राजस्थान सोशल मीडिया योजना 2024 : रील बनाने के मिलेंगे 5 लाख रुपए | Registration

राजस्थान सोशल मीडिया योजना : रील बनाने के मिलेंगे 5 लाख रुपए | Registration | राजस्थान सरकार ने सोशल मीडिया पर विज्ञापन करवाने वाले युवाओं को के लिए सोशल मीडिया योजना को लागु करने की घोषणा की है | इस योजना के जरिए अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – यूट्यूब, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि का इस्तेमाल करते हैं तो आप हर महीने ₹10000 से लेकर ₹500000 तक की राशि प्रतिमाह सरकार से प्राप्त कर सकते हैं| इस योजना का लाभ पाकर युवा आर्थिक रूप से मजवूत वनेगे| कैसे मिलेगा Social Media Yojana का लाभ और इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

राजस्थान सोशल मीडिया योजना

RAJASTHAN SOCIAL MEDIA YOJANA 2024

राजस्थान सरकार ने राज्य के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए सोशल मीडिया योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत Instagram, Facebook, Twitter, YouTube चलाने वाले महिला और पुरुष जिनके 10,000 से लेकर 10 लाख तक के फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर है उन्हें हर महीने 10000 रुपए से लेकर 500000 रुपए कमाने का मौका मिलेगा| इस योजना के लिए लाभार्थी को 4 श्रेणी में पैसे का वितरण किया जाएगा, जिस इन्फ्लुएंसर के जिस हिसाब से फॉलोअर्स या सब्सक्राइबर होंगे उन्हें उसी तरह से कमाई कराई जाएगी।

About of Rajasthan Social Media Yojana

योजना का नामसोशल मीडिया योजना
किसके दवारा शुरू की गईराजस्थान सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के सोशल मीडिया उपयोगकर्ता
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता प्रदान करना
लाभ राशि10,000 से 5 लाख रुपए प्रति माह
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

सोशल मीडिया योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी विज्ञापनों को बढ़ावा देना और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्यादा फॉलोअर्स वाले लोगों के लिए कमाई करने का अवसर प्रदान करना है|

Rajasthan Social Media Yojana Categories

राजस्थान सरकार ने चार श्रेणी में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को बांटा है, जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

श्रेणी Aजिसके सोशल मीडिया पर 10 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स हैं।
श्रेणी Bजिसके सोशल मीडिया पर 05 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स हैं|
श्रेणी Cजिसके सोशल मीडिया पर 01 लाख सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स हैं|
श्रेणी Dजिसके सोशल मीडिया पर 10,000 सब्सक्राइबर्स या फॉलोवर्स हैं|

राजस्थान सोशल मीडिया योजना – Payment Details

सरकार दवारा अलग-अलग सोशल मीडिया पर अलग-अलग फॉलोअर्स के हिसाब से सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को महीने भर में अलग-अलग रूपए के विज्ञापन जारी किए जाएंगे। जिसकी जानकारी नीचे दी गई है –

श्रेणी (Category)भुगतान विवरण (Payment Details)
Aअधिकतम 5,00,000 रुपए प्रति माह (चैनल/पेज/हैंडल)
Bअधिकतम 2,00,000 रुपए प्रति माह (चैनल/पेज/हैंडल)
Cअधिकतम 50,000 रुपए प्रति माह (चैनल/पेज/हैंडल)
Dअधिकतम 20,000 रुपए प्रति माह (चैनल/पेज/हैंडल)

Rajasthan Social Media Yojana (YouTube Advertisement Rate)

आवेदक को यूट्यूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर एडवर्टाइजमेंट के कितने पैसे मिलेंगे उसकी जानकारी नीचे दी गई है –

  1. Category A के लिए –
एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए10,000 रुपए
विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए10,000 रुपए
एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए10,000 रुपए
एक महीने के लिए पूरे चैनल को कवर करने के लिए20,000 रुपए
  1. Category B के लिए –
एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए5,000 रुपए
विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए5,000 रुपए
एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए5,000 रुपए
एक महीने के लिए पूरे चैनल को कवर करने के लिए10,000 रुपए
  1. Category C के लिए –
एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए3,000 रुपए
विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए3,000 रुपए
एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए3,000 रुपए
एक महीने के लिए पूरे चैनल को कवर करने के लिए5,000 रुपए
  1. Category D के लिए –
एक वीडियो के ऊपर 30 दिन के लिए थंबनेल बनाने के लिए1,000 रुपए
विज्ञापन को अपने किसी एक वीडियो में लगाने के लिए1,000 रुपए
एक वीडियो पर एल बैंड लगाने के लिए1,000 रुपए
एक महीने के लिए पूरे चैनल को कवर करने के लिए3,000 रुपए

Rajasthan Social Media Yojana (Facebook & Instagram Advertisement Rate)

