Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana : राजस्थान सरकार नए वर्ष के अवसर पर राज्य के नागरिकों के लिए Ujjwala Gas Cylinder Yojana शुरू कर रही है | इस योजना के जरिए पात्र नागरिकों को मात्र 450 रूपए मे गैससिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे| ताकि नागरिक बिना किसी आर्थिक परेशानी के गैस सिलेंडर प्राप्त कर सकें | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाएगा| ये सारी जानकारी लेने के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा |

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana 2024

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana 2024

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी ने प्रदेश के नागरिको के लिए उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत की है | ये योजना 01 जनवरी से पूरे राज्य मे शुरू होगी | Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana के माध्यम से राज्य के BPL परिवार व उज्ज्वला योजना के लाभार्थीयों को मात्र 450 रूपए मे गैस सिलेंडर मिलेगें और सब्सिडी की राशि सीधे उनके बैंक खाते मे भेजी जाएगी| आपको वता दें कि इस योजना के लिए सब्सिडी की राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा| Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana से जिन लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा, उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जाएगा, ताकि जो पात्र लाभार्थी हैं उन्हे इस योजना के तहत कवर किया जा सके | 

About of Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana

योजना का नामराजस्थान उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना
किसके दवारा शुरू की गईमुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा जी दवारा
लाभार्थीBPL परिवार व उज्ज्वला योजना के लाभार्थी
प्रदान की जाने वाली सहायता 450 रूपए मे गैस सिलेंडर प्रदान करना 
आवेदन प्रक्रिया

आधिकारिक वेवसाइट 

ऑनलाइन

https://www.pmuy.gov.in/

 

उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी

राजस्थान सरकार राज्य के नागरिको मात्र 450 रूपए मे गैस सिलेंडर उपलवध करवा रही है | जिसके लिए राज्य सरकार 150 रुपए की सब्सिडी देगी | इस सुविधा से राजस्थान में लगभग 70 लाख परिवारों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिलेगा। इससे पहले LPG सिलेंडर की कीमत 500 रुपए थी। जिसे अब घटा कर 450 रुपए किया गया है |

राजस्थान उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना का उद्देश्य 

राज्य के पात्र लाभार्थियों को सरकार दवारा कम कीमत मे गैस सिलेंडर उपलवध करवाना है ताकि उन्हे आसानी से गैस सुविधा का लाभ मिल सके |

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana के लिए पात्रता 

  • आवेदक को राजस्थान राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • BPL परिवार व उज्ज्वला योजना के लाभार्थी

उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना के लिए दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड
  2. स्थायी प्रमाण पत्र
  3. BPL राशन कार्ड
  4. जन आधार कार्ड
  5. बैंक खाता 
  6. पासपोर्ट साइज फोटो
  7. मोबाइल नंबर

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana के लाभ 

  • राजस्थान मे नए वर्ष के मौके पर पात्र नागरिको के लिए उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना की शुरुआत की गई है |
  • इस योजना के जरिए BPL परिवार व उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मात्र 450 रूपए मे गैस सिलेंडर उपलवध करवाए जाएंगे |
  • सब्सिडी की राशि आवेदक के बैंक खाते मे स्थानातरित की जाएगी |
  • इतनी कम कीमत मे गैस सिलेंडर मिलने से लाभार्थीयों को महँगाई की मार का सामना नही करना पडेगा|
  • उज्ज्वला गैस सिलेंडर योजना पूरे राज्य मे चलाई जाएगी |
  • ये योजना पात्र लाभार्थीयों को योजना का लाभ लेने मे सक्षम बनाएगी |
  • Ujjwala Gas Cylinder Yojana के लिए आवेदन ऑनलाइन मोड के जरिए किए जाएंगे |

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana Online Registration

Rajasthan Ujjwala Gas Cylinder Yojana

  • अब आपको Apply for New Ujjwala Connection के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म PDF में खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को डाउनलोड करना है और इसका प्रिंटआउट लेना है |
  • फिर आपको इस फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करनी है |
  • उसके बाद आपको आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज अटैच करने हैं |
  • फिर आपको ये फॉर्म गैस एजेंसी कार्यालय मे जाकर जमा करवाना है |
  • फार्म जमा करवाने के बाद आपके आवेदन का सत्यापित किया जाएगा| उसके बाद ही आपको नया गैस कनेक्शन मिल जाएगा।
  • इस तरह से आपके दवारा योजना के तहत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|

Ujjwala Gas Cylinder Yojana Quick Links

LPG Gas Cylinder Apply OnlineClick Here
HP Gas E-KYC LinkClick Here
Bharat Gas E-KYC LinkClick Here
Indian Gas E-KYC LinkClick Here

SSO ID Rajasthan

आशा करता हूं आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी। आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें।