सांझी डेयरी योजना | Sanjhi Dairy Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | एप्लीकेशन फॉर्म | हरियाणा सरकार ने राज्य के पशुपालको की आय मे सुधार लाने के लिए सांझी डेयरी योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए पशुपालको व किसानों को पशुपालन के लिए लोन दिया जाएगा| जिसकी सहायता से आवेदक अपने व्यवसाय को आगे वढा सकेंगे| तो आइए जानते हैं – Sanjhi Dairy Scheme का लाभ कैसे मिलेगा और इस योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| Content Writing Competition
HARYANA SANJHI DAIRY YOJANA
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी दवारा प्रदेश के पशुपालको के कल्याण के लिए सांझी डेयरी योजना को शुरू करने की घोषणा की है| इस योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत की जमीन पर एक शेड बनाया जाएगा, जिसमें पशुपालक, जिनके पास अपने पशु बांधने के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं है, वे इस कॉमन शेड में अपने पशुओं को रख सकेंगे। इसके साथ ही पशुपालन को वढावा देने के लिए सरकार पशुपालको को लोन पर निश्चित नियमों के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान करेगी| इस सुविधा से लाभार्थी दूध, दही आदि बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकेंगे| लाभार्थीयों को प्रदान की जाने वाली ऋण राशि उनकी पात्रता व मानदंडों को पूरा करने के बाद प्रदान की जाएगी| सांझी डेयरी योजना के जरिए लाभार्थीयों को जो ऋण राशि दी जाएगी, वे सीधे उनके बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए जमा की जाएगी|
पशु शेड का निर्माण सहकारिता विभाग करेगा
सांझी डेयरी योजना के लिए शेड का निर्माण सहकारिता विभाग द्वारा किया जायेगा। ये विभाग शेड निर्माण मे होने वाले प्रत्येक कार्य की निगरानी करेगा|
About of the Sanjhi Dairy Scheme
योजना का नाम | सांझी डेयरी योजना |
किसके दवारा शुरू की गई | हरियाणा सरकार दवारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान व पशुपालक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | पशुपालन को वढावा देने के लिए आर्थिक राशि प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफ़लाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | जल्द शुरू की जाएगी |
सांझी डेयरी योजना का उद्देश्य
योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के किसान व पशुपालको को पशु बांधने के लिए पशु शेड की व्यवस्था करना है और पशुपालन को वढावा देने के लिए उन्हे बैंकों के जरिए लोन उपलवध करवाना है|
हरियाणा सांझी डेयरी योजना – ऋण राशि
- 10 भैंस की डेयरी खोलने पर 7 लाख रुपये तक के लोन प्रदान करेगी|
- सरकार पशुपालन के लिए दिए गए लोन पर निश्चित नियमों के अनुसार सब्सिडी भी प्रदान करेगी।
- सामान्य वर्ग के लिए 25% और SC/ ST के लिए 33% का प्रावधान है|
2 लाख परिवारों के लिए धनराशि को रिर्जव रखा जाएगा
पशुपालन करने वाले व्यक्तियों की सहायता के लिए बैंकों के जरिए लोन दिलवाया जाएगा। राज्य सरकार ने इस साल 2 लाख परिवारों की आमदनी बढ़ाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। ऐसे मे पशुपालन या अन्य किसी कार्य के लिए इन 2 लाख परिवारों के लिए सरकार ने 2000 करोड़ रुपए की धनराशि को रिर्जव रखा है, ताकि जरूरत पढ़ने पर इन्हे लोन दिया जा सके|
पशुओं की देखभाल के लिए राज्य मे बनेगें पॉलीक्लीनिक
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पशुओं की देखभाल करने के लिए प्रदेश में 6 पॉलीक्लीनिक बनाये जाएंगे। वर्तमान में राज्य में 7 पॉलीक्लिनिक हैं। इसके अतिरिक्त, प्रदेश में गौ वंश की देखभाल करने के लिए गौ सेवा आयोग के बजट में भी सरकार ने 10 गुणा बढ़ोतरी करके 400 करोड़ रुपए का कर दिया है।
Sanjhi Dairy Yojana के लिए पात्रता
- आवेदक को हरियाणा राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
- किसान व पशुपालक इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे
- आवेदक के परिवार की आमदनी ₹1 लाख से कम होनी चाहिए|
- लाभार्थी का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|
हरियाणा सांझी डेयरी योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- जमीनी दस्तावेज
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फ़ोटो
- मोबाइल नम्वर
सांझी डेयरी योजना के लाभ
- हरियाणा सरकार ने राज्य के किसान व पशुपालको के लिए सांझी डेयरी योजना की शुरुआत की है|
- इस योजना के माध्यम से जिन पशुपालको के पास अपने पशु बांधने के लिए कोई जगह उपलब्ध नहीं है, उन्हे ग्राम पंचायत की जमीन पर पशु बांधने के लिए एक कॉमन शेड की व्यवस्था की जाएगी|
- इसके अलावा पशुपालन को वढावा देने के लिए सरकार पशुपालको को लोन भी प्रदान करेगी|
- जिसमे से 10 भैंस की डेयरी खोलने पर लाभार्थीयों को 7 लाख रुपये तक के लोन दिया जाएगा|
- सरकार दवारा पशुपालन के लिए दिए गए लोन पर निश्चित नियमों के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 25% और SC/ ST के लिए 33% की सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी|
- सांझी डेयरी योजना के अंतर्गत लाभार्थीयों को मिलने वाली ऋण की राशि सीधे उनके बैंक अकाउंट मे ट्रांसफर की जाएगी|
- जब आवेदक के बैंक खाते मे राशी आ जाएगी, तो वे पशुपालन व्यवसाय कर सकेंगे|
- इस योजना से राज्य मे रोजगार के अवसर भी वढेंगे|
- ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी, ताकि पात्र लाभार्थी इसका लाभ ले सके|
- Sanjhi Dairy Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जा सकेंगे|
How to Online Registration for the Sanjhi Dairy Yojana
जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Haryana Sanjhi Dairy Yojana Application Form Download
आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Sanjhi Dairy Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|
Offline Registration for the Sanjhi Dairy Yojana
- सवसे पहले आवेदक को राष्ट्रीयकृत बैंक या अपने नजदीकी पशु केंद्र मे जाना होगा|
- उसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
- अब आपको ये फॉर्म ध्यान-पूर्वक भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने होंगे|
- सारी जानकारी भरने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने फॉर्म लिया था|
- इसके बाद संबंधित बैंक आपका यह आवेदन नाबार्ड को भेजेगा जो पशुपालक को उचित सब्सिडी के साथ लोन मुहैया कराएगा।
- इस तरह आपको योजना का लाभ मिल जाएगा|
आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|