छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना | विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री मे परिवहन सुविधा | How to Registration

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना | विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री मे परिवहन सुविधा | How to Registration | छत्तीसगढ़ सरकार ने कॉलेजों मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए युवा मितान परिवहन योजना को लागु किया है| छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना के जरिए विद्यार्थियों को मिलेगी फ्री मे परिवहन सुविधा| इस सुविधा से बच्चों को कॉलेज से घर और घर से कॉलेज आने-जाने मे किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना पडेगा| कैसे मिलेगा युवा मितान परिवहन योजना का लाभ और इसके लिए Registration कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|   

CHHATTISGARH YUVA MITAN PARIVAHAN YOJANA

छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के छात्र-छात्राओं के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना की शुरुआत की है| युवा मितान परिवहन योजना के अंतर्गत कॉलेज मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को बस मे सफर करने के लिए निशुल्क यात्रा का लाभ मिलेगा| Yuva Mitan Parivahan Yojana का लाभ पाकर कॉलेज के छात्र विना किसी आर्थिक तंगी के आसानी से सफर कर सकेंगे| आपको वता दें कि इस योजना से कॉलेज और विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले 01 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा|

ये भी पढ़ें – रोजगार संगम भत्ता योजना 

About of the Yuva Mitan Parivahan Yojana

योजना का नामयुवा मितान परिवहन योजना 
किसके दवारा शुरू की गईछत्तीसगढ़ सरकार दवारा
लाभार्थीकॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं
प्रदान की जाने वाली सहायतानिशुल्क यात्रा का लाभ देना  
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
रजिस्ट्रेशनमोबाइल ऐप के जरिए

छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना को शुरू करते हुए राज्य सरकार ने अपना वादा किया पूरा

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना को शुरू करते हुए कॉलेज के छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा है कि “मैंने आप लोगों से वादा किया था कि कॉलेजों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को घर से कॉलेज और कॉलेज से घर आने-जाने के लिए निशुल्क परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। आज उसी वादे के अनुरूप छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया जा रहा है।”

11

Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana के लिए निर्धारित बजट

युवा मितान परिवहन योजना के लिए 110 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है, जिसमे से आधा भार छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वहन किया जाएगा और बाकि आधा व्यय बस संचालकों द्वारा छूट के तहत वहन किया जाएगा।

CG युवा मितान परिवहन योजना का उद्देश्य

योजना का मुख्य उद्देश्य कॉलेज मे पढ़ने वाले विद्यार्थियों को परिवहन सुविधा का लाभ देना है, ताकि वे बस मे फ्री मे सफर कर सके|

Chhattisgarh Yuva Mitan Parivahan Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|

CG युवा मितान परिवहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का ID
  • बस पास

 Yuva Mitan Parivahan Yojana के लाभ

  • युवा मितान परिवहन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ के छात्रों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ दिया जाएगा|
  • योजना को शुरू करने बाद मुख्यमंत्री जी ने छात्रों से विडियो-कोफरेसिंग के जरिए सवाल-जवाव भी किए और छात्रों की परेशानियों के वारे मे जाना कि किस तरह बच्चे दूर-दूर से कॉलेज मे पढ़ने के लिए बस मे सफर करते हैं और उन्हे इसके अधिक शुल्क देना पड़ता है| पर अब छात्रों को Yuva Mitan Parivahan Yojana के जरिए बस किराए मे छूट मिलेगी|
  • अब विद्यार्थियों को कॉलेज से घर और घर से कॉलेज आने जाने के लिए परिवहन शुल्क अदा नहीं करना होगा|
  • 50 Km दूर-दराज क्षेत्रों से आने वाले सभी बच्चे इस योजना का लाभ उठा सकेंगे|
  • इस योजना का लाभ उन छात्रों को अधिक मिलेगा जो गरीव हैं और जिनके पास बस किराए के लिए पैसे नही होते हैं|
  • इस योजना से प्रदेश के लगभग 1 लाख से अधिक छात्र लाभ उठा सकेंगे|
  • ये योजना पूरे राज्य मे चलाई जा रही है|

युवा मितान परिवहन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • छात्रों को बस किराए मे राहत देना
  • कॉलेज मे पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा निशुल्क परिवहन सेवा का लाभ
  • निशुल्क परिवहन सेवा मिलने से छात्रों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने मे आसानी होगी|
  • य योजना छात्रों के लिए आर्थिक रूप से मददगार होगी|
  • यह योजन छात्रों के बीच समाजिक समावेश को वधाएगी|
  • हितग्राहियों को आत्म-निर्भर व सशकत वनाना|

CG Yuva Mitan Parivahan Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • सवसे पहले आवेदक को अपने मोबाइल फोन से CGYuva Mitan Parivahan Yojana ऐप डाउनलोड करनी है|
  • उसके बाद आवेदक को कॉलेज या रूट के साथ बस पास के लिए ऑनलाइन एंट्री करनी होगी|
  • फिर छात्र की जो जानकारी होगी या उसने जो ऑनलाइन एंट्री की होगी वह रिपोर्ट कॉलेज के प्रधानाचार्य के पास जाएगी|
  • उसके बाद प्रधानाचार्य इसे Verify करेगा|
  • Verify होने के बाद Student अपना बस पास निकालेगा| जिसमे आवेदक का फोटोग्राफ और QR Code होगा|
  • इसके आधार पर छात्र किसी भी बस मे निशुल्क यात्रा कर सकेंगे|  

CG Yuva Mitan Parivahan Yojana – Helpline Number

  • जल्द शुरू कि जाएंगे|

आशा करता हूँ आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टीकल अच्छा लगे तो कॉमेट और लाइक जरूर करें|