योजनाएं शुरू कर रही है| इन्ही योजनाओं मे से एक योजना ऐसी है, जिसका नाम है – बाल उदय योजना | इस योजना के जरिए बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करवाई जाएगी| जिसके लिए सरकार 01 करोड रुपए का बजट निर्धारित करेगी|

छत्तीसगढ़ बाल उदय योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • बालक बाल संप्रेक्षण गृह में निवास करने वाले बालक व बालिकाएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे

Bal Uday Scheme के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नम्वर

CG बाल उदय योजना के लाभ

  • छत्तीसगढ़ सरकार ने बाल संप्रेक्षण गृह में निवास करने वाले बच्चों के लिए बाल उदय योजना को शुरू करने की घोषणा की है|
  • इस योजना के तहत उन बच्चों को लाभ मिलेगा जो बच्चे बाल गृहों से निकलकर बाहर जाकर अच्छा जीवन जीना चाहते हैं|
  • बाल उदय योजना के जरिए बालक-बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए आवश्यक आर्थिक सहायता की व्यवस्था, रोजगार सुनिश्चितता, आवास सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी|
  • बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने की आयु को बढ़ाकर 21 साल किया गया है|
  • इस योजना के लिए बालक-बालिकाओं को पुनर्वासित और पुनर्स्थापित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की जाएगी|
  • ये योजना पूरे राज्य मे लागु की जाएगी, ताकि इसका लाभ लाभार्थी को मिल सके|
  • Bal Uday Scheme प्रदेश के बाल गृहों से बाहर जाने वाले बच्चों के भावी जीवन के लिए सही राह दिखाकर उन्हें स्वावलंबन वनाने में मदद करेगी।

Salient Features of Bal Uday Scheme

  • बाल संप्रेक्षण गृह से बाहर निकलने वाले बच्चों को सरकार दवारा सहायता प्रदान करना
  • बच्चों के जीवन स्तर को वेहतर वनाना
  • पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

How to Registration for the CG Bal Uday Yojana

जो आवेदक बाल उदय योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| अभी योजना की शुरुआत की गई है| इस योजना के लिए आवेदन हेतु अभी आधिकारिक रूप से पुष्टि नही की गई है| जैसे ही हमे योजना हेतु कोई जानकारी मिलती है, तो हम आपको तुरंत सूचित कर देंगे|

Mukhyamantri Bal Uday Yojana – Helpline Number

बाल उदय योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|