Watch Live cricket Match | लाइव क्रिकेट मैच देखें

Watch Live cricket Match | लाइव क्रिकेट मैच देखें| इस आर्टीकल में आज ह्म आपको खेले जाने वाले क्रिकेट लाइव मैच/ लाइव स्कोर के वारे में वताने जा रहे हैं, कि कौन सा मैच कहां खेला जा रहा है। ये सारी जानकारी आप इस आर्टीकल के दवारा जान सकते हो।

लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें | How to see live cricket matches

आज इस भागदौड भरी दुनिया में किसी के पास घर पर टीवी देखने का टाइम नहीं है। आपको कोई सिरियल देखना है/ फिल्म देखनी है/ या क्रिकेट मैच देखना है। ये सव आप मोबाइल फोन के माध्यम से भी देख सकते हो। JIO TV/ Hotstar ऐसे विकल्प हैं, जहां पे आपको टीवी की तरह ही सारे चैनल की लिस्ट दी गई है। आपको वस अपना चैनल स्लेक्ट करना है, और जो आप देखना चाहते हो, वो मोबाइल फोन के दवारा देख सकते हो।

ये भी पढ़ें – Nari Samman Scheme

1

लाइव क्रिकेट मैच देखें | Watch Live cricket Match

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि IPL 2019 के मैच शुरु हो चुके हैं। भारत में रहने वाले 85% लोग क्रिकेट के वहुत शौकीन हैं। IPL के बाद Word Cup शुरु होने वाला है। कौन सी टीम IPL/ Word cup जितेगी। ये देखना वहुत दिलचसव होगा। सभी टीमों ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।

लाइव क्रिकेट मैच | Watch Live Cricket Match

अगर आप लाइव मैच देखना चाहते हैं तो आपको दिए गए लिंक पर किल्क करना है। किल्क करते ही आप लाइव मैच का आन्न्द उठा सकते हो।

1

लाइव क्रिकेट स्कोर | Live Cricket Score

  • लाइव क्रिकेट स्कोर जानने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करें। किल्क करते ही आपको क्रिकेट स्कोर की अपडेट जानकारी मिलती रहेगी। यही नहीं आपको आने वाले मैच की भी जानकारी मिलती रहेगी। कि कौन सा मैच कहां खेला जा रहा है।
  • Live Cricket Score देखने के लिए —यहां किल्क करें 

2

आशा करता हूं आपको इस आर्टीकल के दवारा सारी जानकारी मिल गई होगी। अगर आर्टीकल अच्छा लगे तो कोमेंट और लाइक जरुर करें।