Digitize India Platform : जो आवेदक घर बैठे ऑनलाइन जॉब करना चाहते हैं, उनके लिए Digitize India Platform को शुरू किया गया है| जिसकी मदद से देश के युवा व बेरोजगार आवेदक घर बैठे इस प्लेटफार्म के जरिये ऑनलाइन पैसा कमाँ सकते हैं| ये सवसे अच्छा और सरल तरीका है| तो आइए जानते हैं – Digitize India Platform के जरिये कैसे करे ऑनलाइन कमाई|
Digitize India Platform 2024
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म भारत सरकार द्वारा शुरू की गई Digitize India Platform के तहत एक नई पहल है। जिसके तहत सरकार, स्वायत्त संगठन या विभाग इस कार्यक्रम में शामिल होने से अपने दस्तावेजों को डिजीटल करते हैं। जिससे एक डिजिटल योगदानकर्ता के रूप में आवेदक की भागीदारी और योगदान से देश को एक ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में बदलने में मदद मिलती है । जिसका लक्ष्य भारतवर्ष को डिजिटल बनाने हेतु भारतवर्ष के सभी नागरिको को अपना अपना योगदान देने के लिए आमंत्रित करता है ताकि भारत को डिजिटाइज इंडिया बनाने मे मदद मिल सके |
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म का अवलोकन
योजना | डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म |
किसके दवारा शुरू की गई | भारत सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के नागरिक |
प्रदान की जाने वाली सहायता | ऑनलाइन पैसे कमाने मे सहायता उपलवध करवाना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.digitizeindiagov.in/ |
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म का उद्देश्य
Digitize India Platform का मुख्य उद्देश्य वेबसाइट पर प्ंजीकरण करके लाभार्थी दवारा ऑनलाइन पैसा कमाना है| जिसके लिए उन्हे नौकरी के लिए भटकना नहीं पडेगा और उन्हे घर बेठे ही रोजगार मिल जाएगा|
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के मुख्य तथ्य
Digitize India Platform के माध्यम से लाभार्थी घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। इसके लिए मोदी सरकार द्वारा “डिजिटल इंडिया” प्रोग्राम तहत Digitize India Platform वेबसाइट को शरू किया गया है| जिसके माध्यम से आवेदक घर बैठे ऑनलाइन “data entry jobs” करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आवेदक को कुछ चित्र दिए जाते हैं जिन्हें आपको सही प्रकार से लिखना होता है, और उसके लिए आपको पॉइंट्स दिए जाते हैं। उसके आधार पर ही आप अपनी इनकम को वढा सकते हैं। इस प्लेटफार्म के जरिये लाभार्थी को आगे वढ्ने मे प्रेरणा मिलेगी और वेरोजगार युवाओ को घर बैठे ऑनलाइन पैसा कमाने का साधन मिल जाएगा| जो उनके जीवन स्तर को वेहतर वनाएगा|
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के पमुख बिन्दु
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म कार्यक्रम डिजिटल भारत के सपने को साकार करता है| डिजिटाइज इंडिया प्लेटफार्म सरकारी एजेंसियों के लिए एक अवसर प्रदान करता है, जो खुद को डिजिटल उद्यमों में बदलने और डिजिटल योगदानकर्ता को सरल डेटा प्रविष्टि के लिए पुरस्कार व नौकरियां देने के लिए मौका देता है। जिससे लाभार्थी घर वेठे अपनी इनकम को वढा सकते हैं|
Digitize India Platform के लिए पात्रता
- देश के स्थायी निवासी
- सभी वर्ग के लोग
- वेरोजगार / नौकरी की तलाश करने वाले लाभार्थी
- आवेदक को कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए|
- आवेदक के पास स्मार्ट डिवाइस जैसे कंप्यूटर टेबलेट स्मार्टफोन आदि होने चाहिए।
