Skill India Mission 2024 – युवाओं को मिलेगी युवाओ को विभिन्न पाठ्यक्रमों में फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रदान, रजिस्ट्रेशन

Skill India Mission 2024- युवाओं को मिलेगी फ्री स्किल ट्रेनिंग, रजिस्ट्रेशन | देश के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने स्किल इंडिया मिशन की शुरुआत की है| इस मिशन के जरिए युवाओं को फ्री मे स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी| ताकि युवाओं को रोजगार के लिए मदद मिल सके| कैसे मिलेगा Skill India Mission का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी| ये सारी जानकारी लेने के ले आपको ये आर्टीकल अंत तक पढना होगा|

Skill India Mission

Skill India Mission in Hindi

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय ने स्किल इंडिया मिशन को शुरू किया है| इस मिशन के माध्यम से रोजगार की तलाश करने वाले बेरोजगारों को विभिन्न पाठ्यक्रमों के तहत ट्रेनिंग दी जाएगी| आपको बता दें कि लाभार्थियों को चुने हुए कोर्स की मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी, जिससे उनका कौशल विकसित होगा। कोर्स पूरा होने पर इन युवाओं को मान्यता प्राप्त करने वाला सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जिससे उन्हे नौकरी मिलने में मदद मिल सकेगी| Skill India Mission से पात्र युवाओं के भविष्य को उज़्जवल बनया जाएगा| जो लाभार्थी स्किल इंडिया मिशन का लाभ लेना चाहते हैं तो उन्हे www.pmkvyofficial.org आधिकारिक वेवसाइट पे जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा|

स्किल इंडिया मिशन के वारे मे

मिशन का नामSkill India Mission 2024
किसके दवारा शुरू की गई  कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय दवारा
किसके लिएबेरोजगार युवाओं के लिए 
मदद पहुंचाई जाएगी

कुल ट्रेनिंग पाटनर्स

युवाओ को विभिन्न पाठ्यक्रमों में फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके 

32000

ट्रेनिंग क्षेत्रो की संख्या

आवेदन मोड  

40

ऑनलाइन/ ऑफलाइन 

आधिकारिक वेबसाइट www.pmkvyofficial.org

 

Skill India Mission का उद्देश्य 

देश के बेरोजगार युवाओं को विभिन्न पाठ्यक्रमों में फ्री स्किल ट्रेनिंग प्रदान करके उन्हे रोजगार से जोड़ना है ताकि उन्हे नौकरी के लिए भटकना न पडे|

स्किल इंडिया मिशन 2024 – Course List

Skill India Mission के तहत लाभार्थियों को जिन कॉर्सेस के लिए फ्री मे ट्रेनिंग दी जाएगी| वह Course List इस प्रकार से है – 

  • इलेक्ट्रॉनिक्स,
  • फर्नीचर,
  • हार्डवेयर,
  • खाद्य प्रसंस्करण,
  • निर्माण,
  • फिटिंग,
  • हस्तशिल्प,
  • रत्न और आभूषण,चमड़ा प्रौद्योगिकी
  • अल्पावधि प्रशिक्षण पाठ्यक्रम,
  • शुद्ध विद्या की पहचान,
  • विशेष परियोजना पाठ्यक्रम,
  • कौशल एवं रोजगार मेला,
  • प्लेसमेंट सहायता,
  • निरंतर निगरानी
  • मानक तुकबंदी ब्रांडिंग और संचार पाठ्यक्रम और
  • अन्य तकनीकी पाठ्यक्रम आदि।

