प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 | PMFBY | पूरी जानकारी | ऑनलाइन आवेदन

फसल बीमा योजना | उद्देश्य | लाभ | जरुरी दस्तावेज | राशी का विवरण | फसलों और प्रीमियम का विवरण | महत्वपूर्ण तिथियां | दिशा-निर्देश | ऑनलाइन आवेदन|  हेल्पलाइन नंबर

Table of Contents

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 | Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

logo

भारत में हर साल प्राकृतिक आपदा (बाढ़, आंधी, ओले और तेज बारिश) के चलते किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है, जिससे उनकी फसलें खराब हो जाती हैं, उन्हें ऐसे संकट से राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PMFBY) को शुरू किया है। इस योजना के तहत किसानो की फसल अगर खराब होती है तो उन किसानों को सरकार की तरफ से धन सहायता दी जायेगी और फसल बीमा भी करवाया जाएगा। इस योजना के लिये 8,800 करोड़ रुपये का खर्च हुआ है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत, किसानों को बीमा कम्पनियों द्वारा निश्चित, खरीफ की फसल के लिये 2% प्रीमियम और रबी की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान किया जाएगा।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का उद्देश्य | The objective of the  Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानो को सशक्त करके, भारत को विकसित देशो की ओर अग्रसरित करना है। जिससे इस योजना से देश के किसानो मे आत्मबल को बढ़ावा मिलेगा और उन्हे अच्छी खेती करने के लिये प्रोत्साहित किया जाएगा |

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभ | Advantages of Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक (किसान) ऑफलाइन/ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत अगर फसल कटने के 14 दिन तक फसल खेत मे है, यदि कोई आपदा आ जाती है तो ऐसी स्थिति में किसान को सरकार दवारा धनराशि प्रदान की जायेगी।
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की भुगतान की जाने वाली किस्तों को किसानों की सुविधा के लिये बहुत कम रखा गया है ताकि सभी स्तर के किसान आसानी से फसल बीमा का लाभ ले सकें।
  • इसके अन्तर्गत सभी प्रकार की फसलों (रबी, खरीफ, वाणिज्यिक और बागवानी की फसलें) को शामिल किया गया है। खरीफ (धान या चावल, मक्का, ज्वार, बाजरा, गन्ना आदि) की फसलों के लिये 2% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा। रबी (गेंहूँ, जौ, चना, मसूर, सरसों आदि) की फसल के लिये 1.5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा। वार्षिक वाणिज्यिक और बागवानी फसलों बीमा के लिये 5% प्रीमियम का भुगतान किया जायेगा।
  • सरकारी सब्सिडी पर कोई सीमा नहीं है। यदि बचा हुआ प्रीमियम 90% होता है तो ये सरकार द्वारा दिया किया जाएगा।
  • शेष प्रीमियम बीमा कम्पनियों को सरकार द्वारा देना होगा । जिसे राज्य तथा केन्द्रीय सरकार में बराबर-बराबर बाँटा जायेगा।
  • प्रधानमंत्री फसल योजना के अन्तर्गत तकनीकी का अनिवार्य प्रयोग किया जायेगा, जिससे किसान सिर्फ मोबाईल के माध्यम से अपनी फसल के नुकसान के बारें में आंकलन कर सकते हैं।
  • इस योजना के तहत आने वाले 3 सालों के अन्तर्गत सरकार द्वारा 8,800 करोड़ खर्च करने के साथ ही 50% किसानों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है।
  • प्रीमियम की दरों में एकरुपता लाने के लिये, भारत में सभी जिलों को समूहों में दीर्घकालीन आधार पर बांटा गया है।
  • ये नयी फसल बीमा योजना ‘एक राष्ट्र एक योजना’ विषय पर आधारित है। ये पुरानी योजनाओं की सभी अच्छाईयों को धारण करते हुये उन योजनाओं की कमियों और बुराईयों को दूर करती है।

AA

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जरुरी दस्तावेज | Documents required for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आईडी कार्ड (पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • स्थायी प्रमाण पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, आधार कार्ड)
  • बैंक खाता
  • खसरा नंबर / खाता नंबर
  • खेत में फसल की बुवाई हुई है, इसका सबूत
  • सबूत के तौर पर पटवारी, सरपंच, प्रधान जैसे लोगों से लिखा हुआ पत्र का होना भी अनिवार्य है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 के तहत देय राशी/ प्राप्त राशी का विवरण | Details of the amount / amount payable under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2019

  • किसान द्वारा देय प्रीमियम धनराशि – 600/- रुपये
  • नुकसान की दशा मे किसान को मिलने वाली धन राशि – 3000/- रुपये

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 के तहत फसलों और प्रीमियम का विवरण | Details of crops and premiums under Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2019

फसल

किसान द्वारा दी जाने वाली बीमा राशि का प्रतिशत

खरीफ

2.0%

रबी

1.5%

वार्षिक वाणिज्यिक एवं बागवानी फसलें

5%

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2019 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां | Important Dates for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 2019

गतिविधि कैलेंडर

खरीफ

रबी

अनिवार्य आधार पर लोनी किसानों के लिए स्वीकृत ऋण

अप्रैल से जुलाई

अक्टूबर से दिसम्बर

किसानों के प्रस्तावों की प्राप्ति के लिए कट ऑफ़ तारीख

31 जुलाई

31 दिसम्बर

उपज डेटा प्राप्त करने के लिये कट आफ तारीख

अतिंम फसल के एक महीने के भीतर

अतिंम फसल के एक महीने के भीतर

दिशा-निर्देश | Guidelines

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन | Online apply for Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana


b

  • अब आपको आवेदन करने के लिए “Register” बटन पे किल्क करना है।

1

  • यहां किल्क करते ही आपको Official / Personal Information भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपका इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया गया है।
  • अब आप दुवारा से अधिकारिक वेवसाइट पे जाएं। यहां आपको sign In बटन पे किल्क करना है।

2

  • यहां किल्क करते ही आपको Mobile No./ Password/ capcha code भरने के बाद login बटन पे किल्क करना है।

4

  • लोगिन होने के बाद आप इस योजना का लाभ उठा सकते हो।  

हेल्पलाइन नंबर | Helpline Number   

अगर आपको फार्म भरते हुए किसी तरह की दिक्क्त आ रही है तो आप दिए गए फोन नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं — 011- 23388911 । आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।