मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना | Free Divyang Tricycle Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form

मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना | Free Divyang Tricycle Scheme : रजिस्ट्रेशन | Application Form | बिहार सरकार ने राज्य मे दिव्यांग नागरिको की सिथति मे सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना को लागु किया है| Free Divyang Tricycle Scheme के जरिए दिव्यांगो को बैटरी चलित ट्राई साईकिल प्रदान की जाएगी, ताकि उन्हे आने-जाने मे आसानी हो सके| कैसे मिलेगा Divyang Cycle Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Divyang Cycle Yojana

MUKHYAMANTRI DIVYANG CYCLE YOJANA

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने दिव्यांगो को समाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत जो नागरिक दिव्यांग होंगे, उन्हे बैटरी चलित ट्राई साईकिल प्रदान की जाएगी| आपको वता दें कि – नौकरी करने वाले और स्नातक/स्नानकोत्तर दिव्यांगो को ये साइकिल फ्री मे मिलेगी| साइकिल मिलने से नौकरी करने वाले दिव्यांग निर्धारित समय मे ऑफिस पहुंच सकेंगे और जो दिव्यांग पढाई कर रहे हैं उन्हे बस मे धक्के नही खाने पडेंगे| Divyang Cycle Yojana को पूरे राज्य मे चलाया गया है, ताकि पात्र लाभार्थी इस योजना का लाभ ले सके|

ये भी पढ़ें – रोजगार संगम भत्ता योजना 

About of the Divyang Cycle Yojana

योजना का नाममुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना
किसके दवारा शुरू की गईबिहार सरकार दवारा
विभागसमाज कल्याण विभाग
लाभार्थीराज्य के दिव्यांग नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायताफ्री मे बैटरी चलित ट्राई साईकिल प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटonline.bih.nic.in/SWF/SWFTC 

मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के दिव्यांग नागरिको को फ्री मे बैटरी से चलने वाली ट्राई-साईकिल प्रदान करना है, ताकि उन्हे आने-जाने मे आसानी हो सके|

बिहार दिव्यांग साइकिल योजना के मुख्य बिन्दु

  • दिव्यांग साइकिल योजना के अंतर्गत 10000 से अधिक दिव्यांगों को बैटरी से चलने वाली साईकिल से लाभान्वित किया जाएगा|
  • योजना के अंतर्गत मिलनेवाली इलेक्ट्रिक साईकिल का मूल्य 25000/- से लेकर 30000/- तक है|
  • दिव्यांग साइकिल योजना के अंतर्गत पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर बैटरी से चलने वाले साईकिल लाभार्थीयों को पात्रता के आधार पर प्रदान की जाएगी|
  • बैटरी चलित ट्राई साईकिल की खरीद भारत सरकार के उपक्रम एलिम को से की गई है |
  • एक बार लाभान्वित होने के पश्चात लाभार्थी को आगामी 10 वर्ष तक बैट्री चालित ट्राई-साईकिल का लाभ प्रदान नहीं किया जायगा ।
  • लाभार्थीयों तक योजना का लाभ पहुंचाने से लेकर कैंप आयोजित करने तक निर्धारित राशि का व्यय प्रशासनिक/कार्यालय दवारा किया जायगा ।

मुख्यमंत्री दिव्यांग फ्री साइकिल योजना के लिए चयन प्रक्रिया

विभाग जिलावार निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप स्क्रीनिंग समिति के माध्यम से आवेदन पत्रों में से सुयोग्य दिव्यांगजनों का चयन करेगा | उसके बाद प्रथम आओ, प्रथम पाओ के आधार पर क्रमवार सूची तैयारी की जायगी । ये सूची जिला स्थित सभी कार्यालयों तथा प्रखंड कार्यालयों के सूचना पट्ट पर तथा पोर्टल पर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित की जायगी । इसके साथ ही चयनित / अचयनित दिव्यांगजनों को भी इसकी सूचना पोर्टल/ SMS /Mail के जरिए उपलवध करवा दी जाएगी। साइकिल योजना के अंतर्गत त्वरित लाभ प्रदान करने पर स्कीनिंग समिति की बैठक नियमित रूप से की जायगी । स्क्रीनिंग समिति द्वारा चयनित दिव्यांगजनों के लिए बैट्री चालित ट्राईसाईकिल के क्रय हेतु अधियाचना से लेकर वितरण तक की कार्रवाई संबंधित सहायक निदेशक, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग द्वारा की जाएगी और वितरण का कार्य शिविर के माध्यम से किया जायगा ।