- आवेदक जिस खाता संख्या में पैसे प्राप्त करना चाहता है, उसके लिए उसका बैंक खाता आधार से जुड़ा होना चाहिए।
- इसके अलावा, आपको इस काम को करने के लिए शैक्षणिक प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं होगी।
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्थायी प्रमाण पत्र
- मोबाइल नम्वर
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
डिजिटली इंडिया प्लेटफार्म के मुख्य भाग
Digitize India Platform के मुख्य भाग इस प्रकार से हैं जिन्हे 03 भागों मे बांटा गया है –
पहला भाग –
- दस्तावेज़ श्रेणियों की पहचान
- डिजिटाइजेशन के लिए छवियों का चयन
- मेटा-डाटा की पहचान
- दस्तावेज चित्र को अपलोड करना
द्वितीय भाग: दस्तावेज़ प्रसंस्करण
- छवियों का सत्यापन
- छवि संवर्धन प्रक्रिया
- दस्तावेज़ टेम्पलेट निर्माण प्रक्रिया
- कैप्चा में पार्सिंग छवियां
- कैप्चर के लिए कैप्चा वितरित करना
तीसरा भाग: डेटा कैप्चर और रिलीज़
- एजेंटों द्वारा डाटा कैप्चर
- डाटा वैधीकरण
- मेटा-डाटा रिलीज
- LOB आवेदन के लिए डेटा फाइलों का उपयोग
- रिकॉर्ड्स प्रबंधन के लिए दस्तावेज छवियों और डाटा फाइल को स्टोर करना
डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म कैसे काम करता है
- Digitize India Platform (DIP) विभिन्न सरकारी संस्थाओं से चित्र में डाटा को इकट्ठा करते हैं।
- यही चित्र डिजिटल कंट्रीब्यूटर को काम करने के लिए दिए जाते हैं|
- जिसमे डिजिटल कंट्रीब्यूटर दवारा चित्र में दिए गए शब्दों को टाइप किया जाता है|
- उसके बाद कंप्यूटर प्रोग्राम शब्दों को चेक करता है और सही इंट्रीज को रिवॉर्ड पॉइंट दिए जाते हैं|
- डिप का प्रोग्राम इन्हें इकट्ठा करके बापस सम्बंधित विभाग को भेज देता है| इस तरह डिजिटल इंडिया प्लेटफार्म काम करता है|
डिजिटाइज़ इंडिया से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं –
Digitize India Platform (DIP) के अंतर्गत job के लिए आपको इमेज में मौजूद शब्दों को टाइप करना होता है जिसके लिए आपको points दिए जाते हैं| जहाँ एक point के आपको 2 paise मिलते है | शब्दों को सही टाइप करने पर लाभार्थी को 1 point मिलता है | अगर आपकी टाइप स्पीड अच्छी है तो आप 2-3 घंटे में 150-200 रूपये तक आसानी से कमा सकते हो |
Digitize India Platform में काम करने पर आपके अकाउंट में पैसे कैसे आएंगे
आप आसानी से अपना पैसा वापस ले सकते हैं, इसके लिए आपको अपना इनाम अंक रिडीम करने की आवश्यकता होती है। उसके बाद आप अपने पैसे को सीधे अपने बैंक खाते में स्थानांतरित कर सकते हैं या आप इस धन को सामाजिक कल्याण के लिए दान भी दे सकते हैं।
डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म के लाभ
- डिजिटाइज़ इंडिया प्लेटफार्म को भारतीय नागरिकों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए शुरू किया गया है|
- जिसके माध्यम से आवेदक को ऑनलाइन gov.in से पैसे कमाने का मोका मिलता है।
- इस प्लेटफार्म पर काम करके आवेदक को एक डिजिटल कार्यकर्ता के रूप में मान्यता मिलती है।
- यदि आप काम की तलाश कर रहे हैं, तो इसके माध्यम से आप रोजगार प्राप्त कर सकते है।
- यदि आप बेरोजगार हैं तो आपको अंश-समय के रूप में नौकरी मिलेगी।
- यदि आप इस पहल में काम करते हैं, तो आप सरकार द्वारा डाटा एंट्री ऑपरेटर का प्रमाण पत्र भी प्राप्त करते हैं, जो कि आपके भविष्य मे काम आएगा।
- यह एक ऑनलाइन कार्य है जहां कोई भी व्यक्ति सरल कार्य करके अधिक से अधिक धन कमा सकता है।
Digitize India Platform की मुख्य विशेषताएँ
- वेरोजगारी दर मे कमी लाना