Skill India Mission के लाभ | Benefits

  • स्किल इंडिया मिशन का लाभ देश के बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जाएगा|
  • Skill India Mission 2024 के जरिए देश के सभी बेरोजगार युवाओँ को इच्छुक कोर्स की बिलकुल फ्री ट्रैनिगं दी जायेगी ताकि उन्हे रोजगार आसानी से मिल सके|
  • कोर्स पूरा होने के बाद इन युवाओं को फ्री ट्रैनिंग सर्टिकिकेट भी दिया जायेगा जो कि, भारत सरकार द्धारा मान्यता प्राप्त होगा|
  • इस मिशन के तहत पात्र लाभार्थीयों को कोर्स लिस्ट भी मिलेगी| जहाँ पर आवेदक अपनी इच्छा से किसी भी पाठ्यक्रम का चुनाव कर सकते हैं|
  • Skill India Mission 2024 को पूरे देश मे चलाया जाएगा|
  • इस मिशन के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफ़लाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे|
  • Skill India Mission का लाभ पाकर पात्र युवाओं ने जो कोर्स किया होगा उन्हे उस ट्रेड के आधार पर ही नौकरी मिलेगी|
  • स्किल इंडिया मिशन का लक्षय है कि ज्यादा से ज्यादा वेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ना|
  • इस मिशन के जरिए देश मे बेरोजगारी की समस्या धीरे-धीरे खत्म होगी|

स्किल इंडिया मिशन के लिए पात्रता | Eligibility

  • आवेदक को देश का स्थायी निवासी होना चाहिए|
  • वे छात्र-छात्राएं योजना का लाभ ले सकेंगे जो बेरोजगार हैं|
  • लाभार्थी की शैक्षिक योग्यता कम से कम 10 वीं पास होनी चाहिए|
  • आवेदक को हिन्दी और अंग्रेजी का अच्छा ज्ञान होना चाहिए|
  • इसके साथ ही आवेदक को कंप्यूटर के वारे मे भी जानकारी होनी चाहिए|

Skill India Mission 2024 के लिए Important Documents

  • आधार कार्ड 
  • स्थायी प्रमाण पत्र 
  • आय प्रमाण पत्र 
  • शैक्षिक योग्यता दस्तावेज
  • बैंक खाता विवरण 
  • पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  • मोबाइल नमवर 

ये भी पढे – Drone Didi Yojana

Online Registration for the Skill India Mission 2024

  • सवसे पहले आवेदक को आधिकारिक वेवसाइट पे जाना होगा| 
  • अब आपको Side Bar मे Quick Links दिखाई देगा जिसके तहत आपको Skill India का विकल्प मिलेगा| आपको इस विकल्प पे क्लिक करना होगा|
  • उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुल जाएगा|
  • इस पेज मे आपको Register as a Candidate के विकल्प पे क्लिक करना होगा|
  • अब आपको I Want to Skill Myself के विकल्प पे  क्लिक करना होगा|
  • इस बटन पे क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा| 
  • उसके बाद आपको I Want to Skill My Self – Candidate Registration Form दिखाई देगा।
  • आपको ये फॉर्म ध्यान से भरना होगा|
  • फिर आपको जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करना होगा|
  • इस प्रक्रिया के बाद आपको अंत मे सब्मिट के बटन पे किलक कर देना है और आपको रसीद प्राप्त कर लेनी है।
  • इस तरह आपके दवारा Skill India Mission 2024 के तहत ऑनलाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

स्किल इंडिया मिशन के लिए ऑफ़लाइन आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी स्किल इंडिया ट्रैनिगं सेन्टर पर जाना होगा|
  • फिर आपको वहाँ से Skill India Registration Form को प्राप्त करना होगा,
  • उसके बाद आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना होगा|
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रैशन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करना होगा|
  • फिर आपको अंत मे ये फार्म वहाँ पे जमा करवा देना है, जहाँ से आपने इसए प्राप्त किया था|
  • इस प्रक्रिया का पालन करके आपके दवारा Skill India Mission के तहत ऑफ़लाइन मोड के जरिए सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

आशा है हमने आपको Skill India Mission 2024 के सवंध मे सारी जानकारी पूरी तरह से दे दी है| अगर आपको ये आर्टीकल अच्छा लगता है तो आप कॉमेट और लाइक जरूर र सकते हैं|