Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana 2024 : रजिस्ट्रेशन, आवेदन फॉर्म

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana : मध्य प्रदेश के किसानों की आमदनी मे सुधार लाने के लिए राज्य सरकार दवारा रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की गई है | इस योजना के जरिए किसानों को मोटे आनाज की खेती करने पर सरकार दवारा उनसे फसल का अधिक दाम लिया जाएगा, ताकि किसानों की आर्थिक स्थिति मे सुधार लाया जा सके | कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ और इसके लिए रजिस्ट्रेशन कैसे की जाएगी | ये सारी जानकारी लें के लिए आपको ये आर्टिकल अंत तक पढ़ना होगा |

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana 2024

MP Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana 2024

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव जी ने प्रदेश के किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना की शुरुआत की है | इस योजना के माध्यम से राज्य के जो किसान मोटे अनाज की खेती करेंगे तो उन्हें 10 रूपए प्रति किलो के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी | लाभार्थियों को मिलने वाली ये प्रोत्साहन राशि सीधे उनके बैंक खाते मे जमा की जाएगी | Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana राज्य के 10 आदिवासी जिलों मे शुरू की जाएगी, ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ समय पर मिल सके |

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana का अवलोकन

योजना का नामरानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना
किसके दवारा शुरू की गईमध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव दवारा
लाभार्थीराज्य के किसान 
प्रदान की जाने वाली सहायता

मोटे अनाज की खेती करने पर प्रोत्साहन देना 

आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन 
आधिकारिक वेबसाइटजल्द शुरू की जाएगी 

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का उद्देश्य 

राज्य के कसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए उन्हे मोटे अनाज की खेती करने पर प्रोत्साहन देना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान योजना का लाभ ले सके |

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana

मोटे अनाज की खेती करने वाली फसलें 

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के तहत जो किसान मोटे अनाज की खेती करेंगे , वे फसले हैं – 

  • बाजरा
  • रागी
  • ज्वार
  • कोदो
  • कुटकी
  • सांवा

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana के तहत शामिल आदिवासी जिले

राज्य के जिन आदिवासी जिलों मे ये योजना शुरू की जाएगी वे जिले हैं – 

  1. मंडला,
  2. डिंडोरी,
  3. बालाघाट,
  4. छिंदवाड़ा,
  5. अनूपपुर,
  6. सीधी,
  7. सिंगरौली,
  8. उमरिया,
  9. शहडोल,
  10. सिवनी और बैतूल 

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदक को मध्य प्रदेश राज्य का निवासी होना चाहिए |
  • राज्य के कसान योजना का लाभ लेने के लिए पात्र होंगे |
  • जो किसान मोटे अनाज की खेती करेंगे उन्हे ही इस योजना का लाभ मिलेगा|
  • किसान का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए |

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana के लिए दस्तावेज 

  1. आधार कार्ड 
  2. स्थायी प्रमाण पत्र 
  3. जमीन से सबंधित दस्तावेज 
  4. बैंक खाता विवरण 
  5. पासपोर्ट साइज फ़ोटो 
  6. मोबाइल नंबर 

रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना के लाभ 

  • रानी दुर्गावती श्री अन्न प्रोत्साहन योजना का लाभ मध्य प्रदेश के किसानों को मिलेगा |
  • इस योजना के जरिए जो किसान मोटे अनाज (बाजरा, ज्वार, कोदो, कुटकी) की खेती करेंगे उन्हे सरकार दवारा 10 रूपए प्रति किलो के हिसाव से प्रोत्साहन राशि दी जाएगी |
  • प्रोत्साहन राशि का वितरण आवेदक के बैंक अकाउंट मे किया जाएगा|
  • ये योजना 10 आदिवासी जिलों मे चलाई गई है |
  • इस योजना से किसानों को मोटे अनाज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा|
  • Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana से किसानों की आमदनी मे सुधार आएगा|
  • इस योजना के लिए आवेदन ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड के जरिए किए जा सकेंगे |

Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana Registration

जो लाभार्थी योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, उन्हे थोड़ा इंतजार करना होगा| क्योंकि अभी सरकार दवारा योजना की शुरुआत की गई है| जैसे ही योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, तो हम आपको जल्द सूचित कर देंगे|

Website

MP Rani Durgavati Shri Ann Protsahan Yojana Helpline Number

आधिकारिक वेबसाइट के शुरू होने के बाद ही लाभार्थीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी शुरू किए जाएंगे|

MP Single Click Pension Yojana

आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल के द्वारा सारी जानकारी मिल गई होगी| आर्टिकल अच्छा लगे तो कमेंट और लाइक जरूर करें|