Category – A

एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए10,000/- रुपए
एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियो के साथ) बनाने के लिए10,000/- रुपए

Category – B

एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए5,000/- रुपए
एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियो के साथ) बनाने के लिए5,000/- रुपए

Category – C

एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए3,000/- रुपए
एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियो के साथ) बनाने के लिए3,000/- रुपए

Category – D

एक रील (मिनिमम 10 सेकंड) बनाने के लिए1,000/- रुपए
एक पोस्ट (3 फोटोज या 3 विडियो के साथ) बनाने के लिए1,000/- रुपए

Rajasthan Social Media Yojana (Twitter Advertisement Rate)

Category – A

एक ट्वीट करने पर10,000/- रुपए
एक वीडियो पोस्ट करने पर10,000/- रुपए

 Category – B

एक ट्वीट करने पर5,000/- रुपए
एक वीडियो पोस्ट करने पर5,000/- रुपए

 Category – C

एक ट्वीट करने पर3,000/- रुपए
एक वीडियो पोस्ट करने पर3,000/- रुपए

 Category – D

एक ट्वीट करने पर1,000/- रुपए
एक वीडियो पोस्ट करने पर1,000/- रुपए

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के नियम एवं शर्तें

  • अगर आप Category A में शामिल होना चाहते हो तो उसके लिए पिछले 6 महीने के दौरान प्रति माह 100 वीडियो या कम से कम 150 पोस्ट आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर होने चाहिए|
  • अगरआप Category B में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए पिछले 6 महीने के दौरान हर महीने 60 वीडियो या कम से कम 100 पोस्ट पब्लिश किए होने चाहिए।
  • अगर आप Category C में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए पिछले 6 महीने के दौरान आपके सोशल मीडिया अकाउंट पर हर महीने 30 वीडियो या कम से कम 50 पोस्ट Publish किए होने चाहिए।
  • अगर आप Category D में शामिल होना चाहते हैं तो उसके लिए पिछले 6 महीने के दौरान आपके अकाउंट पर 15 वीडियो या कम से कम 30 पोस्ट Publish किए होने चाहिए।
  • अगर आप इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपका सोशल मीडिया अकाउंट पिछले 1 वर्ष से एक्टिव होना चाहिए|
  • इस योजना के लिए आपको Application करने पर अपने सोशल मीडिया अकाउंट का Analytics दिखाना होगा|
  • इस योजना के लिएआवेदक को पूरे 1 महीने के लिए सरकार दवारा विज्ञापन जारी किया जाएगा।
  • केंद्र सरकार या राज्य सरकार के साथ पंजीकृत कोई भी कंपनी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर विज्ञापन के लिए अनुमति ले सकेगी|
  • इस योजना के लिए निदेशक द्वारा एक कमिटी का गठन किया जाएगा। जिसके जरिए ही विज्ञापन के लिए सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर को विज्ञापन प्रदान किए जाएंगे|
  • अगर कोई भी सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर राजस्थान की संस्कृति का प्रचार- प्रसार करता है तो उन्हें भी राजस्थान सोशल मीडिया योजना के तहत प्राथमिकता मिलेगी।

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • लाभार्थी के फेसबुक, ट्वीटर, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर कम से कम 10 हजार फॉलोवर्स या सब्सक्राइबर्स होने चाहिए|
  • आवेदक का सोशल मीडिया अकाउंट 1 साल पुराना होना चाहिए।

सोशल मीडिया योजना की मुख्य विशेषताऐं

  • यूट्यूब फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि पर रील बनाने वाले युवाओं को पैसा कमाने का मौका मिलेगा| 
  • राजस्थान सोशल मीडिया योजना के माध्यम से इंस्टाग्राम यूट्यूब फेसबुक ट्विटर पर रील बनाने वाले युवा 10 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक की कमाई कर सकेंगे|
  • टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम या यूट्यूब में से किसी एक पर भी आवेदक के अगर 10,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं तो आप राजस्थान सोशल मीडिया विज्ञापन लेने के लिए पात्र होंगे।
  • Rajasthan Social Media Yojana का लाभ लाभार्थियों को Category के हिसाव से मिलेगा|
  • ये योजना से राज्य मे लोगो की आय का साधन वनेगी|
  • इस योजना से बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ा जाएगा|
  • सोशल मीडिया योजना पूरे राज्य मे चलाई गई है|

Online Registration for the Rajasthan Social Media Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। Rajasthan Web site

Social Media Yojana -Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे आपको “Social Media Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

ये भी पढ़ें – Moj App से पैसे कमाए 

Rajasthan Social Media Scheme – Helpline Number

राजस्थान सोशल मीडिया योजना के लिए जल्द ही हेल्पलाइन नम्वर भी शुरू किए जाएंगे| जिसके जरिए आवेदक योजना के सवंध मे विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकेंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|