छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना हुई शुरू | बिजनेस शुरू करने के लिए मिलेगा 40% का अनुदान

प्यारे दोस्तों छत्तीसगढ़ सरकार ने हमेशा से ही किसानों को मदद पहुंचाने के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए किसानों को आर्थिक लाभ पहुंचा है और उन्हे विशेष मदद भी पहुंची है|

तो ऐसे मे आज हम आपको कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना की जानकारी दे रहे हैं, जो हाल ही मे छत्तीसगढ़ सरकार ने शुरू की है| Kukut Palan Protsahan Yojana से किसान व्यवसाय हेतु सहायता प्राप्त कर सकते हैं | इस योजना का लाभ किसान किस तरह से प्राप्त करेंगे, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना | CG Kukkut Palan Protsahan Yojana in Hindi

कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू किया है| इस योजना से किसानों को सहायता पहुंचाई जाएगी, जिसके लिए इन किसानों को व्यवसाय या विजनेस चलाने के लिए 25% से लेकर 40% तक का अनुदान दिया जाएगा। ताकि किसान इस योजना से जुड़कर रोजगार के साथ-साथ अपनी आय मे भी वढोतरी कर सकेंगे|

Chhattisgarh Kukut Palan Protsahan Yojana के जरिए  किसानों को देसी कुक्कुट, रंगीन कुक्कुट, पेरेंट कुक्कुट, कुक्कुट ब्रायलर और लेयर कुटकुट की इकाई स्थापित करने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान की जा रही है। ये सब्सिडी उन किसानों के लिए फायदेमंद होगी जो मुर्गी पालन के जरिए व्यवसाय को आगे वढ़ाना चाहते हैं और अपनी आमदनी को वढ़ाना चाहते हैं| Kukut Palan Protsahan Yojana का लाभ उन किसानों को मिलेगा जो समय रहते रजिस्ट्रेशन करेंगे| 

CG Kukut Palan Protsahan Yojana के वारे मे

योजना का नामकुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना 
किसके दवारा शुरू की  छत्तीसगढ़ सरकार ने
किसके लिएराज्य के किसान के लिए
मदद पहुंचाई जाएगी

किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए सब्सिडी देना

सब्सिडी 25 से 40% तक
आवेदन मोड  ऑफलाइन
आधिकारिक वेबसाइटagriportal.cg.nic.in/PortHi

 CG कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य

योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य किसानों को रोजगार से जोड़ने हेतु सब्सिडी का लाभ देना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान Kukut Palan Protsahan Yojana से जुड़ सकें|

कुक्कुट पालन के लिए अधिकतम सब्सिडी है 40%

कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए श्रेणी A के अंतर्गत आने वाले सामान्य जाति के किसानों को एक इकाई की स्थापित करने के लिए  25% की सब्सिडी मिलेगी और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के किसानों को 30% की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। 

इसी के साथ B श्रेणी में आने वाले सामान्य जाति केकिसानों को 35% की सब्सिडी और SC, ST और EWS श्रेणी के किसानों को अधिकतम 40% तक की सब्सिडी मिलेगी|

Chhattisgarh Kukut Palan Protsahan Yojana के लिए लागत

कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए A श्रेणी के किसानों को मुर्गी पालन की इकाई (कुक्कुट ब्रायलर, देसी कुक्कुट और रंगीन कुक्कुट) को स्थापित करने के लिए  300000 रुपए की लागत के साथ-साथ सामान्य जाति के किसानों को 75000 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाएगी| ऐसे मे अन्य वर्ग के किसानों को 30% के हिसाब से 90000 रुपए की अधिकतम सब्सिडी का लाभ मिलेगा। इनके साथ ही पेरेंट कुक्कुट, कुक्कुट लेयर की इकाई स्थापित करने के लिए 4 लाख की लागत के हिसाब से सामान्य जाति के नागरिको को 1.40 लाख और अन्य जाति के लाभार्थियों को 1.60 लाख की सब्सिडी का लाभ मिलेगा|

CGकुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए बैंक ऋण पर सब्सिडी मिलेगी 5 किस्तों में  

छत्तीसगढ़ कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए लाभार्थीयों को 05 किस्तों में बैंक ऋण पर अनुदान मिलेगा। इसके साथ ही 10000 की मुर्गी पालन की इकाई को स्थापित करने के लिए सामान्य जाति के किसानों को अधिकतम 7.20 लाख की सब्सिडी और अन्य जाति के किसानों को 14.80 लाख रुपए की सब्सिडी का लाभ मिलेगा|

CG Kukut Palan Protsahan Yojana के लिए पात्रता | Eligibility

  • छत्तीसगढ़ राज्य के किसान योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे
  • लाभार्थी के पास कुक्कुट पालन का अनुभव होना चाहिए
  • किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना अनिवार्य है|

CG कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्थाई प्रमाण पत्र
  • बैंक खाता विवरण
  • कुक्कुट पालन से जुड़े व्यवसाय का पता
  • कुक्कुट पालन योजना आवेदन पत्र
  • मोबाइल नंबर

Kukut Palan Protsahan Yojana के लाभ | Benefits

  • कुक्कुट पालन योजना का लाभ छत्तीसगढ़ राज्य के किसानों को प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना के जरिए किसानों को व्यवसाय स्थापित करने के लिए 25% से लेकर 40% तक की सब्सिडी प्रदान की जाएगी|
  • इस योजना से किसानो की आय मे वढोतरी होगी|
  • Kukut Palan Protsahan Yojana का लाभ लेने के लिए किसान ज्यादा से ज्यादा जुड़ेंगे|
  • ये योजना बेरोजगारी दर मे भी कमी लाएगी|
  • जो लोग मुर्गी पालन का व्यवसाय करेंगे वे हमेशा फायदेमंद मे रहेंगे|

कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन | Application Form

  • सबसे पहले आवेदक को छत्तीसगढ़ पशुधन विभाग के कार्यालय मे जाना होगा।
  • अब आपको कार्यालय के अधिकारी से Chhattisgarh Kukkut Palan Protsahan Yojana का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा। 
  • फिरआपको इसका प्रिंट आउट लेना होगा।
  • अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी ध्यान से दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको इस फार्म के साथ जरूरी दस्तावेज अटैच करने होंगे|
  • फिर आपको इस आवेदन फॉर्म में हस्ताक्षर करने हैं|
  • इस प्रक्रिया के बाद अंत में आपको आवेदन फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है जहाँ से आपने इसे प्राप्त किया था|
  • फिर भौतिक सत्यापन होने के बाद आपको योजना के तहत स्वसिडी उपलब्ध करवाई जाएगी।
  • इस तरह से आपके दवारा कुक्कुट पालन प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन आसानी से कर दिया जाएगा|

Kukut Palan Protsahan Yojana के लिए हेल्पलाइन नमवर

  • Helpline Number:- 0771-2331392
  • Email:- dirvet.cg@nic.in

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|