हिमाचल 02 लाख रुपए FD योजना | बेटी के पैदा होने पर मिलेगी आर्थिक सहायता | How to Registration

हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य की कन्याओं के लिए एक नई योजना को लागु किया है| जिसका नाम है – 02 लाख रुपए FD योजना | इस योजना के जरिए बेटी के पैदा होने पर परिवारवालों को सहायता राशि प्रदान की जाएगी, ताकि लाभार्थी के परिवार की सिथति को वेहतर वनाया जा सके| कैसे मिलेगा Himachal 02 lakh Rupees FD Yojana का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

HIMACHAL 2 LAKH RUPEES FD YOJANA

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू जी ने राज्य मे कन्या भ्रूण हत्या को रोकने के लिए 02 लाख रुपए FD योजना की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजना के जरिए 01 बेटी के जन्म पर परिवार नियोजना अपनाने वाले परिवारों को 02 लाख रुपए की सहायता राशि और 02 बेटी के जन्म पर 01 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी| लाभार्थियों को मिलने वाली ये सहायता राशी सीधे उनके बैंक अकाउंट मे DBT मोड के जरिए स्थानातरित की जाएगी|

Overview of the Himachal 02 lakh Rupees FD Yojana

योजना का नामहिमाचल 02 लाख रुपए FD योजना
किसके दवारा शुरू की गईहिमाचल परदेस सरकार दवारा
लाभार्थीराज्य के जन्म लेने वाली कन्याएं
प्रदान की जाने वाली सहायताआर्थिक सहायता FD के रूप मे प्रदान करना
FD अमाउंट02 लाख रुपए से 01 लाख रुपए
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी

HP 02 लाख रुपए FD योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य परिवार मे जन्म लेने वाली कन्याओं को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए राज्य सरकार फिक्स डिपॉजिट प्रदान करेगी, ताकि उन्हे अपने खर्चों को पूरा करनए के लिए दूसरों पर निर्भर न रहना पडे|

Himachal 02 lakh FD

NOTE – हम आपके लिए जो भी योजनाएँ या अपडेट्स लेकर आते हैं, वे समाचार पत्र के माध्यम से ही आप तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं, ताकि आर्टिकल पढ़ने वाले व्यकित को जानकारी आसानी से मिल सके|

02 लाख रुपए FD योजना के तहत प्रदान की जाने वाली राशि को फिक्स डिपॉजिट किया जाएगा

हिमाचल सरकार की इस नई योजना के माध्यम से परिवार मे जन्म लेने वाली बेटी को 200000 रुपए की रकम के आधार पर फिक्स डिपाजिट किया जाएगा और इस राशि को माता-पिता को दिया जाएगा जिसका इस्तेमाल बच्ची के पढ़ाई-लिखाई या अन्य जरूरतमय चीजों के लिए किया जा सकेगा|

02 बेटियों के जन्म पर क्या है प्रावधान

हिमाचल 02 लाख रुपए FD योजना के माध्यम से एक नियम बनाया गया है, जिसमे अगर घर में 02 बेटियां जन्म लेती हैं, तो ऐसे मे दोनों के नाम पर 01-01 लाख रुपए के राशि जमा की जाएगी|

Himachal Pradesh Girls FD Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • परिवार मे जन्म लेने वाली लड़कियां, जिनकी संख्या 01 से 02 हो सकती है, वे योजना का लाभ प्राप्त करनए के लिए पात्र होंगे|
  • लाभार्थी के माता-पिता का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए|

हिमाचल कन्या FD योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो
  • मोबाइल नमवर

HP 02 लाख रुपए FD योजना की विशेषताएं

  • कन्या भ्रूण हत्या को रोकना
  • बेटियों की सिथति को बेहतर वनाना
  • कन्याओं को पढ़ाई-लिखाई के लिए प्रोत्साहित करना
  • लड़कियों को योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना
  • कन्याओं को आर्थिक रुपए से मजबूत वनाना|
  • योजना को पूरे राज्य मे लागु करना
  • कन्याओं को विना किसी भेदभाव के योजना का लाभ प्रदान करना
  • पात्र लाभार्थियों को आत्म-निर्भरे व सशकत वनाना|

How to Online Registration for the Himachal 02 lakh Rupees FD Yojana

जो आवेदक योजना के लिए ऑनलाइन मोड के जरिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें थोड़ा इंतजार करना होगा। क्योंकि अभी आधिकारिक वेबसाइट शुरू नहीं की गई है। जब वेबसाइट लॉन्च होगी, तो आवेदक दिए गए लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

HP Girls FD Yojana Application Form Download

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद साइट के Home Page मे “Himachal 02 lakh Rupees FD Yojana Application Form Download” का ऑपशन दिखाई देगा| आपको इस विकल्प पे किलक करके Application Form को Download कर लेना है| उसके बाद आपको ये फॉर्म भरना है, फिर इसे सवंधित विभाग मे जाकर जमा करवा देना है|

Himachal CM 02 lakh FD Scheme – Helpline Number

राज्य के पात्र लाभार्थियों के लिए जल्द ही सरकार द्वारा हेल्प लाइन भी शुरू किए जाएंगे। उसके बाद आवेदक दिए गए नंबर पर कॉल करके HP 02 लाख रुपए FD योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेगे। 

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करे|