वन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना | तकनीकी कॉलेजों के हर छात्र के पास होगा लैपटॉप | How to Apply

छात्रों को डिजिटल वनाने के लिए AICTE ने वन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना कॉम लागु किया है| इस योजना के जरिए कॉलेजों मे पढ़ने वाले हर छात्र के पास एक लैपटॉप होगा, ताकि छात्र अपने विषय के सवंध मे लैपटॉप दवारा पढ़ाई कर सकें| कैसे मिलेगा One Student-One Laptop Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लें के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

ONE STUDENT ONE LAPTOP SCHEME

अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद यानि AICTE ने कॉलेजों मे पढने वाले छात्र-छात्राओं के लिए विशेष योजना की शुरुआत की है| इस योजना का नाम है – वन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना | इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक तकनीकी कॉलेज मे पढ़ाई करन वाले छात्र-छात्राओं को लेपटॉप का वितरण किया जाएगा| इस योजना का लाभ आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांग वर्ग के विद्यार्थियों को प्रदान किया जाएगा| आपको वता दें कि AICTE ने अपने सभी मान्यता प्राप्त कॉलेजों को पत्र लिखकर इस योजना को शुरू करने को कहा है, ताकि लाभार्थी छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा सके| One Student-One Laptop का लाभ पाकर लाभार्थी छात्र डिजिटल रूप से पढ़ाई कर सकेंगे, जिससे उन्हे आगे वढने मे प्रेरणा मिलेगी|

About of the One Student-One Laptop Yojana

योजना का नामवन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना
किसके दवारा शुरू की गईअखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) दवारा
लाभार्थीतकनीकी कॉलेजों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क लैपटॉप प्रदान करना
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी  

वन स्टूडेंटवन लैपटॉप योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य जो छात्र-छात्राएं तकनीकी कॉलेजों मे पढाई कर रहे हैं और वे आर्थिक रुप से कमजोर व दिव्यांग हैं तो उन्हे निशुल्क लैपटॉप का वितरण करना है, ताकि वे लैपटॉप के जरिए अपनी पढ़ाई डिजिटल रूप से कर सकें|

One Student-One Laptop

NOTE – हम आपके लिए जो भी योजनाएँ या अपडेट्स लेकर आते हैं, वे समाचार पत्र के माध्यम से ही आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, ताकि आर्टिकल पढ़ने वाले व्यकित को जानकारी आसानी से मिल सके|

राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत One Student-One Laptop योजना की होगी शुरुआत

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना को शुरू करके उसका विस्तार किया जाएगा। इस योजना से विज्ञान, इंजीनियरिंग, प्रबंधन, प्रौद्योगिकी, वाणिज्य, कला जैसे विषयों के छात्रों को प्रौद्योगिकी के उपयोग हेतु मदद प्रदान की जाएगी| जिससे वे अपने विषय के सवंध मे जानकारी डिजिटल रूप से प्राप्त कर सकेंगे|

वन स्टूडेंटवन लैपटॉप योजना के अंतर्गत कौन से पाठ्यक्रम है शामिल

  • इंजीनियरिंग,
  • मैनेजमेंट,
  • फार्मेसी,
  • आर्किटेक्चर,
  • प्लानिंग

वन स्टूडेंटवन लैपटॉप योजना से शिक्षण प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने मे मिलेगी मदद

इस योजना से शिक्षण प्रबंधन प्रणाली को विकसित करने मे मदद मिलेगी| योजना के शुरू होने के बाद पात्र कॉलेजों के छात्र-छात्राएं निशुल्क लैपटॉप प्राप्त करेंगे| इससे वे अपना सारा ध्यान पढ़ाई की तरफ लगाएंगे| ऐसे मे शिक्षा स्तर मे सुधार आएगा और जो छात्रों को डिजिटल रूप से सशकत वनाया जाएगा|

कॉलेजों को मिलेंगे प्रमाणपत्र

छात्रों को निशुल्क लैपटॉप देने से उनका शैक्षिक विकास तो होगा ही साथ मे तकनीकी कॉलेजों को इस नेक कार्य को करने मे सराहना मिलेगी| जिसके लिए इन कॉलेजों को सराहना या प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे|

One Student-One Laptop Yojana से लाया जाएगा शिक्षा स्तर मे वदलाव

इस योजना से शिक्षा स्तर मे वढोतरी होगी| क्योंकि जिन छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे अब वे डिजिटल पढाई करेंगे| इससे शिक्षा स्तर मे वदलाव आएगा| ये वदलाव ही छात्रों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करेगा|

AICTE के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीताराम ने कहा है कि “मुझे उम्मीद है कि सभी तकनीकी संस्थान इसे सकारात्मक पहल के रूप में स्वविकार करेंगे और इस योजना को शुरू करने की पहल करेंगे।”

वन स्टूडेंटवन लैपटॉप योजना के लिए पात्रता

  • आवेदक को देश का स्थायी स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • तकनीकी कॉलेजों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|
  • आर्थिक रूप से कमजोर और दिव्यांगवर्ग के छात्रों को योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा|

One Student-One Laptop Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • पहचान प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

वन स्टूडेंटवन लैपटॉप योजना की विशेषताएं

  • तकनीकी कॉलेजों मे पढ़ने वाले आर्थिक रुप से कमजोर व दिव्यांग छात्रों को लैपटॉप का वितरण करना
  • लेपटॉप के जरिए छात्र डिजिटल रूप से कर सकेंगे पढ़ाई
  • शिक्षा स्तर को वेहतर वनाने मे मिलेगी मदद
  • छात्रों को योजना का लाभ लेने के लिए किया जाएगा प्रेरित
  • पात्र हितग्राहियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाया जाएगा|

How to Online Registration for the One Student-One Laptop Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

One Student-One Laptop Scheme Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “One Student-One Laptop Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

One Student-One Laptop Yojana – Helpline Number

राज्य के नागरिको के लिए जल्द ही सरकार द्वारा हेल्प लाइन भी शुरू किए जाएंगे। उसके बाद आवेदक दिए गए नंबर पर कॉल करके वन स्टूडेंट-वन लैपटॉप योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगे। 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|