दशरथ मांझी कौशल विकास योजना | युवाओं को मिलेगा रोजगार के लिए प्रशिक्षण | How to Registration

प्यारे दोस्तों बिहार सरकार ने हमेशा से ही युवाओं को मदद पहुंचाने के लिए वेहतर और कल्याणकारी योजनाओं की शुरुआत की है| जिसके जरिए उनकी सिथति को वेहतर वनाया गया है|

तो ऐसे मे आज हम आपको “दशरथ मांझी कौशल विकास योजना” की जानकारी दे रहे हैं, जो बिहार सरकार दवारा शुरू की गई है| Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के जरिए प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि उन्हे अच्छी से अच्छी नौकरी मिल सके| जिससे वे अपनी आमदनी मे सुधार ला सके| इस योजना का लाभ लाभार्थियों को किस तरह से मिलेगा, तो इसके लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढना होगा|

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना | Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana in Hindi

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना की शुरुआत बिहार सरकार दवारा की गई है| इस योजना के जरिए प्रदेश के महादलित वर्ग के युवक व युवतियों को रोजगार प्रदान करने के लिए निशुल्क कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा | कौशल प्रशिक्षण लेने वाले छात्रों को रहने व खाने की व्यवस्था भी सरकार दवारा की जाएगी। लाभार्थी छात्रों को कौशल प्रशिक्षण विभिन्न प्रकार के पाठ्यक्रमों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर दिया जाएगा। कौशल प्रशिक्षण मिलने के बाद पात्र छात्र अपनी पसंद की जॉब प्राप्त कर सकेंगे या खुद का व्यवसाय भी कर सकेंगे| Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के तहत प्रदेश मे 1 लाख युवक व युवतियों को निशुल्क प्रशिक्षण देने का लक्षय राज्य सरकार दवारा निर्धारित किया गया है|

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के वारे मे

योजना का नामदशरथ मांझी कौशल विकास योजना
किसके दवारा शुरू कई गई बिहार  सरकार दवारा 
किसके लिएमहादलित छात्र-छात्राओं के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगीरोजगार के लिए कौशल प्रशिक्षण देकर 
संबंधित विभागअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग
आवेदन मोड  ऑफ़लाइन
आधिकारिक वेबसाइट Click Here

 

बिहार दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण लिस्ट 

प्रशिक्षण लिस्ट शैक्षिक योग्यता 
प्लंबिंग5 वीं 
लेदर एंड रेक्सिन गुड्समेकर5 वीं 
इंडस्ट्रियल सेविंग मशीन ऑपरेटर8 वीं 
इंटीग्रेटेड कोर्स इन हेयर स्किन एंड मेकअप8 वीं 
आर्टिस्ट10 वीं 
असिस्टेंट कैमरा मैन10 वीं 
ब्यूटी थेरेपी एंड हेयर स्टाइलिंग लेवल-110 वीं 
डेंटल हाईजीन असिस्टेंट10 वीं 

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के लिए महादलित श्रेणी 

  • भुईया
  • कुररियार
  • घासी
  • हलालखोर, हरि, मेहतर
  • चमार
  • पासवान या दुसाध
  • धनगड
  • मोची
  • कंजर
  • चौपाल
  • धोबी
  • बौरी
  • डोम
  • भंगी और लालबेगी
  • बंतार दबगर
  • धारी
  • धारही
  • भोगता

दशरथ मांझी कौशल विकास योजना का उद्देश्य 

राज्य के महादलित वर्ग के युवक-युवतियों को रोजगार के लिए निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देना है, ताकि युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सके| जिससे प्रदेश मे बेरोजगारी दर मे कमी लाई जा सके|

बिहार दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लाभ | Benefits

  • बिहार सरकार ने राज्य के महादलित वर्ग के युवाओं के लिए दशरथ मांझी कौशल विकास योजना की शुरुआत की है|
  • इस योजना के जरिए प्रदेश के 5 वीं, 8वीं और 10 वीं कक्षा पास युवक व युवतियों को फ्री मे कौशल प्रशिक्षण की सुविधा दी जाएगी और रहने व खाने की व्यवस्था भी निशुल्क की जाएगी|
  • कौशल प्रशिक्षण मिलने के बाद युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार मिल सकेगा|
  • महादलित वर्ग के छात्रों को विभिन्न कोर्स/ट्रेड में सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं मे निशुल्क व्यवसाय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा|
  • इस योजना का लाभ राज्य सरकार एक लाख युवाओं को प्रशिक्षण देकर प्रदान करेगी|
  • प्रशिक्षण लेने वाले युवाओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे, जिनसे उन्हे नौकरी पाने मे मदद मिल सकेगी|
  • इस योजना का संचालन अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग दवारा किया जाएगा|
  • Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के लिए आवेदन ऑफ़लाइन मोड के जरिए किया जाएगा|

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को बिहार राज्य का निवासी होना चाहिए|
  • महादलित छात्र-छात्राएँ योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे|
  • राज्य के 5 वीं, 8 वीं और 10 वीं के छात्र-छात्राएं योजना का लाभ प्राप्त कर सकेंगे|

बिहार दशरथ मांझी कौशल विकास योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज | Important Documents

  • आधार कार्ड
  • स्थायी प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • आय व जाति प्रमाण पत्र
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें 

  • सबसे पहले आवेदक को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के कार्यालय मे जाना होगा।
  • उसके बाद आपको वहाँ से Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • फिर आपको इस फॉर्म मे आवश्यक जानकारी ध्यान से दर्ज करनी होगी|
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा|
  • अब आपको ये फॉर्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसे लिया था|
  • इस तरह आपके दवारा योजन अके अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Dashrath Manjhi Kaushal Vikas Yojana – Helpline Number

  • 0612 – 2215110

आशा है हमने आपको इस आर्टीकल के जरिए सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|