पंजाब एकमुश्त निपटान योजना | One Time Settlement Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

पंजाब एकमुश्त निपटान योजना | One Time Settlement Scheme : ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | पंजाब सरकार ने बिजली बिलों मे राहत प्रदान करने के लिए एकमुश्त निपटान योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए प्रदेश के उन उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने मे सक्षम वनाया जाएगा, जो बिजली बिल का भुगतान करने मे चुक गए हैं या जिन्होंने आर्थिक तंगी के चलते बिजली का बिल नही भरा है| तो आइए जानते हैं क्या है – One Time Settlement Scheme, कैसे मिलेगा इसका लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

पंजाब एकमुश्त निपटान योजना

ONE TIME SETTLEMENT SCHEME

पंजाब सरकार ने बिजली डिफाल्टरों को राहत प्रदान करने के लिए एकमुश्त निपटान योजना (OTS) को शुरू किया है| इस योजना के अंतर्गत कनेक्शन कटने और उसकी बहाली के बीच की पूरी अवधि के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बजाय अगर अवधि 06 महीने से कम है तो उपभोक्ताओं को इस तरह के शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा। अगर अवधि 06 महीने से अधिक है तो योजना के अनुसार केवल उन्हे 06 महीने के निर्धारित शुल्क का ही भुगतान करना होगा। आपको वता दें कि इस योजना के लिए बकाया बिलों की कुल राशि का भुगतान ब्याज सहित 01 साल में 04 किस्तों में किया जाएगा। यह योजना खपतकारों की सभी श्रेणियों, विशेषकर उद्योगों के लिए अगले 03 महीने तक उपलब्ध होगी। OTS के लिए ब्याज दर को घटाकर 9 फीसदी किया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके|

About of the One Time Settlement Scheme

योजना का नामएकमुश्त निपटान योजना
किसके दवारा शुरू की गईपंजाब सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के बिजली बिल बकाएदार
प्रदान की जाने वाली सहायतावन टाइम सेटलमेंट का मौका प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
आधिकारिक वेबसाइटpspcl.in

पंजाब एकमुश्त निपटान योजना

Punjab One Time Settlement Scheme – Important Dates

आवेदन करने की आरंभ तिथि26 मई 2023
आवेदन भरने की अंतिम तिथि26 अगस्त 2023

एकमुश्त निपटान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के लोगों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होने की वजह से वह बिजली बिल के बकाएदार बन चुके हैं उन्हे बिजली बिल भरने का मौका प्रदान करना है|

पंजाब एकमुश्त निपटान योजना के लिए करना होगा 4400 करोड रुपए का भुगतान

पंजाब में कुल 22 लाख ऐसे उपभोक्ता हैं, जिनका बिजली बिल बकाया है| जिसके चलट उनके बिजली कनेक्शन काटे गए हैं। अगर OTS के तहत यह सभी उपभोक्ता बिजली बिलों का भुगतान कर देते हैं तो पंजाब सरकार को 4400 करोड रुपए प्राप्त हो जाएंगे। मार्च 2023 तक विभिन्न सरकारी विभागों पर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) का 2,370 करोड़ रुपये बकाया है। सबसे बड़े डिफॉल्टरों में जल आपूर्ति और स्वच्छता विभाग, स्थानीय सरकार और ग्रामीण विकास विभाग शामिल हैं, जिन्हें लगभग 2,000 करोड़ रुपये का भुगतान करने की आवश्यकता है। किन विभागों के लिए कितना बिजली बिल बकाया है इसकी जानकारी नीचे दी गई है-

विभाग बकाया राशि
सरकारी विभाग 2370 करोड़ रुपए
घरेलू उपभोक्ता 1100 करोड रुपए
कमर्शियल उपभोक्ता 700 करोड रुपए
औद्योगिक क्षेत्र500 करोड रुपए
अन्य 145 करोड रुपए

वन टाइम सेटलमेंट योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को पंजाब राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • बिजली बिल बकाएदार योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Punjab One Time Settlement Scheme के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नम्वर

पंजाब एकमुश्त निपटान योजना के लाभ

  • पंजाब सरकार ने राज्य के वकाएदारो के लिए एकमुश्तनिपटान योजना को शुरू किया है|
  • इस योजना के जरिए जिन उपभोक्ताओं के बिजली कनेकशन काट दिए गए थे, अब वे दुवरा से बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे|
  • इस योजना के लिए आवेदक को बकाया बिजली बिल पर 18% ब्याज का भुगतान करने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि वे केवल 9% ब्याज का ही भुगतान करेगें|
  • OTS पंजाब मे बिजली बकायेदारों के लिए 3 महीने तक शुरू रहेगी|
  • जो भी बिजली के बकायदार है, वह कभी भी 3 महीने के भीतर बिजली बिल का भुगतान करके कनेक्शन को वापस रिस्टोर कर सकते हैं।
  • आवेदक का जितना भी बिल वकाया है, वह 01 वर्ष के भीतर 04 किस्तों के जरिए भुगतान कर सकेंगे|
  • इस योजना के जरिए कनेक्शन कटने और उसकी बहाली के बीच की पूरी अवधि के लिए निर्धारित शुल्क का भुगतान करने के बजाय अगर अवधि 06 महीने से कम है तो उपभोक्ताओं को किसी भी तरह का कोई शुल्क भुगतान नही करना है|
  • अगर अवधि 06 महीने से अधिक है तो योजना के अनुसार केवल उन्हे 06 महीने के निर्धारित शुल्क का ही भुगतान करना होगा।
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए स्वीकार किए जाएंगे|

वन टाइम सेटलमेंट योजना की मुख्य विशेषताएं

  • उपभोक्ताओं को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • लाभार्थियों को वनटाइम सेटलमेंट का मौका प्रदान करना
  • बिजली बिल का समय से भुगतान करने पर सवंधित विभागों पर वढ रहे आर्थिक बोझ को कम करना

How to Pay Electricity Bill online under OTS

One Time Settlement Scheme

  • अब आपको Insta Bill Payment के लिंक पर क्लिक करना है|

OTS

  • फिर आपको Pay Your Bill के बटन पे किलक कर देना है|

One Time Settlement Scheme Punjab

  • उसके बाद Bill Pay के लिंक पे किलक करना है|

OTS Punjab

  • अब आपको अपना Account Number दर्ज करना है|
  • फिर आपको Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आप बिजली बिल का भुगतान कर सकोगे|

How to Pay Electricity Bill online under Google Pay

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google Pay App को ओपन करना है|

OTS Google pay

  • उसके बाद आपको Bills के विकल्प पर क्लिक करना है|
  • अब आपकी स्क्रीन पर कई तरह के बिल के ऑप्शन खुल जाएंगे जिसमें आपको Electricity के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

OTS Google pay payment

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन मे एक नया पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको जिस भी संस्था से बिजली प्राप्त हो रही है उसके नाम का चयन करना है|
  • उसके बाद आपको उपभोक्ता नंबर और उपभोक्ता का नाम दर्ज करना है|

Ots punajb

  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके जितने भी बिल बकाया है वह सारे दिख जाएंगे। 
  • इसके बाद आपको Payment के ऑपशन पे किलक करके बिजली बिल का भुगतान कर लेना है|

Punjab One Time Settlement Scheme – Helpline Number

  • 1912

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|