उत्तराखंड अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना | Online Registration | आवेदन फॉर्म

उत्तराखंड अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना | Online Registration | आवेदन फॉर्म | उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाने के लिए अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना को लागु किया है| इस योजना के जरिए अनुसूचित जाति के युवाओं को खुद का व्यवसाय या बिजनेस शुरू करने के लिए ऋण उपलवध करवाया जाता है, ताकि राज्य के पात्र नागरिक खुद का व्यवसाय शुरू करके अपनी आमदनी मे सुधार ला सकें| कैसे मिलेगा Scheduled Caste Self Employment Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Uttarakhand Govt .Scheme

Scheduled Caste Self Employment Yojana

SCHEDULED CASTE SELF EMPLOYMENT YOJANA

अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार ने राज्य के नागरिको को खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए की है| इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति के नागरिको को रोजगार से जोड़ने के लिए 20,000 से 7,00,000/- रुपए तक का ऋण बैंकों के जरिए दिया जाता है| जिसमे से कुल लागत का 25% मार्जिन मनी ऋण पर बैंक द्वारा आवेदक से केवल 4% ब्याज ही वार्षिक लिया जाएगा| योजना की ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते मे DBT मोड के जरिए भेजी जाती है, ताकि आवेदक इस राशि का उपयोग करके बकरी पालन, चमड़े का व्यवसाय आदि क्षेत्र में अपने लिए स्वरोजगार शुरू कर सके और अपनी आमदनी मे सुधार ला सके|

About of the Scheduled Caste Self Employment Yojana

योजना का नामअनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना
किसके दवारा शुरू की गईउत्तराखंड सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के SC वर्ग के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायतारोजगार शुरू करने के लिए लोन प्रदान करना
लोन राशि20,000 से 7,00,000/- रुपए
ब्याज दर4% वार्षिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

UK अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना से जुड़े व्यवसायों की सूची

  • बांस का फर्नीचर बनाना
  • बैंड पार्टी
  • करियाणा स्टोर
  • सीमेंट के ब्लॉक का मैन्युफैक्चरिंग
  • चमड़े का व्यवसाय
  • मधुमक्खी पालन का व्यवसाय
  • यातायात से जुड़े व्यवसाय
  • बकरी पालन, मुर्गी पालन का व्यवसाय
  • कपड़े से जुड़ा व्यवसाय
  • रिपेयरिंग की दुकान
  • साइकिलकी दुकान
  • इलेक्ट्रिककी दुकान
  • मिठाईकी दुकान
  • फास्टफूड की दुकान
  • स्टेशनरी की दुकान
  • ऑटो मोबाइलवर्कशॉप
  • शादी के कार्ड बनाने की दुकान
  • बैकरी की दुकान
  • नाई की दुकान आदि

अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के अनुसूचित जाति के नागरिको को व्यवसाय शुरू करने के लिए बैंकों से कम ब्याज दर मे ऋण उपलब्ध करवाना है|

उत्तराखंड अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • केवल अनुसूचित जाति के नागरिक ही इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • आवेदक BPL श्रेणी से होना चाहिए|
  • अगर आवेदक यातायात से जुड़ा व्यवसाय शुरू करना चाहता है, तो उसके पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता के परिवार की वार्षिक आय 50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • योजना का लाभ परिवार में से किसी एक सदस्य को ही प्रदान किया जाएगा|
  • लाभार्थी का बैंक खाता आधार से जुडा होना चाहिए|

Scheduled Caste Self Employment Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • BPL राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र 
  • ड्राइविंग लाइसेंस (कमर्शियल – यातायात से जुड़े व्यवसाय के लिए)
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइ लनंबर

अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना के लाभ

  • अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना की शुरुआत उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने की है|
  • इस योजना के माध्यम से राज्य के SC वर्ग के नागरिको को खुद का व्यवसाय चलाने के लिए 20,000 से 7,00,000 रुपए तक का ऋण बैंकों से दिया जाता है|
  • आवेदक को दिए जाने ऋण पर बैंक द्वारा केवल 4% ब्याज ही वार्षिक लिया जाएगा|
  • ऋण राशि आवेदक के बैंक खाते मे जमा की जाएगी|
  • जब राशि आवेदक के बैंक खाते मे पहुंच जाएगी, तो वे इसका उपयोग खुद का व्यवसाय शुरू करने के लिए कर सकेंगे|
  • इस योजना को पूरे राज्य मे चलाया गया है|
  • Scheduled Caste Self Employment Yojana का लाभ पाकर पात्र नागरिको की आमदनी मे सुधार आएगा|
  • इस योजना से राज्य के अनुसूचित जाति वर्ग के नागरिक अपनी इच्छा से व्यवसाय का चुनाव कर सकते हैं|
  • अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जाएंगे|

उत्तराखंड अनुसूचित जाति स्वतः स्वरोजगार योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • राज्य मे रोजगार के अवसर मे वढोतरी लाना
  • युवाओं को रोजगार के लिए ऋण राशि प्रदान करना
  • नागरिको को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

Offline Registration for the Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Yojana 

  • सवसे पहले आवेदक को नजदीकी बैंक मे जाना होगा|
  • अब आपको बहाँ के अधिकारी से “Scheduled Caste Self Employment Yojana”का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना है|
  • उसके बाद आपको इस फार्म को ध्यान से भरना है और मांगे गए दस्तावेज फार्म के साथ अटैच करने हैं|
  • सारी प्रक्रिया हो जाने के बाद आपको अंत मे ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा योजना के अंतर्गत सफलतापूर्वक ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदन कर दिया जाएगा|

Online Registration for the Uttarakhand Scheduled Caste Self Employment Yojana

  • आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद आवेदक को साइट के होम पेज मे “Scheduled Caste Self Employment Yojana “का लिंक दिखाई देगा|
  • आपको इस लिंक पे किलक करना है| उसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फार्म खुल जाएगा|
  • अब आपको ये फार्म सही-सही भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज भी आपको अपलोड करने हैं|
  • उसके बाद आपको अंत मे Submit के बटन पे किलक कर देना है|
  • इस तरह आप सफलतापूर्वक योजना के अंतर्गत ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन कर सकोगे|

Scheduled Caste Self Employment Yojana  – Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद आवेदक को Contact Us के बटन पे किलक करना है| इस बटन पे किलक करते ही हेल्पलाइन नम्वर से जुड़ी जानकारी आपके कम्प्यूटर स्क्रीन पे आ जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|