- घर बैठे ऑनलाइन कमाई करना
- इनकम मे वढ़ोतरी लाना
- इस प्लेटफार्म पर काम करने वाले पात्र लाभार्थीयों को आत्म-निर्भर व सशक्त वनाना
Digitize India Platform Online Registration
- सवसे पहले आपको Digitize India Platform की वेव्साइट पे जाना है।
- उसके बाद आपको इस प्लेटफार्म के सवन्ध मे सारी जानकारी लेने के लिए “How it works” बटन पे किल्क करना है।
- अब आपको “Register Now” बटन पे किल्क करना है।
- अब आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा| जिसमे आपको “Account Registration form” में दी गई जानकारी भरनी है।
- सारी जानकारी भरने के बाद आप “Register Now” बटन पे किल्क कर देना है|
- Register Now बटन पे किल्क करने के बाद आपको User name/ Password enter करके “Let me in” बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आप अगले पेज में आ जाएगें।
- अब आपको “My Account” बटन पे किल्क करना है। उसके बाद आपको “Profile” बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपको दी गई सारी जानकारी सही-सही भरनी है। यहां आपके दवारा दी गई जानकारी आपके आधार कार्ड के साथ मेच होनी चाहिए। आपको दिए गए फार्म में State/ District/ Address/ Pin code/ Mobile Number ये सारी डिटेल भरने के बाद आपको फिर से My Account बटन पे किल्क करना होगा।
- उसके बाद आपको “Bank Profile” बटन पे किल्क करना है।
- यहां किल्क करते ही आपको बैंक डिटेल देनी है, यहां आप जो भी पैसा कमाएगें वो आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
- ये सारी जानकारी भरने के बाद आपके दवारा Digitize India Platform के अंतर्गत सफलतापूर्वक आवेदन कर दिया जाएगा|
Digitize India Platform पर काम करने की प्रक्रिया
- लाभार्थी को Digitize India Platform पर काम करने के लिए “Workspace” बटन पे किल्क करना है।
- उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलके आएगा।
- जिसमे आपको अपनी भाषा का चुनाव करना है, उसके बाद आपको “Load Workspace” बटन पे किल्क करना है। यहां किल्क करते ही आपको जो काम करना है, वो आपके सामने आ जाएगा|
- अब आपको शव्द दिए जाएंगे, ये शव्द आपको टेस्ट बॉक्स में टाइप करने है, उसके बाद आपको “Submit” बटन पे किल्क कर देना है।
- यहां आपको एक शव्द सही लिखने के 20 पैसे मिलगें। ये पैसे आपके दवारा दिए गए बैंक अकांउट में डाल दिए जाएगें।
- आपके खाते में 2500 रिमोट प्वाइंट जमा होने चाहिए। उसके बाद ही आप इन्हे बैंक अकाउंट में पैसे के तौर पर क्रेडिट कर सकते हो। अगर आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी है तो आप यहां से अच्छी कमाई कर सकते हो। इस तरह आप इस प्लेटफार्म पे काम करके घर बैठे रोजगार प्राप्त कर सकते हो|
Digitize India Platform (DIP) मोबाइल एप्लिकेशन
- आवेदक मोबाइल फोन के माध्यम से भी Digitize India Platform के लिए काम किया जा सकता है। उसके लिए आपको ये ऐप यहां से डॉउनलोड करनी है
- डॉउनलोड होने के बाद आपको इस ऐप को इंस्टॉल करना है।
- इंस्टॉल होने के बाद आपको इसमें दी गई सारी जानकारी भरनी है।
- उसके बाद ही आप इस ऐप के दवारा काम कर सकते हो।
digitizeindiagov.in Helpline Number
- 180030003468
Digitize India Platform Important Link
- Official Website
- Register Now
- Sign in
- How it works
- Instruction
- Learn about the Digitize India Platform
ऑनलाइन पैसा कमाने वाली वेबसाइट
उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टीकल अच्छा लगा होगा। आर्टीकल को लाइक और शेयर करना न भूलें।