PM इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना | देश भर मे चलाई जाएंगी इलेक्ट्रिक बसें | e-Bus Seva Cities List

भारत सरकार ने पर्यावरण की रक्षा के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना को लागु करने की घोषणा की है| इस योजना के जरिए पूरे देश मे इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएगी, जिससे लोगों को कई सुविधाएं भी मिलेंगी| कैसे मिलेगा PM E-Bus Seva Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

PM E-BUS SEVA YOJANA

देश मे ज्यादा से ज्यादा इलेक्ट्रिकल वाहन का उपयोग करने और जलवायु परिवर्तन में सुधार लाने के लिए भारत सरकार ने PM E-Bus सेवा योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत देश भर में 10,000 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, जो भारत के अलग-अलग 100 शहरों मे चलाई जाएंगी| आपको वता दें कि चलाई जाने वाली ये इलेक्ट्रिकल बसें टियर 2 और टियर 3 जैसे सिटी में शुरू की जाएगी। यह योजना 3 लाख और उससे अधिक की आबादी वाले शहरों को प्राथमिकता देगी जहां ऑर्गनाइज़्ड बस सर्विसेज नहीं हैं|

About of the PM E-Bus Seva Yojana

योजना का नामप्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना
किसके दवारा शुरू की गईभारत सरकार दवारा
लाभार्थीदेश के नागरिक
प्रदान की जाने वाली सहायता

देश के कौने-कौने मे इलेक्ट्रिकल बसों का संचालन करना  

इलेक्ट्रिकल बसों की संख्या  10,000
शहर100

PM E-Bus सेवा योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य देश मे इलेक्ट्रिकल बसों को प्राथमिकता देना है ताकि ग्रीन अर्बन मोबिलिटी इनीशिएटिव को बढ़ावा दिया जा सके|

E-Bus Seva Yojana

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना 2037 तक चलेगी

यह योजना 2037 तक चलाई जाएगी और इसके लिए 10 सालों तक सहयोग किया जाएगा| PM E-Bus Seva Yojana सभी राजधानियों, केंद्र शासित प्रदेश, नार्थ-ईस्ट राज्यों और हिल स्टेशन को कवर करेगी|

PM E-Bus सेवा योजना के तहत मिलेगा रोजगार

PM इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना प्रत्यक्ष रूप से 45,000 से 55,000 लोगों को रोजगार प्रदान करेगी| जिससे उनकी आमदनी वेहतर होगी और लोगों को योजना का लाभ लेने मे भी प्रेरणा मिलेगी|

PM इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना – निर्धारित बजट

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लिए 10000 बसों का संचालन करने के लिए भारत सरकार द्वारा 57,613 करोड रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। जिससे 20000 करोड रुपए केंद्र सरकार द्वारा और 37613 करोड रुपए अलग-अलग राज्य सरकार व केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों द्वारा दिया जाएगा।

PM E-Bus Seva Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • सभी वर्ग के नागरिक योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लाभ

  • प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना का लाभ देश के नागरिको को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के पहले चरण मे 10000 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा|
  • इलेक्ट्रिक बसों का संचालन पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप मॉडल पर किया जाएगा।
  • इस योजना के लिए शहरों का चुनाव चुनौती मेथड से किया जाएगा| 
  • वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक जिन शहरों की आबादी 300000 या फिर उससे अधिक होगी ऐसे शहरों को प्राथमिकता प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना से इलेक्ट्रिकल बाहन को तो बढावा मिलेगा ही इसके साथ ही बाइक शेयरिंग और साइकिल लेन भी बनाई जाएगी।
  • इस योजना से पर्यावरण को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी|
  • PM E-Bus Seva Yojana से ग्रीन अर्बन मोबिलिटी को बढ़ावा मिलेगा|
  • इस योजना के तहत जो भी बसें चलाई जाएगी वह टियर 2 और टियर 3 जैसे सिटी में शुरू की जाएगी।
  • ये योजना 2037  तक प्रभावी रूप से कार्यरत रहेगी|
  • PM इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार के सहयोग से सारा खर्च वहन किया जाएगा |
  • इस योजना से लोगों को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार भी मिलेगा|

PM इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना की मुख्य विशेषताएं

  • पूरे देश मे इलेक्ट्रिकल बसों को चलाना
  • पर्यावरण की रक्षा करना
  • लोगों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना

PM E-Bus Seva Yojana – Bus Fare

प्रधानमंत्री इलेक्ट्रिक बस सेवा योजना के शुरू होने के बाद बस किराया विभाग दवारा निर्धारित किया जाएगा| ये बस किराया अलग-अलग राज्य के आधार पर अलग-अलग हो सकता है|

Pradhan Mantri e-Bus Seva Yojana – Cities List 

PM e-Bus Seva Yojana उन शहरों को कवर करेगी, जहां पर ऑर्गनाइज़्ड बस सर्विसेज की सुविधा नही है| जिन शहरों मे इलेक्ट्रिकल बसे चलाई जाएंगी| उनकी लिस्ट जल्द ही साझा की जाएगी|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|