झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना | दवा की दुकान खोलने के लिए Online Registration

झारखंड पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना | दवा की दुकान खोलने के लिए Online Registration | झारखंड सरकार ने राज्य के नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखने के लिए पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए हर पंचायत मे एक दवा की दुकान खोली जाएगी, ताकि लोगों को दवाइयाँ लेने के लिए शहर न जाना पडे| इस सुविधा से लोगों को दवाइयाँ अपनी पंचायत मे ही मिल जाएगी कैसे मिलेगा Panchayat Level Drug Shop Yojana का लाभ और पंचायत स्तर पर दवा की दुकान कैसे खोली जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा| E-Taxi Yojana

Panchayat Level Drug Shop Yojana

PANCHAYAT LEVEL DRUG SHOP YOJANA

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने प्रदेश के नागरिको के लिए पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत राज्य की हर पंचायत मे दवा की दुकान को खोला जाएगा, ताकि ग्रामीण लोगों को सामान्य जेनेरिक दवाइयां प्राप्त करने के लिए प्रखंड और जिले स्तर पर भटकना नही पडेगा| दवा की दुकान खुल जाने से लोगों को अपने ग्राम में ही जेनेरिक दवाइयां आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। इसके साथ ही बेरोजगार लोगों को रोजगार की व्यवस्था भी की जाएगी| Jharkhand Govt. Schemes

About of the Panchayat Level Drug Shop Yojana

योजना का नामपंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना 
किसके दवारा शुरू की गईझारखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

राज्य की हर पंचायत स्तर पर दवा की दुकान को खोलना है|

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

Jharkhand Panchayat Satriya Dawa Dukan

पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की सभी पंचायतों मे दवा की दुकान खोली जाएगी, ताकि नागरिको को समान्य दवाइयाँ लेने के लिए लंबा सफर तय न करना पडे|

Panchayat Level Drug Shop Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को झारखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी ही योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

Panchayat Level Drug Shop Yojana

पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • डाक्टर दवारा दी गई पर्ची जिसमे दवाई का नाम हो|
  • आवेदक जो दवाई लेना चाहता है, उसका नाम या दवाई का पत्ता   

मुख्यमंत्री पंचायत स्तरीय दवा दुकान खोलने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश  

  • लाभार्थी के पास पर्याप्त जमीनी होनी चाहिए, जहाँ पे वह दुकान खोलना चाहता है|
  • आवेदक के पास फार्मासिस्ट की डिग्री होनी चाहिए|
  • आवेदनकर्ता के पास दवा की दुकान को खोलने का लाइसेंस होना चाहिए|
  • दवा की दुकान कोचलाने के लिए यह जानना जरूरी है, कि कौन सी दवा किस रोग मे काम आती है|

पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना के लाभ

  • पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की शुरुआत झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी ने की है|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश की हर पंचायत मे दवा की दुकान खोली जाएगी|
  • पंचायत मे दवा की दुकान खुलने से लोगों को दवाइयाँ आसानी से मिल सकेंगी|
  • अब ग्रामीण नागरिको को छोटी-मोटी बीमारी की दवाई लेने के लिए शहर नही जाना पडेगा|
  • 5000 से ज्यादा आवादी वाले गाँब पंचायत मे 02 दुकानेखोली जाएंगी |
  • इन दुकानों मे 100 से ज्यादा प्रकार की दवाएं ग्रामीणों को आसानी से मिल सकेंगी|
  • Panchayat Level Drug Shop Yojana से बेरोजगार लोगों को रोजगार भी मिलेगा|
  • इस योजना से ग्रामीण नागरिको के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा|
  • ग्रामीण लोगों को दवाइयाँ लेने के लिए भटकना नही पडेगा|
  • अब सामान्य बीमारियों के लिए दवाइयां पंचायत स्तर की दवा की दुकान मे मिल सकेगी|

मुख्यमंत्री पंचायत स्तरीय दवा दुकान योजना की मुख्य विशेषताएं

  • हर पंचायत स्तर पर एक दवा की दुकान को खोलना
  • समान्य बीमारियों की दवाइयाँ इस दवा की दुकान मे उपलवध होंगी|
  • लोगों को अपनी दवा की दुकान मे दवाइयाँ मिलने से उनके समय की बचत होगी, अब उन्हे दवाइयों की खरीद के लिए शहर नही जाना पडेगा|
  • इन दवा की दुकान मे हर एक व्यकित को रोजगार भी दिया जाएगा|

How to Apply for Opening a Medicine Shop

जो आवेदक पंचायत स्तर पर मेडिकल की दुकान खोलना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है| जैसे ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो आवेदक दवा की दुकान खोल सकेंगे|

Panchayat Level Drug Shop Yojana – Helpline Number

  • जल्द ही योजना के लिए हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|