उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी | 8000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार

उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी | 8000 से ज्यादा बेरोजगार युवाओं को मिलेगा रोजगार | प्यारे दोस्तों उत्तराखंड सरकार ने हमेशा से ही नागरिको को मदद पहुंचाने के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए उन्हे आर्थिक लाभ पहुंचा है और उन्हे विशेष मदद भी दी गई है|

तो ऐसे मे आज हम आपको “उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी” की जानकारी दे रहे हैं, जो उत्तराखंड सरकार दवारा शुरू की गई है| इस योजना के जरिए राज्य के बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा, ताकि उन्हे नौकरी पाने के लिए भटकना न पडे, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

ये भी पढ़ें – ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना 

उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी

उत्तराखंड 12वीं पास युवा नौकरी योजना की शुरुआत उत्तराखंड सरकार दवारा की गई है| इस योजना के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाएगा| जिसमे से प्रदेश मे लगभग 8000 से ज्यादा बरोजगार नागरिक जिनकी शैक्षिक योग्यता 10 वीं या 12 वीं पास है उन्हे इस योजना से जोड़ा जाएगा| उत्तराखंड में 12वीं पास युवाओं को मिलेगी नौकरी के जरिए राज्य के 14 लाख से ज्यादा घरों को जल जीवन मिशन के तहत स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा और नौकरी चाहने वाले युवाओं के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम की शुरुआत की जाएगी| जिससे प्रदेश मे बेरोजगारी की समस्या दूर होगी|

Uttarakhand 12th Pass Youth Job Scheme के वारे मे

योजना का नामउत्तराखंड 12वीं पास युवा नौकरी योजना
किसके दवारा शुरू कई गई उत्तराखंड सरकार दवारा 
किसके लिएबेरोजगार नागरिको के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगीरोजगार या नौकरी देकर  
वेतनमान सरकार दवारा निर्धारित किया जाएगा
आवेदन मोड  ऑनलाइन / ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइटClick Here

 

नल जल मित्र के रूप मे मिलेगी युवाओं को जॉब 

राज्य मे समान संख्या मे ग्राम पंचायतों से 7783 युवाओं को नल जल मित्र के रूप मे नौकरी दो जाएगी| इस काम के लिए इन युवाओं को ट्रेनिग मिलेगी| ट्रेनिग मिलने के बाद इन युवाओं को रोजगार दिया जाएगा|

प्रदेश के युवाओं को मिलेगी निशुल्क ट्रेनिंग 

राज्य के युवाओं को नौकरी देने से पहले राज्य सरकार दवारा 45 दिन की निशुल्क ट्रेनिंग उपलवध करवाई जाएगी| ट्रेनिंग के दौरान इन युवाओं को फिटिंग, पलबिंग और बिजली के काम सिखाए जाएंगे| 

युवाओं को मिलेगा निर्धारित वेतन 

नल जल मित्र प्रदेश मे सभी घरों मे नल कनेकशन के माध्यम से साफ और स्वच्छ जल उपलवध करवाने का काम करेंगे| इस काम के लिए इन मित्रों को सरकार दवारा निर्धारित वेतन भी दिया जाएगा| ताकि लाभार्थियों को समय रहते योजना का लाभ मिल सके|

Uttarakhand 12th Pass Youth Job Yojana का उद्देश्य 

राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना और उन्हे योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित करना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा Uttarakhand 12th Pass Youth Job Scheme का लाभ लेकर अपनी आर्थिक सिथति को वेहतर वना सके|

उत्तराखंड की सरकारी योजनाएँ 

उत्तराखंड 12वीं पास युवा नौकरी योजना के लाभ | Benefits

  • राज्य मे बेरोजगारी दर मे कमी लाना|
  • प्रदेश के युवक-युवतियों को रोजगार से जोड़ना|
  • राज्य मे नल जल मित्र को नियुक्त करना|
  • युवाओं को रोजगार के लिए निशुल्क ट्रेनिंग उपलवध करवाना|
  • प्रदेश के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार उपलवध करवाना|
  • युवाओं की आर्थिक दिक्कतों को दूर करने का प्रयास करना|
  • योजना को पूरे राज्य मे लागु करना|

12 वीं पास युवा नौकरी योजना के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को उत्तराखंड राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • राज्य के युवक व युवतियाँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • बेरोजगार नागरिको को ही योजना के लिए प्राथमिकता दी जाएगी|
  • आवेदक की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं या 12 वीं पास होनी चाहिए|

Uttarakhand 12th Pass Youth Job Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • निवास प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज 
  • बैंक खाता 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नमवर 

उत्तराखंड 12वीं पास युवा नौकरी योजना के लिए Registration

Uttarakhand 12th Pass Youth Job Yojana की अभी घोषणा की गई है| अभी योजना के लिए ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए आवेदक को आवेदन करने के लिए कुछ समय का इंतजार करना होगा| 

Uttarakhand 12th Pass Youth Job Yojana के लिए हेल्पलाइन नमवर

  • आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद जल्द शुरू किए जाएंगे|

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर कर सकते हैं|