Divyang Cycle Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी दिव्यांग होना चाहिए|
  • नौकरी कर रहे दिव्यांग और स्नातक/स्नातकोत्तर दिव्यांग छात्र इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक की वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होनी चाहिए।
  • लाभार्थी की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए।

दिव्यांग फ्री साइकिल योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • विकलांगता प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

बिहार दिव्यांग साइकिल योजना के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश

  • मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना का लाभ उन दिव्यांगों को प्रदान किया जाएगा जो 60% से अधिक दिव्यांगता का शिका हैं |
  • अगर आवेदक विकलांग है और वह इस योजना के लिए आवेदन करता है तो उसके कार्य स्थल से उसका घर 3 km से दूर होना चाहीए तभी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत एक बार लाभ पाने के बाद अगले 10 साल तक बैटरी से चलनेवाली साईकिल का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा |
  • दिव्यांग साइकिल योजना के अंतर्गत प्राप्त साईकिल के रखरखाव की सारी जिम्मेदारी लाभार्थी की खुद करनी होगी|
  • बैटरी से चलने वाली साईकिल की होने वाली सर्विस के लिए आवेदक को अलग से पैसे नहीं दिए जायेगे |
  • आवेदक दिव्यांग व्यक्ति के माता-पिता या दोनों में से कोई एक सरकारी नौकरी के कार्यरत है तो ऐसी स्थति में लाभार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त नही कर पाएगा|
  • एक परिवार के केवल एक दिव्यांग व्यक्ति को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
  • अगर आवेदक गलत जानकारी देकर इस योजना का लाभ प्राप्त करता है तो ऐसे में उसपर कार्यवाही की जा सकती है|

Bihar Divyang Cycle Yojana के लाभ

  • बिहार सरकार ने राज्य के दिव्यांगो के लिए बैटरी से चलने वाली मुख्यमंत्री दिव्यांग साइकिल योजना को शुरू किया है|
  • इस योजना के जरिए नौकरी करने वाले दिव्यांगो और स्नातक/स्नातकोत्तर दिव्यांग छात्रो को फ्री मे ट्राई-साइकिल प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना मे होने वाला भुगतान राज्य सरकार दवारा किया जाएगा|
  • फ्री साइकिल मिलने से दिव्यांग व्यक्तियों को आने-जाने के लिए किसी पर आश्रित नही रहना पडेगा|
  • इलेक्ट्रिक साईकिल प्राप्त करने के लिए अब आर्थिक रूप से कमजोर दिव्यांग व्यक्तियों को बैंक से या किसी से भी लोन लेने की आवश्यकता नही पडेगी|
  • बिहार सरकार ने इस योजना के लिए 42 करोड रुपए का बजट तैयार किया है।
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकते हैं|

दिव्यांग फ्री साइकिल योजना की मुख्य विशेषताएँ

  • रोजगार कर रहे दिव्यांगो को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर आने जाने मे तथा पढ़ाई कर रहे छात्रों को विद्यालय से घर और घर से विद्यालय तक आने जाने के लिए बैटरी से चलने वाली साईकिल प्रदान करना है|
  • दिव्यांग व्यक्ति का सामाजिक व आर्थिक विकास करना 
  • दिव्यांग व्यक्तियों को आत्मनिर्भर व सशक्त बनाना
  • लाभार्थियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना|
  • दिव्यांग व्यक्ति के जीवन स्तर को वेहतर वनाना

Online Registration for the Bihar Divyang Cycle Yojana

Bihar Divyang Cycle Yojana

  • उसके बाद आपको Click here to register के लिंक पे किलक करना है|
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|

Bihar Divyang Cycle Yojana online

  • फॉर्म को भरने से पहले आपको “बैटरी चलित ट्राई साइकिल प्राप्त करने का उद्देश्य / प्रयोजन” को सलेक्ट करना है|
  • फिर आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना है|
  • उसके बाद आपको केपचा कोड दर्ज करना है|
  • फिर आपको “I agree to provide my Aadhaar number for Aadhaar based authentication for the purpose of establishing my identity”वाले बॉक्स मे टिक करना है|
  • उसके बाद आपको अंत मे Register के बटन पे किलक कर देना होगा|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Offline Registration for the Divyang Cycle Scheme

  • सवसे आवेदक को समाज कल्याण विभाग मे जाना होगा|
  • उसके बाद आपको वहाँ से आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • अब आपको आवेदन फॉर्म मे दी गई सारी जानकारी ध्यान से भरनी है|
  • उसके बाद मांगे गए दस्तावेज फॉर्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • इस तरह आपके दवारा योजना के अंतर्गत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Bihar Divyang Cycle Scheme – Helpline Number

  • 0612-2200125

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकरी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमएट और लाइक जरूर करे|